पारा क्लास में विद्यार्थी शामिल कैसे करें

हेलो फ्रेंड्स ,एक नई जानकारी के साथ आपका अपना जाना पहचाना वेबसाइट shikshaklbnews.com पर स्वागत है , आज हम प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शाला में चल रहे पारा क्लास में विद्यार्थियों को शामिल कैसे करें ? की जानकारी साझा करने जा रहे हैं | इस लिए इस जानकारी को शुरू से अंत तक ध्यान से जरुर पढ़ें |


प्रदेश में कोरोना के कारण प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शाला को बंद रखा गया है ,शिक्षक अलग -अलग पारा में जाकर बच्चों को चबूतरा या किसी छायादार पेड़ के नीचे पढ़ा रहे हैं , परन्तु अभी तक यह स्पष्ट नही था कि कितने और कौन -कौन से बच्चे किस शिक्षक के पारा क्लास में शामिल हो रहे है ? इससे बच्चों को लेकर शिक्षकों का जिम्मेदारी तय नही हो पा रहा था |

cg school.in पोर्टल में अब बच्चों का ऑनलाइन रिकॉर्ड रखना होगा कि पोर्टल में पंजीकृत विद्यार्थियों में से कितने और कौन -कौन से विद्यार्थी किस शिक्षक के मुहल्ला क्लास में शामिल हो रहे हैं ,इससे मुहल्ला क्लास को लेकर शिक्षकों की जवाबदारी तय होगी |

पारा क्लास -

पारा क्लास कोई अलग नही है ,मुहल्ला क्लास ही पारा क्लास है | कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल नही खुला है , इसे में शिक्षक अलग -अलग पारा ( मुहल्ला ) में जाकर बच्चों को पढ़ाई करा रहे हैं ,हाल ही में सभी CAC द्वारा पारा क्लास का नाम रखकर जानकारी CAC के पास जमा करने को कहा गया था ,ताकि cg school.in में  उक्त नाम को आपके स्कूल में जोड़ा जा सके | 

पारा क्लास में विद्यार्थियों को जोड़ने के लिए क्यों कहा जा रहा है ,इसके बारे में हम इस पोस्ट के शुरुआत में बता ही चुके हैं ,इससे पारा क्लास में बच्चों की उपस्थिति तथा संबधित पारा क्लास के बच्चों का जवाबदारी शिक्षक के लिए तय किया जा सके | 

पारा क्लास में विद्यार्थियों को कैसे जोड़ें -

सबसे पहले अपने एंड्राइड मोबाइल /लैपटॉप के ब्राउजर को open कर ,उसके सर्चबार में cg school.in टाइप कर सर्च करना है  ,इसके बाद लॉग इन पर क्लिक कर अपना रजिस्टर मोबाइल नम्बर तथा पासवर्ड दर्जकर लॉग इन पर क्लिक करना है |इसके बाद मेनू के आइकॉन पर क्लिक कर शिक्षक के कार्य तथा शिक्षक के कार्य के अंतर्गत पारा क्लास में विद्यार्थी शामिल करें  पर क्लिक करना है |


अब एक न्यू पेज खुल जायेगा ,इस पेज में आपको पारा क्लास के लिए गाँव ,पारा क्लास का नाम ( आप जिस पारा में पढ़ते हैं या CAC को आपने अपने पारा क्लास का जो नाम दिए है ) चयन करना है ,इसके बाद शिक्षक का रजिस्टर्ड मोबाइल दर्ज कर खोजें पर क्लिक करना है |

खोजें पर क्लिक करते ही आपका नाम मोबाइल नम्बर के ठीक निचे शो होने लगेगा ,अब विद्यार्थी चुनें के अंतर्गत आपके शाला में पंजीकृत सभी विद्यार्थियों का नाम शो होने लगेगा ,आप जिस -जिस विद्यार्थी को अपने पारा क्लास में शामिल करना चाहते हैं ,इसके नाम के ठीक सामने बने बॉक्स पर चेकमार्क करना है | जिस विद्यार्थी को अपने पारा क्लास के लिए चेकमार्क करेंगे ,उसका नाम हरे संग में बदल जायेगा |

विद्यार्थियों को पारा क्लास के लिए चयन करने के बाद अंत में सुरक्षित करें पर क्लिक करना है ,इस प्रकार आपका पारा क्लास बन जायेगा |


पारा क्लास का नाम शो नही होने पर क्या करें -

यदि आप cg school.in में लॉग इन होने के बाद पारा क्लास में मुहल्ले का नाम शो नही हो रहा है ,इसका मतलब है या तो आपने नाम नही दिया है या CAC द्वारा नाम को नही जोड़ा गया है ,आप CAC से सम्पर्क कर पारा क्लास का नाम पोर्टल पर जोड़ने के लिए कह सकते हैं | CAC द्वारा पोर्टल पर पारा क्लास का नाम जोड़ते ही  पारा क्लास का नाम पर क्लिक करते ही पारा क्लास का नाम शो होने लगेगा |


इस प्रकार आपके द्वारा चयन किये गये विद्यार्थी आपके पारा क्लास में शामिल हो जायेगा ,इसके बाद चयन किये विद्यार्थियों के पारा क्लास की जिम्मेदारी आपकी हो जाएगी ,इस जानकारी को सभी शिक्षकों को शेयर जरुर करें ,यदि आप पारा क्लास के लिए विद्यार्थियों को शामिल करने में कोई परेशानी होती है तो कमेन्ट के माध्यम से हमें जरुर भेजें |

Post a Comment

0 Comments