cg scholarship 2020-21 स्कालरशिप भुगतान के बाद छूटे हुए विद्यार्थियों का ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

हेलो फ्रेंड्स ,आपका अपना जाना पहचाना वेबसाइट shikshaklbnews.com पर एक बार आपका फिर से स्वागत है ,आज हम आपको स्कूल छात्रवृत्ति 2020-21 के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए शेष विद्यार्थियों का ऑनलाइन आवेदन एंट्री की जानकारी साझा करने जा रहे हैं | शेष विद्यार्थी कौन हैं , शेष विद्यार्थियों का छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन करने को क्यों कहा जा रहा है आदि के बारे में भी बताने जा रहे हैं |


फ्रेंड्स ,छत्तीसगढ़ स्कूली छात्रवृत्ति जिसका आपने छात्रवृत्ति पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किये थे ,उन सभी बच्चों का छात्रवृत्ति भुगतान किया जा चूका है ,आप विद्यार्थी के अकाउंट नम्बर के मदद से भुगतान की जानकारी भी चेक कर सकते हैं |

सत्र 2020-21 का छात्रवृत्ति ऑनलाइन एंट्री करते समय कुछ बच्चे ऐसे थे जिनका डाक्युमेंट के आभाव में छात्रवृत्ति हेतु आवेदन नही नही कर पाए थे ,परन्तु वह पात्र है ,यदि ऐसे विद्यार्थियों का डॉक्यूमेंट व्यवस्था वर्तमान में हो सकता है तो उनका छात्रवृत्ति भुगतान अभी भी हो सकता है | इसके लिए पोर्टल में न्यू आप्शन जोड़ा गया है |

छात्रवृत्ति के लिए शेष बच्चे कौन हैं -

छात्रवृत्ति ऑनलाइन एंट्री करते समय कुछ बच्चे ऐसे थे ,जिनका अकाउंट नम्बर ,आधार नम्बर या अन्य जानकारी उपलब्ध नही होने के कारण छात्रवृत्ति हेतु आवेदन नही कर पाए थे | वह बच्चा जिसका आवेदन नही कर पाए थे ,यदि वह नव प्रवेशीय है तो अगले सत्र में  छात्रवृत्ति ऑनलाइन एंट्री करते समय हमें परेशानी हो सकती है क्योंकि पोर्टल में बीच के कक्षाओं का आप्शन नही दिया जाता है |

कहने का मतलब यह है कि मान लीजिये छात्रवृत्ति आवेदन से छूटे हुए बच्चे का कक्षा 3 या 6 है तो इस वर्ष कक्षा उन्नति होने पर वह कक्षा 4 या 7 में चला जायेगा ,जब अगले सत्र बच्चों का छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो पोर्टल में कक्षा 4 या 7 का आप्शन नही मिलेगा ,जिससे बच्चा आगामी कक्षाओं में भी छात्रवृत्ति से वंचित रह जायेगा |

स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी पत्र के अनुसार एक भी पात्र विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित नही होना चाहिए , यदि सभी जिलों की बात करें तो प्रत्येक जिले में ऐसे बच्चों की संख्या मिल ही जायेंगे, जिनका किसी कारणवश छात्रवृत्ति के लिए आवेदन नही किया जा सका है |

छात्रवृत्ति भुगतान के बाद भी आवेदन की सुविधा -

छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति पोर्टल में इस बार यह सुविधा दी गई है कि छात्रवृत्ति भुगतान के बाद भी छात्रवृत्ति के लिए पात्र ऐसे बच्चे जिनका आवेदन नही कर पाए थे ,उनका ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं तो चलिए बिना देर किये आपको आवेदन की प्रक्रिया बताते हैं |

छात्रवृत्ति के लिए छूटे हुए बच्चों का ऑनलाइन आवेदन कैसे करें -

स्टेप 1.यदि आपके शाला में छात्रवृत्ति के लिए किसी पात्र विद्यार्थी का आवेदन नही कर पाए थे तो उनका आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लेपटॉप के ब्राउजर में छात्रवृत्ति छत्तीसगढ़ या cg scholarship टाइप कर सर्च करना है तथा छत्तीसगढ़ शासन स्कूली छात्रवृत्ति के पोर्टल पर क्लिक करना है |

आप आवेदन की प्रक्रिया को समझने के बाद नीचे दिए गये छात्रवृत्ति पोर्टल के लिंक के माध्यम से भी लॉग इन हो सकते हैं |


स्टेप 2. अब login का पेज खुल जायेगा ,आपको अपने शाला के आईडी और पासवर्ड के मदद से पोर्टल पर लॉग इन हो जाना है | 

login होने के बाद एक न्यू पेज खुल जायेगा ,इस पेज में होम ,पंजीयन (2020-21) , पंजीयन after payment ( 2020-21 ) ,रिपोर्ट , संवितरण ,यूजर मेनेजमेंट , help ,लॉगआउट  का इंटरफेस दिखाई देगा आपके उक्त आप्शन में से पंजीयन after payment ( 2020-21 ) के इंटरफेस पर क्लिक करना है |


स्टेप 3. पंजीयन after payment ( 2020-21 ) के इंटरफेस पर क्लिक करते ही सात प्राकर का इंटरफेस दिखाई देगा ,यह विकल्प ठीक वैसे ही है जैसे पंजियन (2020-21 ) के अंतर्गत दिया गया है ,इसमें बस अंतर इतना है सभी विकल्प में after payment लिखा है | 

♦ सारांश प्रतिवेदन (format B) अपलोड करें (after payment )

♦ सारांश प्रतिवेदन (format B) प्रविष्ट करें (after payment )

♦ पंजीकृत विद्यार्थी का आवेदन (format A) सुधारें /निरस्त करें (after payment )

♦ नवीन विद्यार्थी का पंजीयन format A (after payment )

♦ ambiguity जाँच करें (after payment )

♦ निरस्त विद्यार्थियों को रिस्टोर करें (after payment )

♦ विद्यार्थी का शाला परिवर्तन करें (after payment )

इन विकल्पों में से जो विकल्प फॉर्म भरते समय आपके लिए लागु होगा ,उन्ही विकल्पों के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं ,बाकि विकल्प रेयर कंडिशन में ही उपयोग में आएगा |

 नवीन विद्यार्थी का पंजीयन format A (after payment )-

यदि विद्यार्थी कक्षा 3 या 6 है तब विद्यार्थी का नवीन पंजीयन करना है , इसके लिए विद्यार्थी का दाखिल ख़ारिज क्रमांक ,कक्षा ,विद्यार्थी का नाम ,माता ,पिता ,आधार क्रमांक ,जाति वर्ग ,बैंक अकाउंट नम्बर ,किस बैंक का है ,किसके नाम से है ,बैंक का ifsc कोड क्या है आदि दर्ज कर save करना है | जितने भी विद्यार्थी छात्रवृत्ति के लिए शेष रह गये थे सभी का पंजीयन कर लेना है |

सारांश प्रतिवेदन (format B) अपलोड करें (after payment )-

अब सारांश प्रतिवेदन अपलोड करना है ,ध्यान ये रखना है ,जितने विद्यार्थी का आप पंजीयन किये  हैं ,उनकी ही संख्या सारांश प्रतिवेदन में दर्ज करना है ,फिर स्कैन कर रीसाइज कर 100 kb का करने के बाद choose file पर क्लिक कर सारांश प्रतिवेदन अपलोड करना है | आपके द्वारा पहले से अपलोड सारांश प्रतिवेदन भी दिखाई देगा ,उसे कुछ नही करना है |

 सारांश प्रतिवेदन (format B) प्रविष्ट करें (after payment )-

जो सारांश प्रतिवेदन आपने अपलोड किया है उसे ही सारांश प्रतिवेदन (format B) प्रविष्ट करें (after payment ) में प्रविष्ट करना है | इसने बायीं ओर पहले से प्रविष्ट किये विद्यार्थियों की संख्या दिखाई देगा ,आपको दायीं ओर दिए छूटे हुए विद्यार्थियों की संख्या प्रविष्ट करें  पर दर्ज करना है | अंत में save पर क्लिक करना है |

ambiguity जाँच करें (after payment )-

अब ambiguity जाँच करें (after payment ) पर क्लिक करना है ,इस भाग में नविन पंजीयन format A और सारांश प्रतिवेदन format B प्रविष्ट की संख्या शो होने लगेगा ध्यान ये रखना है दोनों की संख्या मेच करना चाहिए |  यदि मेच नही कर रहा है तो format B को पुनः सुधार लेना है | संख्या मेच करने के बाद आपको ये करना है |

भुगतान के लिए BEO/DEO को प्रेषित करें -

यह आप्शन आपको पंजीयन ( 2020-21) के अंतर्गत मिलेगा इस लिए AMBIGUITY मिलान करने के बाद  पंजीयन ( 2020-21) पर क्लिक कर भुगतान के लिए BEO/DEO को प्रेषित करें पर क्लिक करना है जिससे विद्यार्थी जिनका छात्रवृत्ति भुगतान हेतु आवेदन किया गया है शो होने लगेगा अंत में भुगतान के लिए BEO/DEO को प्रेषित करें क्लिक करना है |

इस प्रकार छूटे हुए विद्यार्थियों का आवेदन BEO/DEO के लॉग इन में चला जायेगा ,उसके बाद उनका भी छात्रवृत्ति भुगतान कर दिया जायेगा |


इस प्रकार आप अपने विद्यालय के छूटे हुए विद्यार्थियों का छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ,इससे आपको अगले सत्र छात्रवृत्ति ऑनलाइन एंट्री में कोई परेशानी नही होगी ,इस जानकारी को अधिक से अधिक शिक्षकों को साझा जरुर करें क्योंकि इसके लिए बहुत ही कम दिन शेष बचा है ,यह जानकारी आपको कैसा लगा कमेन्ट कर हमें अपना विचार साझा जरुर करें |

Post a Comment

0 Comments