जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा स्थगित

देश में वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दिया गया है | जवाहर नवोदय विद्यालय समिति द्वारा परीक्षा स्थगित किये जाने के सम्बन्ध में अधिसूचना जारी किया गया है | कुछ राज्यों को छोड़ कर पुरे देश में प्रवेश परीक्षा आगामी आदेश पर्यन्त स्थगित  रहेगा |

जवाहर नवोदय विद्यालय समिति द्वारा प्रति वर्ष पूरे देश में एक साथ प्रवेश परीक्षा आयोजित किया जाता है | जवाहर नवोदय विद्यालय समिति द्वारा शैक्षणिक सत्र 2021-22 में प्रवेश हेतु पूर्व निर्धारित तिथि अनुसार पूरे देश में एक साथ परीक्षा आयोजित करने जा रही थी | जवाहर नवोदय विद्यालय समिति द्वारा पूर्व में जारी अधिसूचना के अनुसार प्रवेश परीक्षा हेतु दिनांक 16.05.2021 तय की गई थी , परन्तु कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण ऐसा कयास लगाया जा रहा था कि प्रवेश परीक्षा हेतु तय तिथि स्थगित किया जा सकता है |

जवाहर नवोदय विद्यालय समिति द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार फिलहाल प्रशासनिक कारणों से प्रवेश परीक्षा स्थगित किया जाता है ,पुनर्निधारित तिथि ,चयन परीक्षा तिथि के सम्बन्ध में कम से कम 15 दिन पूर्व अधिसूचना जारी किया जाएगा |

इन राज्यों में पूर्व निर्धारित तिथि अनुसार ही प्रवेश परीक्षा -

जवाहर नवोदय विद्यालय समिति द्वारा दिनांक 15.04.2021 को सत्र 2021-22 की प्रवेश परीक्षा स्थगित किये जाने के सम्बन्ध में जारी अधिसूचना के अनुसार पूर्व निर्धारित तिथि दिनांक 16.05.2021 को ही मिजोरम ,नागालैंड तथा मेघालय में प्रवेश परीक्षा आयोजित होगा |

मिजोरम ,नागालैंड तथा मेघालय को छोड़कर अन्य राज्यों तथा केंद्र शासित राज्यों में आगामी अधिसूचना जारी होने तक प्रशासनिक कारणों से परीक्षा स्थगित रहेगा |

अलग -अलग तिथि में हो सकती है परीक्षा -

जिस प्रकार मिजोरम ,नागालैंड और मेघालय में पूर्व निर्धारित तिथि अनुसार ही प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है ,परन्तु शेष राज्यों में परीक्षा स्थगित कर दी गई ,ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अलग -अलग राज्यों में कोरोना की स्थिति को देखते हुए प्रवेश परीक्षा की तिथि अलग -अलग हो सकती है |

प्रदेश में बोर्ड परीक्षा की तिथि स्थगित -

छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहाँ दिनांक 15 अप्रैल 2021 से कक्षा 10 वीं बोर्ड की परीक्षा प्रारम्भ होने जा रहा था ,परन्तु प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण आगामी आदेश पर्यन्त परीक्षा तिथि को स्थगित कर दिया गया है | वहीँ 12 वीं बोर्ड की परीक्षा मई से शुरू होने जा रहा है | प्रदेश में कोरोना की स्थिति में सुधार नही हुआ तो 12 वीं बोर्ड की तिथि भी स्थगित की जा सकती है |


Post a Comment

0 Comments