how can i login to shaala siddhi,shaala siddhi login,shaala siddhi 2020-21 login,how to create shaala siddhi account,shaala siddhi school login.,shaala siddhi school improvement plan
हेलो दोस्तों , आपका अपना जाना पहचाना वेबसाइट shikshaklbnews.com पर आपका एक बार फिर स्वागत है |आज हम आपसे शाला सिद्धि पोर्टल पर स्कूल स्वमूल्यांकन की ऑनलाइन एंट्री से जुडी जानकारी साझा करने जा रहे हैं | पिछले सत्र की तरह इस सत्र भी सभी शालाओं को शाला सिद्धि पोर्टल पर शाला से जुड़ी विभिन्न जानकारी ऑनलाइन दर्ज किया जाना है।
जैसाकि आपको विदित है , प्रतिवर्ष स्कूलों को शाला सिद्धि पोर्टल पर शाला का स्वमूल्यांकन डेटा ऑनलाइन सबमिट करना होता है | इस वर्ष शाला का स्कूल स्वमूल्यांकन डाटा की ऑनलाइन एंट्री हेतु पोर्टल खुल चूका है ,आप शीघ्र ही ऑनलाइन एंट्री का कार्य शुरू कर सकते हैं |
शाला सिद्धि पोर्टल पर ऑनलाइन एंट्री हेतु आपको अपने शाला के शाला सिद्धि पोर्टल पर लॉग इन का आईडी और पासवर्ड की आवश्यकता होगी | बहुत से स्कूल ऐसे होंगे ,जिन्होंने आईडी और पासवर्ड नोट कर रखे होंगे तो याद होगा ,परन्तु कुछ स्कूलों में शाला सिद्धि पोर्टल का आईडी या पासवर्ड भूल चुके होंगे | आज हम आपको login और password reset की जानकारी साझा करने जा रहे हैं ,इसके बाद हम अपनी अगली पोस्ट में ऑनलाइन एंट्री जानकारी आपसे साझा करेंगे ,तो चलिए आज के इस पोस्ट आपको login तथा forgot password के बारे में बताते हैं।
शाला सिद्धि पोर्टल पर लॉग इन कैसे करें -
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप के क्रोम ब्राउजर को open करना है ,प्राप्त जानकारी के अनुसार सीधे गूगल के सर्चबार में शाला सिद्धि टाइप करने पर शाला सिद्धि पोर्टल नही खुलता है ,इस लिए क्रोम या अन्य ब्राउजर का मदद ले सकते हैं | इसके बाद ब्राउजर के सर्चबार में shaala siddhi.niepa.ac.in या shaala siddhi टाइप कर सर्च करना है |
इसके बाद शाला सिद्धि का वेबसाइट स्क्रीन पर शो होने लगेगा आपको स्क्रीनशॉट द्वारा दिखाए गये अनुसार shaala siddhi पोर्टल पर क्लिक करना है |क्लिक करते ही शाला सिद्धि पोर्टल का home पेज खुल जायेगा ,आपको इस पेज में login के इंटरफेस पर क्लिक करना है |
login के इंटरफेस पर क्लिक करते ही आईडी और पासवर्ड इंटर का इंटरफेस खुल जायेगा ,चूँकि आप प्रत्येक शिक्षा सत्र शाला सिद्धि पोर्टल में स्कूल स्वमूल्यांकन हेतु डाटा ऑनलाइन सबमिट करते आ रहे हैं ,इस लिए आपको अपने शाला का आईडी और पासवर्ड याद होगा |
आईडी होता है शाला का udise code तथा पासवर्ड आपने जो बनाया होगा | यदि आप पासवर्ड भूल गये हैं तो पासवर्ड रिसेट भी कर सकते हैं |
शाला सिद्धि पोर्टल में स्कूल login का पासवर्ड कैसे रिसेट करें -
इसके लिए आपको login के इंटरफेस पर क्लिक करना है | लॉग इन के इंटरफेस पर क्लिक करते ही आईडी और पासवर्ड इंटर का आप्शन दिखाई देता है टिक इसके नीचे new user ? click here , forgot password ? click here , external user? click here का आप्शन दिखाई देता है ,आपको forgot password ? click here पर क्लिक करना है |
इसके बाद एक न्यू पेज खुल जायेगा , इस पेज में आप तीन स्टेप में न्यू पासवर्ड बना पाएंगे ,पहला with pin (otp) , दूसरा get pin (otp ) और तीसरा forgot pin (otp) . यहाँ आपको आपके परिस्थित अनुसार तीनों विकल्पों का उपयोग करना पड़ सकता है |
तीनों विकल्पों का उपयोग कब होगा यहाँ देखे -
with pin (otp) - यदि शाला सिद्धि में रजिस्टर करते समय जो OTP प्राप्त हुआ था ,यदि वह सुरक्षित है तो इस भाग में udise code और पहले से सुरक्षित PIN (OTP ) को दर्ज कर submit पर क्लिक करना है ,इसके बाद आप सीधे क्रिएट न्यू पासवर्ड के पेज पर पहुँच जायेंगे |
यदि आपके पास शाला सिद्धि में रजिस्टर करते समय जो otp भेजा गया था वह delete हो गया है तब आपको दुसरे विकल्प में जाना है |
get pin (otp) - इस भाग में आपको UDISE code , register mobile no. या email दर्ज कर get pin (otp) पर क्लिक करना है ,जिससे आपके मोबाइल या ईमेल पर otp प्राप्त हो जायेगा ,फिर आपको पहले विकल्प with pin (otp ) पर वापस आकर UDISE code औरpin (otp ) दर्ज कर submit पर क्लिक करना है ,जिससे आप न्यू पासवर्ड क्रिएट के पेज पर पहुँच जायेंगे |
यदि आप शाला सिद्धि में रजिस्टर करते समय दिए गये मोबाइल नम्बर या ईमेल को भूल गये है तब आपको तीसरे विकल्प पर जाना है |
forgot pin (otp)- इस पेज में आपको अपने शाला का UDISE code बस इंटर करना है ,फिर send पर क्लिक करना है , इसके बाद आपके द्वारा शाला सिद्धि में रजिस्टर करते समय दर्ज किये गये मोबाइल नम्बर या ईमेल पर otp सेंड हो जायेगा ,फिर आपको पहले विकल्प with pin (otp ) पर आ जाना है और UDISE code तथा मोबाइल या ईमेल पर प्राप्त OTP को दर्ज कर submit पर क्लिक करना है | इस प्रकार आप न्यू पासवर्ड क्रिएट के पेज पर पहुँच जायेंगे |
इस प्रकार आप otp /mobile no./email भूल जाने पर दुसरे और तीसरे विकल्प का उपयोग कर otp generate कर सकते हैं ,परन्तु otp दर्ज कर सबमिट करने के लिए पहले विकल्प with pin (otp ) पर ही आना पड़ेगा |
create new password -
पासवर्ड आपको वैसे ही बनाना है जैसे आप अभी तक बनाते आयें | पासवर्ड आपको न्यूनतम 8 अंकों का बनाना है ,जिसमे पहला लैटर बड़ा अर्थात कैपिटल लैटर फिर स्माल लैटर अंक अर्थात नुमेरिक फिर स्पेशल कैरेक्टर (#/@) , फिर कन्फर्म पासवर्ड पर पुनः उसी पासवर्ड को दर्ज करना है | अंत में submit पर क्लिक करना है |
इस प्रकार अब आप शाला सिद्धि में login करने और डाटा एंट्री के लिए रेडी है | डाटा एंट्री कैसे करना है ? इसके बारे में हम अपने अगले पोस्ट में आपको बतायेंगे ,तब तक आप पासवर्ड दर्ज कर login करके कन्फर्म कर लीजिये पासवर्ड सहीं या या न्यू पासवर्ड जनरेट करना पड़ेगा |
👉शाला सिद्धि पोर्टल में जाने के लिए यहाँ क्लिक करें 👈
इस सत्र शाला सिद्धि में स्कूल स्व -मूल्याङ्कन अर्थात शाला विकास की जानकारी दर्ज करने का कार्य शुरू हो चूका है , इस लिए आप डाटा एकत्र कर login या forgot password कर सकते हैं ,इस जानकारी को शेयर जरुर करें ,यदि लॉग इन या पासवर्ड रिसेट में कोई परेशानी होती है तो कमेन्ट बॉक्स में अपनी समस्या लिखकर हमें जरुर भेजें |
0 Comments