मार्च 2021 का असेसमेंट पोर्टल पर अपलोड हुआ.........

Cg school.in पोर्टल में इतना तो मेरे बच्चे कर सकते हैं योजना के अंतर्गत विषय हिंदी और गणित का मार्च 2021 का असेसमेंट अपलोड कर दिया गया है ,अब शिक्षक अपने क्लास के बच्चों का असेसमेंट कर सकते हैं | हाल ही में फरवरी 2021 का असेसमेंट पोर्टल से हटाकर मार्च 2021 का असेसमेंट जोड़ा गया है |


जैसाकि आप सभी को विदित है दिसम्बर 2020 से असेसमेंट के तरीके में बदलाव कर वर्चुअल स्कूल ग्रुप बनाया गया था , दिसंम्बर और जनवरी में असेसमेंट का तरीका एक जैसे था ,इसके बाद फरवरी और मार्च का असेसमेंट एक जैसे है अर्थात हर दो माह के बाद आउटकम में बदलाव किया जा रहा है |

पूर्व में जारी आदेश के अनुसार ऑनलाइन असेसमेंट मार्च 2021 तक ही किया जाना था , इस आधार पर यह असेसमेंट का अंतिम माह है | जिस प्रकार असेसमेंट के आउटकम में बदलाव किया जा रहा है ,उसके आधार पर अंदाजा लगाया जा रहा है कि ऑनलाइन असेसमेंट में एक या दो माह की वृद्धि की जा सकती है |

फरवरी और मार्च का आउटकम एक सामान -

यदि आप फरवरी माह का असेसमेंट किये हैं तो आपको मार्च का असेसमेंट करने में कोई परेशानी नही होगी ,क्योंकि माह फरवरी और मार्च का आउटकम एक जैसे है , साथ ही असेसमेंट का तरीका भी समान है | इससे पहले माह दिसम्बर और जनवरी का असेसमेंट एक समान था |

कब तक कर सकते हैं असेसमेंट -

cg school.in पोर्टल टीम द्वारा निर्धारित समय के अनुसार किसी भी माह का असेसमेंट उस माह के अंतिम तक पूर्ण किया जा सकता है ,परन्तु अभी तक जैसा कि होते आया है  अगले माह के  14 तारीख तक असेसमेंट कर सकते हैं ,क्योंकि 15 तारीख से सम्बन्धित माह का असेसमेंट अपलोड कर दिया जाता है | जैसे ही सम्बन्धित माह का असेसमेंट अपलोड किया जाता है पूर्व माह का असेसमेंट पोर्टल से हाइड कर दिया जाता है |

कैसे करें असेसमेंट -

सबसे पहले cg school.in में जाकर अपना आईडी और पासवर्ड इंटर कर लॉग इन हो जाना है ,इसके बाद मेनू पर क्लिक कर शिक्षक के कार्य पर जाना है ,शिक्षक के कार्य  के अंतर्गत विद्यार्थी का असेसमेंट करें  पर क्लिक करना है ,जिससे आपके स्कूल के कक्षा 1 में दर्ज सभी बच्चों का नाम दिखाई देने लगेगा |

अन्य कक्षा के बच्चों का सूची देखने के लिए आपको कक्षा के इंटरफेस पर क्लिक कर  सम्बन्धित कक्षा का चयन करना है ,जिससे चयन किये गये कक्षा के सभी बच्चों का नाम खुल जायेगा | विद्यार्थी का असेसमेंट करने के लिए आपको विद्यार्थी के नाम जोकि लाल रंग में होगा पर क्लिक करना है |

इस प्रकार चयन किये गये बच्चे का हिंदी और गणित का आउटकम दिखाई देने लगेगा | हिंदी विषय के चारों स्किल सुनना ,बोलना ,पढ़ना ,के प्रत्येक स्किल पर बच्चे के स्तर के अनुसार किसी एक स्तर पर क्लिक करना है | ठीक इसी प्रकार गणित में अंक पहचान ,जोड़ -घटाव ,गुना -भाग की संक्रिया पर बच्चे के स्तर के अनुसार किसी एक पर क्लिक करना है |

अंत में सेव पर क्लिक करना है , जिससे विद्यार्थी का डाटा सेव हो जायेगा अब वापस जाएँ पर क्लिक कर दुसरे बच्चे का असेसमेंट करना है |

कक्षा 1 के अतिरिक्त अन्य कक्षा के चयन में समस्या -

पोर्टल में असेसमेंट से जुड़ी एक समस्या है कक्षा 1 को छोड़कर अन्य कक्षा के बच्चों का असेसमेंट करने पर बार -बार कक्षा का चयन करना पड़ता है | जैसे ही शिक्षक एक बच्चे का असेसमेंट करता है फिर दुसरे बच्चे का असेसमेंट करने के लिए वापस जाएँ पर क्लिक करता है कक्षा चयन में कक्षा 1 के बच्चे दिखाई देने लगते हैं | 

अगले बच्चे का असेसमेंट करने के लिए पुनः कक्षा का चयन करना पड़ता है | इस प्रकार शिक्षक को जितना विद्यार्थी उतनी दफा कक्षा का चयन करना पड़ता है | यह एक तरह का समस्या है  |

यदि आप लैपटॉप या कंप्यूटर सिस्टम के माध्यम से असेसमेंट करते हैं तो इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं |

Post a Comment

0 Comments