फेडरेशन 12 मार्च को वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री निवास का करेगा घेराव

राजनांदगांव-छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला इकाई-राजनांदगांव की महत्वपूर्ण जिला बैठक जिला अध्यक्ष-शंकर साहू की अध्यक्षता में किया गया,जिसमे 12 मार्च 2021 को वेतन विसंगति दूर कराने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के द्वारा धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री निवास घेराव के संबंध में आवश्यक निर्णय लिया गया।

राजनांदगांव जिले की विभिन्न ब्लॉक से बैठक में उपस्थित सभी साथियों ने मुख्यमंत्री निवास घेराव के लिए अपनी सहमति प्रदान की है,तथा जिले के सभी 09 ब्लॉक के सभी संकुल के सहायक शिक्षक साथीगण अपने-अपने साधन जैसे-बस,ट्रैन,कार व दोपहिया वाहन से बड़ी संख्या में  राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब में अपनी मांगों की पूर्ति के लिए कूच करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है।


जिला बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष-शंकर साहू एवं  जिला सचिव-रामलाल साहू तथा जिला संयोजक-मंजू देवांगन व माला गौतम ने संयुक्त रूप से कहा है कि यह लड़ाई प्रदेश के समस्त 1,09,000 सहायक शिक्षकों की लड़ाई है, फेडरेशन द्वारा मुख्यमंत्री निवास का घेराव व धरना -प्रदर्शन साहसिक एवं ऐतिहासिक निर्णय हैं, जब तक हम अपनी मांगों के लिए संघर्ष नहीं करेंगे, तब तक हमारी वेतन विसंगति दूर नहीं हो सकती है। हमें हर माह 10 से 15000 रुपये का आर्थिक नुकसान हो रहा है। 

हमारी पूर्व सेवा समाप्त कर दी गई है, ना हमें क्रमोन्नति मिल रही है और ना ही पदोन्नति मिल रही है। वेतन विसंगति दूर कराने की  लड़ाई में सभी सहायक शिक्षक साथ देवें, यह संघर्ष सहायक शिक्षकों के लिए ऐतिहासिक  होगा, जिसमें प्रदेश के समस्त सहायक शिक्षकों की भागीदारी सुनिश्चित होगी और वेतन विसंगति दूर कराने के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। 


जिला स्तरीय बैठक को रोशन साहू ब्लॉक अध्यक्ष-राजनांदगांव,कीरत कुमार गणवीर ब्लॉक अध्यक्ष-छुरिया, ब्लॉक संयोजक डोंगरगढ़-ओमप्रकाश साहू,जिला उपाध्यक्ष-रमेश साहू,अनुपमा सोनी, जिला शिक्षा विभाग प्रभारी-ललित प्रताप सिंग,जिला सदस्य-नीलेश रामटेके,ब्लॉक संगठन सचिव डोंगरगढ़-बंदिश नेमपाण्डे आदि ने भी संबोधित किया और पूरे 09 विकासखण्ड के साथियों को बड़ी संख्या में राजधानी-रायपुर में पहुंचकर 01 सूत्रीय मांग- वेतन विसंगति दूर कराने हेतु जाने का आह्वान भी किया।


12 मार्च 2021 को राजधानी-रायपुर में मुख्यमंत्री निवास घेराव व धरना प्रदर्शन को सफल बनाने हेतु  जिला-राजनांदगांव की महत्वपूर्ण के बैठक में प्रमुख रूप से फेडरेशन के राजनांदगाँव जिलाध्यक्ष- शंकर साहू, जिला सचिव- राम लाल साहू, जिला संयोजक- मंजू देवांगन, माला गौतम जिला उपाध्यक्ष-रमेश साहू,अनुपमा सोनी,तरुणा मेश्राम, जिला महासचिव-मोहन कोमरे व सुषमा चौरे, ब्लॉक अध्यक्ष राजनांदगाँव- रोशन साहू, छुरिया ब्लॉक अध्यक्ष- कीरत कुमार गणवीर, मोहला ब्लॉक अध्यक्ष- सुनील शर्मा, जिला शिक्षा विभाग प्रभारी- ललित प्रताप सिंग,ब्लॉक संयोजक डोंगरगढ-ओमप्रकाश साहू ''अंकुर", जिला महामंत्री-राजकुमार ठाकुर, उत्तम ठाकुर,संगठन सचिव डोंगरगढ़-बन्दिश नेमपाण्डे, जिला कार्यकारिणी सदस्य-राकेश कुमार खोबरागड़े,नीलेश कुमार रामटेके, मुकेश कुमार देवांगन, विनोद कुमार भावे आदि फेडरेशन के सहायक शिक्षक साथीगण उपस्थित थे।

उपरोक्त जानकारी मीडिया में रामलाल साहू जिला सचिव ने दी है।

Post a Comment

0 Comments