निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण पूर्ण नहीं करने वालों पर कड़ी कार्यवाही के पूर्व दिया गया एक और अवसर

हेलो फ्रेंड्स ,विगत तीन -चार माह से दीक्षा पोर्टल पर चल रहे डाईट सदस्यों ,BRCC ,संकुल समन्वयक ,शिक्षकों तथा प्रधान पाठकों के ऑनलाइन निष्ठा प्रशिक्षण अपने अंतिम दौर में है ,इसके बाद कम्पीटेंसी टेस्ट होना है फिर प्रशिक्षण पूर्ण करने वालों को अंतिम पूर्णता प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा |


पूर्णता प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले डाईट सदस्यों ,BRCC ,संकुल समन्वयक ,शिक्षकों तथा प्रधान पाठकों को डाटा व्यय चार्ज 700 रूपये जारी किया जायेगा ,यह राशि किस प्रकार जारी हो इसके बारे में अभी कोई निर्देश नही है ,परन्तु ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि यह राशि ऑनलाइन सीधे शिक्षकों के खाते में डाला जा सकता है | फिलहाल इसके लिए अभी समय है |

बात करते हैं निष्ठा प्रशिक्षण पूर्णता को लेकर ,जिन शिक्षकों ,प्रधान पाठकों ने निष्ठा प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके हैं उनके लिए तो ठीक है ,परन्तु अभी भी जिन शिक्षकों ,प्रधान पाठकों ने निष्ठा प्रशिक्षण पूर्ण नही किये हैं ,उनके लिए कड़ी चेतावनी जारी हुआ है | राज्य शैक्षणिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर द्वारा प्रशिक्षण पूर्ण नही करने वालों पर कड़ी कार्यवाही सम्बन्धी आदेश जारी किया गया है |


प्रशिक्षण पूर्ण करने अंतिम अवसर -

जैसा कि आपको विदित है 18 माड्यूल को पूर्ण करने के लिए जनवरी 2021 तक निर्धारित किया गया था ,परन्तु बहुत से शिक्षक ,प्रधान पाठक प्रशिक्षण को पूर्ण नही कर पाए थे ,जिसे देखते हुए राज्य शैक्षणिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर द्वारा अंतिम अवसर के रूप में 05/02/2021 से 28/02/2021 तक का समय दिया गया था ,परन्तु कमेन्ट के माध्यम से हमें शिक्षकों का जानकारी प्राप्त हो रहा है बहुत से शिक्षक अभी भी माड्यूल पूर्ण नही कर पायें हैं , उनके के राहत भरी खबर है ,एक बार पूर्ण प्रशिक्षण पूर्ण करने 06/03/2021 से 20/03/2021 तक का समय दिया गया है |

दो बार अवसर के बाद भी प्रशिक्षण पूर्ण नही करने कड़ी कार्यवाही की चेतावनी -

यह प्रशिक्षण NCERT स्तर से सभी राज्यों के लिए आयोजित किया जा रहा है ,इस लिए इस प्रशिक्षण को पूर्ण करने राज्य शैक्षणिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर द्वारा रिमाइंडर जारी कर प्रशिक्षण पूर्ण करने को कहा है |  करने यह दूसरा अवसर है.राज्य शैक्षणिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर द्वारा स्पष्ट कर दिया गया है कि इस अवसर के बाद भी जिन शिक्षकों ,प्रधान पाठकों द्वारा प्रशिक्षण पूर्ण नहीं की जाती है तो उन पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। 


निष्ठा प्रशिक्षण पूर्ण करने अपना सकते हैं ये तरिके -

मॉड्यूल पूर्ण करने में हो रही परेशानी या पंजीयन से जुड़ी समस्या के संबंध में अब तक हम आपसे कई पोस्ट साझा कर चुके हैं ,यदि आपको प्रशिक्षण पूर्ण करने में किसी तरह की कोई परेशानी हो रही है तो आप हमारे shikshaklbnews.com में जाकर कर निष्ठा प्रशिक्षण से जुड़ी किसी भी तरह के समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं |

इसके साथ -साथ निष्ठा प्रशिक्षण से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के समाधान का लिंक हम इस आर्टिकल में उपलब्ध भी करा रहे हैं |

राज्य शैक्षणिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर द्वारा द्वारा प्रशिक्षण पूर्ण करने के लिए अपने सहयोगी या आस -पास के स्कूल के शिक्षकों का मदद लेने कहा गया है ,जिन्होंने माड्यूल को पूर्ण कर चुके हैं | इसके अतिरिक्त यदि नेटवर्क सम्बन्धी समस्या होती है तो साइबर कैफे या जिन शिक्षकों ने प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके हैं ऐसे साथी के मोबाइल का उपयोग करने को कहा गया है |

प्रशिक्षण पूर्ण करने व नहीं करने वाले शिक्षकों जानकारी -

कुछ विकास खंडों में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा पत्र जारी किया गया है ,जिसमें निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके शिक्षकों की जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है ,इसके अलावा जो शिक्षक अभी माड्यूल पूर्ण कर रहे हैं ,उनका नाम , स्कूल का नाम ,संकुल सहित जानकारी अपने पास रखने का निर्देश विकास खंड शिक्षा अधिकारीयों को दिया गया है |


अन्य जानकरी -



फ्रेंड्स ,यदि उक्त लिंक में दिए गये समस्या के समाधान के अतिरिक्त एनी किसी तरह की समस्या का सामना निष्ठा प्रशिक्षण पूर्ण करने में हो रही है तो आप इस आर्टिकल में नीचे दिए गये कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर हमें जरुर भेजें ,हम कोशिश करेंगे कि आपके समस्या का समाधान कर पायें | इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर जरुर करें ,क्योंकि अंतिम अवसर के अंतर्गत बहुत ही कम दिवस शेष है ,इस बार भी यदि कोर्स पूरा नही करते हैं तो कड़ी कार्यवाही हो सकती है |

Post a Comment

1 Comments

  1. Last module mera complet nhi ho pa raha 55% hua hai aage nhi badh raha

    ReplyDelete