ओपन स्कूल मुख्य /अवसर परीक्षा 2021 की प्रवेश तिथि फिर बढ़ा

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल ,रायपुर द्वारा ओपन स्कूल मुख्य /अवसर परीक्षा 2021 की प्रवेश तिथि में वृद्धि किया गया है ,इस प्रकार यह दूसरी बार ओपन स्कूल मुख्य /अवसर परीक्षा 2021 की तिथि में वृद्धि हुआ है | छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा दिनांक 30.03.2021 को प्रवेश की तिथि बढाये जाने के सम्बन्ध में प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है |


छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल ,रायपुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कोरोना के कारण विद्यार्थी हित को ध्यान में रखते हुए ,यह कदम उठाया गया है . इस प्रकार कोई भी विद्यार्थी जो किसी कारणवश ओपन स्कूल के मुख्य /अवसर परीक्षा 2021 में सम्मिलित होने आवेदन नही कर पाए थे और अब यदि शामिल होना चाहते हैं ,वे आवेदन कर सकते हैं|

प्रवेश तिथि -


छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल ,रायपुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ओपन स्कूल परीक्षा 2021 में सम्मिलित होने हेतु प्रवेश की तिथि सामान्य शुल्क के साथ 31 जनवरी 2021 निर्धारित की गई थी ,जिसे बढ़ाकर कर विलम्ब शुल्क के साथ 04.03.2021 किया गया था | कोरोना के कारण छात्र हित को ध्यान में रखते हुए विलम्ब शुल्क के साथ 01.04.2021 से 06.04.2021 निर्धारित किया गया है |

देना होगा विलम्ब शुल्क -

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल ,रायपुर द्वारा ओपन स्कूल मुख्य /अवसर परीक्षा 2021 के लिए प्रवेश की तिथि बढ़ा दिया गया है ,परन्तु प्रवेश लेने वाले छात्रों को सामान्य शुल्क के साथ -साथ 500 रूपये विलम्ब शुल्क भी देना पड़ेगा | इस प्रकार विलम्ब शुल्क के साथ दिनांक  06.04.2021 तक आवेदन जमा कर सकते हैं |

विलम्ब शुल्क के साथ प्रवेश तिथि में दूसरी बार वृद्धि -

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल ,रायपुर द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी की मुख्य /अवसर परीक्षा 2021 की तिथि में एक बार पहले भी वृद्धि करते हुए विलम्ब शुल्क 500 रूपये के साथ दिनांक 04.03.2021 तक किया गया था , अब प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दूसरी बार ओपन स्कूल परीक्षा की प्रवेश तिथि में वृद्धि किया गया है |

जारी हो चूका है प्रथम और द्वितीय असाइनमेंट-

 छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल मुख्य /अवसर परीक्षा 2021 की तिथि में वृद्धि किया गया है ,वहीं ओपन स्कूल के पोर्टल पर प्रथम असाइनमेंट फरवरी और मार्च तथा द्वितीय असाइनमेंट मार्च और अप्रैल में डल चूका है | जिसको लेकर विद्यार्थियों में संशय की स्थिति है |

प्रथम असाइनमेंट फरवरी -मार्च और द्वितीय असाइनमेंट मार्च -अप्रैल पोर्टल पर विद्यार्थियों के लिए अपलोड कर दिया गया है ,जबकि अप्रैल में भी प्रवेश जारी है |

अधिकतम तीन तथा न्यूनतम दो असाइनमेंट -

अभी तक ओपन स्कूल द्वारा दो असाइनमेंट जारी किया जा चूका है ,एक असाइनमेंट और जारी होना है ,विद्यार्थियों को प्रत्येक विषय के तीन सत्रीय कार्य में से न्यूनतम दो सत्रीय कार्य (असाइनमेंट ) जमा करना अनिवार्य होगा | प्रत्येक विषय के प्रत्येक सत्रीय कार्य में अधिकतम 5 प्रश्न दिए गये हैं ,जिसमें से सभी प्रश्नों को हल करना अनिवार्य है | प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित किये गये हैं |इस प्रकार 5 प्रश्न को मिला कर 20 अंकों का पूर्णांक होगा |

कोई भी विद्यार्थी ओपन स्कूल के पोर्टल पर जाकर अपने कक्षा के अनुसार सभी विषय का प्रथम और द्वितीय  असाइनमेंट डाउनलोड कर सकते हैं ,जिसे ए-4 साइज पेपर में लिखकर अध्ययन केंद्र में जमा करेंगे | हम असाइनमेंट का लिंक भी उपलब्ध करा रहे हैं ,आप चाहें तो असाइनमेंट सीधे लिंक में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं |


आप उक्त लिंक में जाकर हाईस्कूल या हायर सेकेंडरी परीक्षा जो आपके लिए लागू होता है ,चयन किये गये विषय का प्रथम एवं द्वितीय असाइनमेंट डाउनलोड कर सकते हैं ,लिखने और जमा करने के तरीके के बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं |


Post a Comment

0 Comments