हेलो फ्रेंड्स , शिक्षकों को आपस में आकादमिक चर्चाओं में सहयोग हेतु राज्य परियोजना कार्यालय राजीव गाँधी शिक्षा मिशन छत्तीसगढ़ विगत छः -सात वर्षों से प्रतिमाह अनवरत चर्चा पत्र साझा करते आ रहा है ,उम्मीद है चर्चा पत्र से आपको अपने शाला को बच्चों के लिए अनुकूल बनाने में तथा शिक्षकों के व्यक्तिगत विकास में मदद मिल रहा होगा |
संकुल प्रभारी (प्राचार्य ) चर्चा पत्र के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में बैठक लेंगे | चूँकि संकुल प्रभारी को चर्चा पत्र के क्रियान्वयन तथा मोनिटरिंग का जवाबदारी दिया गया है ,इस लिए इस बार चर्चा पत्र को आपको ध्यान से समझना होगा तथा चर्चा पत्र में दिए एजेंडा का क्रियान्वयन स्कूल में करना होगा |
छत्तीसगढ़ समग्र शिक्षा ने ये कहा है-
हमारे शिक्षकों में अकादमिक ग्रोथ के लिए कोइ रूचि नहीं दिखाई दे रही है | आज छः तारीख है और केवल तीन सौ शिक्षक साथियों ने चर्चा पत्र डाउनलोड किया है | दो लाख में से केवल तीन सौ साथी ही अकादमिक मुद्दों पर जागरूक हैं मतलब हमारी स्थिति बिलकुल भी ठीक नहीं है | हमारे उपलब्धि परीक्षण में हमारी स्थिति बेहद निराशाजनक रही है | इसे सुधारने हेतु हमें अपने आपको तैयार और लैस रखना होगा | ऐसी उदासीनता हमें और नीचे लेकर जाएगी |
डाउनलोड कर पढ़ने का निर्देश -
अगस्त- 2022 का चर्चा पत्र डाउनलोड कर पढ़ने का निर्देश है |चर्चा पत्र को संकुल ग्रुप या शिक्षकों को शेयर नही करने को कहा गया , क्योंकि चर्चा पत्र शेयर करने से इस चर्चा पत्र का लाभ कितने शिक्षकों ने लिए पता नही चल पायेगा ,इस लिए प्रत्येक शिक्षक को व्यक्तिगत रूप से चर्चा पत्र डाउनलोड करने का निर्देश जारी किया गया है |
ऑडियो चर्चा पत्र -
जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं ,चर्चा पत्र को प्रतिलिपि तथा ओडियो के रूप में दिया गया है ,आप अपने सुविधानुसार प्रतिलिपि या ऑडियो को पढ़ /सुन सकते हैं |
माह अगस्त के चर्चा पत्र का ये है एजेंडा -
1. नये सत्र की तैयारी
2. बालवाड़ी की आवश्यकता एवं लाभ
3. बालवाड़ी के संचालन हेतु bottom of planning
4. बालवाड़ी में सीखने सिखाने हेतु सामग्री
5. पढ़ई तुंहर दुआर 3.0
6. शाला संकुल व्यवस्था में कसावट लाना-सेमीनार
7. आकलन हेतु मूलमंत्र (शिक्षकों के आलेख )
8. FLN हेतु चुनौती
9. बच्चों द्वारा स्वतंत्र कहानी लेखन (आगामी अंक के लिए )
10. NAS रिपोर्ट पर फीडबैक
ऑडियो चर्चा पत्र यहाँ से प्राप्त करें -
ऑडियो चर्चा पत्र को सुनने समझने के लिए cg school.in पोर्टल को ओपन करना है , open करने पर शिक्षक ,विद्यार्थी ,लॉग इन ,पासवर्ड भूल गया का इंटरफेस दिखाई देगा | चर्चा पत्र के लिए आपको लॉग इन होना नही पड़ेगा होम पेज में ही आपको चर्चा पत्र मिल जायेगा , आपको होम पेज को स्क्रोल कर नीचे की ओर आना है |
जिससे प्रतिलिपि चर्चा पत्र ठीक उपर ऑडियो podcastसुनने के लिए यहाँ tap करें का इंटरफेस दिखाई देगा ,आपको इस पर क्लिक करना है ,जिससे ऑडियो चर्चा पत्र प्ले हो जायेगा |
इसके अतिरिक्त इस आर्टिकल के अंत में आपके लिए ऑडियो चर्चा पत्र का लिंक दिया जा रहा है ,आप लिंक के माध्यम से भी चर्चा पत्र को सुनकर समझ सकते हैं |
👉ऑडियो चर्चा पत्र के लिए यहाँ क्लिक करें 👈
👉चर्चा पत्र का पीडीऍफ़ डाउनलोड हेतु यहाँ क्लिक करें 👈
इस जानकारी को शिक्षकों को शेयर जरुर करें साथ ही किसी प्रकार के सुझाव या प्रतिक्रिया के लिए नीचे दिए कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट जरुर करें | शाला संकुल बनने के बाद चर्चा पत्र के क्रियान्वयन पर विशेष जोर दिया जा रहा है ,इस लिए चर्चा पत्र के क्रियान्वयन को गम्भीरता से जरुर लें |
0 Comments