राजनांदगांव- छत्तीसगढ टीचर्स एसोसिएशन जिला- राजनांदगांव के द्वारा 6 व 7 मार्च से चल रही दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हुई। राजनांदगांव ब्लॉक के नवागांव के मुख्य स्टेडियम में चल रही प्रतियोगिता का अंतिम खिताबी मुकाबला छ.ग. टीचर्स एसो. ब्लॉक राजनांदगांव व छ.ग. टीचर्स एसो. ब्लॉक छुरिया की टीम के बीच खेला गया, जिसमें छ.ग. टीचर्स एसो. ब्लॉक राजनांदगांव की टीम पहले खेलते हुए 93 रन बनाए|
समापन समारोह का हुआ आयोजन
प्रतियोगिता की समाप्ति पश्चात् मुख्य अतिथि मान.श्री दलेश्वर साहू जी (अध्यक्ष पिछडा वर्ग प्राधिकरण छ.ग.शासन एवं विधायक डोंगरगांव), अध्यक्षता श्री चंद्रशेखर शुक्ला जी (अध्यक्ष प्रदेश किसान कांग्रेस एवं संगठन महामंत्री छ.ग) विशिष्ट अतिथि श्रीमती देवश्री साहू (समाजसेविका डोंगरगांव),श्री पदम कोठारी जी (जिला अध्यक्ष कांग्रेस ग्रामीण),श्री सुरेन्द्र दाउ जी(प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस ग्रामीण) श्री महेन्द्र यादव जी (जिला पंचायत सदस्य),श्री अंगेश्वर देशमुख जी(जिला पंचायत सदस्य), श्री मोहनीश धनकर जी जनपद सदस्य,श्री शुभम पांडे जी महासचिव यूथ कांग्रेस , छ.ग. टीचर्स एसोसिएशन प्रदेश संगठन के पदाधिकारी श्री विनोद गुप्ता,श्री बसंत चतुर्वेदी,श्री देवनाथ साहू, श्री शैलेन्द्र यदु,श्री बाबूलाल लाडे,श्री प्रदीप साहू,,श्रीदिलीप साहू,श्री नरेन्द्र साहू, श्री कैलाश साहू,श्री हरीश साहू,श्री केशव साहू,सरपंच श्रीमती मुनिया सुभाष द्विवेदी एवं उपसरपंच श्री वेदव्यास साहू मुढीपार के विशिष्ट आतिथ्यि में समापन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथियों की ओर से विजेता,उपविजेता टीमों को ट्रॉफी तथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले करीब ए एक दर्जन खिलाडियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि मान.श्री दलेश्वर साहू जी (अध्यक्ष पिछडा वर्ग प्राधिकरण छ.ग.शासन एवं विधायक डोंगरगांव),ने खेलों के साथ समाज में शिक्षा के विकास पर बल देते कहा कि खेल जीवन में जरूरी है,लेकिन खेलों के साथ शिक्षा में गुणात्मक सुधार उससे भी जरूरी है,ताकि समाज शिक्षित होकर आगे बढ सके। तभी समाज का नाम रौशन होगा। उन्होने प्रतियोगिता आयोजन के लिए छ.ग. टीचर्स एसो. के जिला अध्यक्ष श्री गोपी वर्मा व जिला सचिव श्री जीवन वर्मा के साथ-साथ सभी सदस्यों,आयोजको का आभार जताया ग्राम पंचायत मुढीपार के लिए सी.सी.रोड 5 लाख, नाली निर्माण 5 लाख,तथा कर्मा सामुदायिक भवन के लिए भी 5 लाख की घोषणा की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्षता कर रहे श्री चंद्रशेखर शुक्ला जी (अध्यक्ष प्रदेश किसान कांग्रेस एवं संगठन महामंत्री छ.ग) ने खेल से शरीर स्वस्थ रहता है एवं मनुष्य के जीवन में उच्च आदर्शों का निर्माण करता है। उच्च सिद्वांतों पर कायम रहना सिखाता है।
मनुष्य के जीवन की सफलता के लिए शारीरिक -मानसिक और आध्यात्मिक तीनों शक्तियों का विकास आवश्यक है। उन्होने विजेता व उपविजेता टीम को बधाई दी। कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि श्री पदम कोठारी जी (जिला अध्यक्ष कांग्रेस ग्रामीण) श्री सुरेन्द्र दाउ जी(प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस ग्रामीण) व ,श्री अंगेश्वर देशमुख जी (जिला पंचायत सदस्य),सरपंच श्रीमती मुनिया सुभाष द्विवेदी जी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। सभी ने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि जीतने वाली टीम को भले ही खुशी मिलती है,परंतु हारने वाली टीम में बेहतर प्रदर्शन करने का जज्बा पैदा होता है।
प्रतियोगिता आयोजन के लिए छ.ग.टीचर्स एसोसिएशन जिला- राजनांदगांव के सभी पदाधिकारियों,आयोजकों व ग्रामीणों का आभार जताया है। अंत में श्री गोपी वर्मा ने 2 दिवसीय प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस टुर्नामेंट में पूरे 09 ब्लॉक से शिक्षक टीचर्स टॉफी में भाग लिए तथा अनुशासन के साथ अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। यह खेल निश्चित रूप से शिक्षकों में नई प्रेरणा व उत्साह का कार्य करेगा। माननीय विधायक एवं मंत्री महोदय जी से शिक्षक के मांगों को छ.ग.शासन के समक्ष रख पूरा करवाने की मांग की गई तथा राजनांदगांव जिला में संघ के भवन निर्माण व जमीन की मांग की गई।
इनको भी किया सम्मानित
प्रतियोगिता के समापन समारोह में समस्त अतिथियों,प्रदेश संगठन के पदाधिकारियों को छ.ग.टीचर्स एसोसिएशन जिला राजनांदगांव के द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इस मौके पर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के शैलेन्द्र यदु,बाबूलाल लाडे,जिला अध्यक्ष गोपी वर्मा,जीवन वर्मा,हंसकुमार मेश्राम,चन्द्रिकायादव,ब्रिजेशवर्मा,शरदशुक्ला,देवेन्द्रसाहू,फ्लेशसाहू,चुनलेशसाहू,ललीताकन्नौजे,रूपेन्द्रनंदे,कमलेश्वरदेवागन,प्रवीणश्रीवास्तव,सुरेन्द्र शांडे,श्रवण यदु,पंचशीला सहारे,राजकुमारी जैन,मोरेश्वर वर्मा,मनोजवर्मा,शिववर्मा,फ्लेशसाहू,सुकालूवर्मा,चुम्मनदेवांगन,दानेश्वरलिल्हारे,दिलेश्वरसाहू,गांधीसाहू,सुनीलशर्मा,महेशउईके,विरेन्दरंगारी,मंजूयादव,रामाधीनभुआर्य,भेसराम रावटे,दिवाकर बोरकर,दिलीप धनकर,संजीव गन्धर्व,ब्लाक अध्यक्ष संजय राजपूत,अनुराग सिंह,मनीष पसीने,अनील शर्मा,गिरीश हिरवानी,दिनेश कुरैटी, श्रीहरी,जितेन्द्र पटेल, निर्मला कसारे,उर्मिला वाडेकर,चेतन निषाद,दुष्यंत,प्रवीण शर्मा,जयनारायण तिवारी,विभा पांडे,योगिता मरकाम,खोरबाहरा साहू,सुरेश साहू,खिलाडी,ग्रामीण व खेलप्रेमी उपस्थित रहे।
आयोजन के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए छ.ग.टीचर्स एसोसिएशन जिला राजनांदगांव के जिला प्रवक्ता एवं प्रदेश आई.टी.सेल.छत्तीसगढ़ देवेन्द्र साहू ने सभी खिलाडियों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया है ,साथ ही इस आयोजन के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है |
0 Comments