रायगढ़- तेज धुप के कारण गर्मी का प्रभाव बढ़ता ही जा रहा है , दोपहर के समय गर्म हवाएं चलने लगी है | ऐसे में कोरोना के कारण शाला बंद होने से गली -मोहल्ले में पढ़ई तुंहर पारा के अंतर्गत ऑफलाइन संचालित कर रहे शिक्षक बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं ,क्योंकि चौक -चौराहों में पंखे आदि की कोई व्यवस्था नही है |
कई शिक्षक छायादार वृक्ष के नीचे बच्चों को बैठाकर मोहल्ला क्लास ले तो रहे हैं ,परन्तु सूरज के चढ़ने के साथ -साथ बार -बार बैठक व्यवस्था को बदलना पड़ता है | इसके अतिरिक्त अधिक बच्चे होने से छायादार स्थान भी कम पड़ जाता है | मुहल्ला क्लास में गर्मी के कारण हो रही परेशानी को ध्यान में रखते हुए रायगढ़ जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कक्षा संचालन के समय में बदलाव किया है |
जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ द्वारा सीख कार्यक्रम तथा ऑफलाइन कक्षा संचालन के समय में बदलाव करते हुए सुबह 10 से शाम 4 बजे के स्थान पर शाला संचालन के लिए सुबह 7.30 बजे से 12 बजे तक का समय निर्धारित किया है | सीख कार्यक्रम तथा ऑफलाइन क्लास के लिए 7.30 से 11 बजे तक तथा उसके बाद 12 तक शिक्षक विद्यालय में रहकर विद्यालयीन कार्य सम्पादित करेंगे |
जिला शिक्षा अधिकारी ,जिला रायगढ़ कार्यलय से दिनांक 03.03 2021 को जारी पत्र के अनुसार शासकीय प्राथमिक तथा पूर्व माध्यमिक शाला में पढ़ई तुंहर पारा ( ऑफलाइन कक्षा ) का सञ्चालन किया जा रहा है | जो शाला भवन में न होकर अन्य स्थान में हो रहा है | वर्तमान में गर्मी अधिक होने के कारण इसके सञ्चालन में होने वाली कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए सीख कार्यक्रम एवं ऑफलाइन क्लास का सञ्चालन सुबह 7.30 से 11 बजे तक निर्धारित किया जाता है |
परन्तु इस आदेश में शिक्षकों को ऑफलाइन क्लास के बाद कार्यालयीन कार्य के लिए 1 घंटा अतिरिक्त अर्थात 12 बजे तक शाला में रुककर शाला का कार्य पूर्ण करना होगा |
सीख कार्य कार्यक्रम के संचालन में किसी वालेंटियर को असुविधा होती है तो उनके लिए यह व्यवस्था किया गया है कि वालेंटियर आपने सुविधा अनुसार सीख गतिविधियाँ संचालित कर सकते हैं |
चूँकि ऑफलाइन क्लास संचालन के समय में संशोधन के कलेक्टर महोदय द्वारा आदेशित किया गया है ,इस लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने ऑफलाइन कक्षा के समय में संशोधन सम्बन्धी आदेश को तत्काल प्रभावशील ओने की बात कही गई है |
पालकों और शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर -
रायगढ़ जिले में ऑफलाइन क्लास सञ्चालन के समय में किया गया बदलाव , पालक और शिक्षक दोनों के लिए राहत भरी खबर है ,इससे बहुत हद तक बच्चों को गर्मी से बचाया जा सकेगा | क्योंकि आने वाले समय में तेज धुप के कारण गर्मी और बढ़ेगी | गर्मी अधिक पड़ने से बच्चों को लू लगने की सम्भावना और अधिक बढ़ जायेगा |
अन्य जिलों में भी ऑफलाइन क्लास हेतु समय में बदलाव की आवश्यकता -
चूँकि सभी जिलों में क्स्क्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के स्कूल बंद रखा गया है ,इस लिए शिक्षक बच्चों को किसी चबूतरा या छायादार वृक्ष के नीचे बैठाकर पढ़ा रहे हैं , परन्तु दोपहर में गर्म हवाएं चलती है ,जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रभाव पढ़ सकती है | इस लिए बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सभी जिलों में ऑफलाइन क्लास का समय सुबह की पाली में किये जाने की आवश्यकता है |
0 Comments