यदि आपका बैक से सम्बन्धित कोई काम है तो कोशिश करें वह काम जल्द निपट जाए ,यदि आगामी एक-दो दिनों में बैंक से सम्बन्धित काम पूरा नही हो पाया तो आपको चार से पांच दिन तक इंतजार करना पड़ सकता है ,क्योंकि आगामी चार से पांच दिन तक बैंक बंद रहेंगे |
वर्तमान में जो तय कार्यक्रम है उसके अनुसार सोमवार और मंगलवार को बैंक का राष्ट्रव्यापी हड़ताल रहेगा , इससे पहले शासकीय अवकाश के कारण बैंक बंद रहेंगे | प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार और मंगलवार को सार्वजानिक क्षेत्रों के बैंकों का निजीकरण के विरोध में यूनाइटेड फोरम बैंक ऑफ़ यूनियन ने 15 और 16 मार्च को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का घोषणा की है |
दरअसल केंद्र सरकार के द्वारा सार्वजानिक क्षेत्रों के बैंकों का निजीकरण किया जा रहा है , जिसको लेकर कर्मचारियों में नाराजगी है ,यही कारण है कि यूनाइटेड फोरम बैंक ऑफ़ यूनियन ने 15 और 16 मार्च को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का घोषणा की है |
अगले नौ दिनों में पांच दिन बैंक बंद -
जी हाँ ! अगले नौ दिनों में पांच दिन बैंक बंद रहेंगे | गुरूवार को महाशिवरात्रि के कारण अवकाश है ,वहीँ शुक्रवार को एक दिन के लिए बैंक खुलेंगे | शनिवार दूसरा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे | रविवार अवकाश रहेगा ,इसके बाद सोमवार और मंगलवार को बैंक के कर्मचारी यूनियन द्वारा हड़ताल की घोषणा की गई है |
कौन -कौन से दिन बंद रहेंगे बैंक -
11 मार्च 2021- महाशिवरात्रि ( अवकाश )
12 मार्च 2021- एक दिन के लिए बैंक खुलेगा
13 मार्च 2021- दूसरा शनिवार (अवकाश )
14 मार्च 2021- रविवार (अवकाश )
15 मार्च 2021- हड़ताल ( बैंक बंद )
16 मार्च 2021-हड़ताल ( बैंक बंद )
यूनाइटेड फोरम बैंक ऑफ़ यूनियन ने की है हड़ताल की घोषणा -
भारत सरकार द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का निजीकरण किये जाने के विरोध में यूनाइटेड फोरम बैंक ऑफ़ यूनियन द्वारा राष्ट्रव्यापी हड़ताल का घोषणा किया गया है | फ़िलहाल तो हड़ताल का स्थगित होने की सम्भावना बहुत कम है , परन्तु यदि शासन द्वारा यूनाइटेड फोरम बैंक ऑफ़ यूनियन से बात -चित के माध्यम से हड़ताल स्थगित कराया जाता है ,तो ही हड़ताल स्थगित हो सकता है |
एटीएम बंद नही होंगे -
कर्मचारियों के हड़ताल में जाने से बैंक तो बंद रहेंगे ,परन्तु एटीएम खुले रहेंगे | बैंक बंद होने से एटीएम में पैसे की समस्या भरे हो सकती है |
0 Comments