बिलासपुर- स्कूल खुलने के बाद से स्कूली बच्चों में कोरोना के केस मिलने का सिलसिला जारी है , अब बिलासपुर सेंट फ्रांसिस स्कूल के शिक्षिका और एक छात्रा का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है | प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षिका में सर्दी ,खाँसी ,जुकाम सहित कोरोना के सभी लक्षण पाए गये हैं ,वहीं छात्रा में किसी तरह का कोई लक्षण नही है |
सेंट फ्रांसिस स्कूल में पढ़ने वाला एक छात्र का रिपोर्ट पहले ही पॉजिटिव आ चूका था ,जिसे होम आइसोलेशन में रखा गया है | छात्र के कोरोना पॉजिटिव आने की सूचना मिलने पर छात्रा ने भी कोरोना जांच कराई थी |
शिक्षिका में सर्दी ,खाँसी ,जुकाम सहित कोरोना के सभी लक्षण पाए जाने पर उन्होंने कोविड सेंटर में जाकर एंटीजन टेस्ट कराई तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई |शिक्षिका को होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है , इधर अपने मां के साथ मध्य प्रदेश के सतना गई छात्रा को पता चला कि उनके साथ पढ़ने वाला छात्र कोरोना पॉजिटिव आया है तो उन्होंने सतना में ही कोविड सेंटर में जाँच कराई ,जिससे उनका भी रिपोर्ट पॉजिटिव आया है |
छात्रा का रिपोर्ट पॉजिटिव है जबकि उसकी माँ का रिपोर्ट निगेटिव आया है | छात्रा का रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जाँच में पता चला है कि 16 छात्र -छात्राओं और पांच शिक्षक छात्रा ले सम्पर्क में आये हैं, जो शिक्षक छात्रा के सम्पर्क में रहे हैं उनमे से चार का आरटीपीसीआर सैम्पल जाँच के लिए भेज दिया गया है |
जिला शिक्षा अधिकारी के अनुसार पॉजिटिव छात्र -छात्राओं के सम्पर्क में आये सभी लोगों का कोरोना जाँच होगी | स्थिति को देखते हुए स्कूल को भी बंद किया जा सकता है |
पंचायतमंत्री और राजस्व मंत्री को कोरोना की पुष्टि -
पंचायत मंत्री टी एस सिंहदेव और राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल कोरोना संक्रमित पाए गये हैं ,हालाँकि प्रारम्भिक सूचना के अनुसार दोनों मंत्रियों का संक्रमण का प्रतिशत बहुत ही कम है |पंचायत मंत्री टी एस सिंहदेव कल देर रत अंबिकापुर से रायपुर लौटे ,उन्होंने खासी और हरारत की सिकायत होने पर एंटीजन टेस्ट कराया ,जिसमे वे कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं |
पंचायत मंत्री और राजस्व मंत्री के सीटी स्कैन रिपोर्ट के आधार पर घर पर ही उनका उपचार किया जा रहा है |
स्कूल खुलने के बाद स्कूली छात्र -छात्राओं में लगातार कोरोना की पुष्टि -
प्रदेश में शाला खुलने के बाद पहली बार स्कूलों में कोरोना का संक्रमण सामने आ रहा है ,इससे पहले राजनंदगांव ,जशपुर ,सरगुजा और सूरजपुर और बिलासपुर जिले में स्कूली बच्चों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि पहले ही हो चुकी है , वहीं धमतरी जिले में स्कूली बच्चों के कोरोना संक्रमित होने की खबरें कुछ दिन पहले प्रकाशित हुई थी |
छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामले -
छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है | शासन द्वारा कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए एक बार फिर से सार्वजानिक स्थानों में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है | जो लोग बिना मास्क के सार्वजानिक स्थानों नमें घूमते हुए पाए जा रहे हैं , उन पर जुर्माना लगाया जा रहा है |
जिस तरीके से प्रदेश में कोरोना ने यूटर्न लिया है ,इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आम लोग एक बार फिर से सोशल डिस्टेंसिंग ,मास्क और सेनेटाइजर का इस्माल नहीं कर रहे हैं ,यदि समय रहते फिर से सावधानी नहीं बरती गई तो स्थिति गंभीर हो सकती है।
कोरोना वैक्सीन आने से लोगों के मन से कोरोना का डर कम हुआ -
कोरोना वैक्सीन के आ जाने से लोगों के मन से कोरोना का डर ही खतम हो गया है ,लोग इतना ज्यादा निश्चिंत होकर कर घूम से रहे हैं मानों कोरोना पूरी तरह से खत्म हो गया है | वैक्सीनेशन के लिए अभी सीनियर सिटीजन की बारी ,इसके बाद कहीं जाकर आम आदमी के लिए वैक्सीनेशन शुरू हो जायेगा
0 Comments