cgbse english medium free online class (5 to 12 ).......everyday 9-10 AM

हेलो फ्रेंड्स , आपका अपना जाना पहचाना वेबसाइट shikshaklbnews.com पर एक बार फिर से स्वागत है , आज हम आपको EDUMINT ACADEMY द्वारा CGBSE इंग्लिश मीडियम के बच्चों के लिए शुरू किये गये फ्री ऑनलाइन क्लास से जुड़ी जानकारी साझा करने जा रहे हैं | यदि आपके बच्चे ऑनलाइन क्लास में शामिल होना चाहते हैं तो आपको इस आर्टिकल को ध्यान से जरुर पढ़ना चाहिए |

कोरोना महामारी के कारण वैसे तो हर किसी को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है , काम-धंधा पूरी तरीके से ढप्प पड़ा है , परन्तु कोरोना महामारी के दौरान सबसे ज्यादा नुकसान अगर किसी का हुआ है तो वो है बच्चों की पढ़ाई का | स्कूल ,ट्यूशन क्लासेस सभी बंद पड़े हैं |माता -पिता बच्चों की पढ़ाई को लेकर बहुत ज्यादा चिंतित हैं | 

फ्रेड्स , यदि आप चाहते हैं कि आपके बच्चे घर पर रह कर भी कुछ सीखे तो आपको EDUMINT ACADEMY द्वारा CGBSE इंग्लिश मीडियम के बच्चों के लिए शुरू किये गये मैथ्स की फ्री ऑनलाइन क्लास के लिए रजिस्ट्रेशन जरुर करना चाहिए |

cgbse english medium MATHS क्लास -

EDUMINT ACADEMY द्वारा CGBSE इंग्लिश मीडियम के बच्चों के लिए फ्री मैथ्स क्लास शुरू की गई है , जिससे बच्चे प्रतिदिन मैथ्स क्लास में शामिल होने के साथ -साथ अपना डाउट भी क्लियर कर सकते हैं | पढ़ाये गये टॉपिक का असाइनमेंट ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं | टॉपिक पर आधारित टेस्ट में शामिल हो सकते हैं |

समय-सारणी इस प्रकार हैं -

प्रतिदिन मैथ्स ऑनलाइन क्लास का समय है सुबह 9 से 10 बजे तक |

ऑनलाइन क्लास में पढ़ाये गये टॉपिक पर असाइनमेंट सबमिट करने का समय शाम 6 बजे तक |

प्रतिदिन के टॉपिक पर आधारित टेस्ट शाम 6 बजे से 6.20 बजे तक |

प्रतिदिन रात 8 बजे राज्य स्तरीय रैंक जारी किया जायेगा |

ऑनलाइन क्लास हेतु रजिस्ट्रेशन कैसे करें -

स्टेप 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के play store में जाना है ,तथा उसके सर्चबार में edumint app टाइप कर सर्च करना है ,जैसाकि आप स्क्रीनशॉट में देख पा रहे हैं edumint app सर्च सूची में शो होने लगेगा ,आपको उसे डाउनलोड कर लेना है |

इस आर्टिकल के अंत में edumint app का लिंक उपलब्ध करा रहे हैं आप चाहें तो पूरी प्रक्रिया को समझने के बाद लिंक के माध्यम से उक्त app को डाउनलोड कर सकते हैं |

स्टेप 2.अब app को open करना है , अब अपना मोबाइल नम्बर दर्ज कर proceed securely पर क्लिक करना है , इसके बाद न्यू पेज खुल जायेगा तथा आपके मोबाइल नम्बर पर OTP प्राप्त होगा जिसे इस पेज पर दर्ज करना है | OTP दर्ज कर verify पर क्लिक करना है | क्लिक करते ही पुनः एक न्यू पेज ओपन हो जायेगा ,इस पेज पर बच्चे का नाम और अपना ईमेल दर्ज करना है  तथा lets get started पर क्लिक करना है |

स्टेप 3. अब app का होम पेज खुल जायेगा ,चूँकि आप किस कक्षा के ऑनलाइन क्लास में शामिल होना चाहते हैं ,अभी स्पष्ट नही हुआ है इस लिए बाटम में दिए गये home ,batches , chat, profile में से chat के आप्शन पर जाना है ,जैसे ही आप chat के आप्शन पर जाते हैं , वहां आपको आपके नाम के साथ  manish gupta sir का sms दिखाई देगा | 

यहाँ आपको manish gupta sir को चैट करना है , hello sir please add me in batch 5 या 7 या 12 ( आप जिस कक्षा के ऑनलाइन क्लास में शामिल होना चाहते हैं |) 



इतना करने के बाद आपको मनीष सर के whatsapp नम्बर 9074199730 पर आपको स्टूडेंट का नाम और क्लास लिखकर व्हाट्सएप करना है ,जिससे सर द्वारा आपको सम्बन्धित कक्षा का कोड भेजा जायेगा |  

स्टेप 4. manish sir द्वारा आपके whatsapp पर बैच कोड भेजा गया होगा , उस कोड को app के batches वाले आप्शन पर आकर प्लस के साइन (+) पर क्लिक करना है क्लिक करते ही batch code दर्ज करने का आप्शन खुल जायेगा | व्हाट्सएप द्वारा भेजे गये कोड को दर्ज कर ok पर क्लिक करना है | 

इस प्रकार आपका रिक्वेस्ट मनीष गुप्ता सर के पास चला जाएगा तथा आपको सम्बन्धित क्लास के बैच में जोड़ दिया जायेगा | इस प्रकार आपका रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूर्ण हो जायेगा | यहाँ तक की प्रक्रिया आपको एकबार ही करना पडेगा |

क्लास अटेंड ,असाइनमेंट ,टेस्ट कैसे करें -

स्टेप 1. अब आपको batches वाले भाग में ही आपके द्वारा रिक्वेस्ट किये गये कक्षा का आप्शन दिखाई देगा ,आपको उस पर क्लिक करना है | अब आप सम्बन्धित कक्षा के विडियो .असाइनमेंट ,टेक्स्ट वाले भाग में पहुँच जायेंगे |इस पेज के उपर भाग में overview , attendance, assignment ,announc, test, video का आप्शन दिखाई देगा |

 जैसाकि पढ़ाई का तरीका है पहले क्लास ,उसके बाद असाइनमेंट फिर टेस्ट और अंत में रैंक ,तो सबसे पहले आपको  video सेक्शन में जाकर chapter के अंतर्गत दिए गये day 1 के विडियो को वाच करना है | दुसरे दिन day 2 इस प्रकार आप day के अनुसार अपने क्लास का पढाई करते जायेंगे |

स्टेप 2. विडियो देखने के बाद आपको assignment में सेक्शन में आकर दिए गये असाइनमेंट को डाउनलोड करना है ,इसके लिए असाइनमेंट डाउनलोड का आइकॉन दिया गया है ,फिर असाइनमेंट को बनाने के बाद इसी सेक्शन में दिए गये add answer पर क्लिक कर गैलरी से असाइनमेंट को सेलेक्ट कर sumbit assignment पर क्लिक करना है | जैसा की हम बता चुके हैं असाइनमेंट के लिए प्रतिदिन शाम 6 बजे तक का समय दिया गया है |

स्टेप 3. शाम को 6 बजे से टेस्ट लिया जायेगा ,इस लिए 6 बजे tests में जाना है ,फिर attempt पर क्लिक करना है ,और टेस्ट देना है |

इसके बाद प्रतिदिन रात आठ बजे आपके असाइनमेंट और टेस्ट के आधार पर रैंक जारी किया जायेगा |

👉edumint app डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें 👈

डाउट को ऐसे पूछें -

चैट वाले भाग पर जाकर अपना डाउट लिखना है ,फिर किसी विद्यार्थी या टीचर द्वारा आपके डाउट का जवाब प्राप्त हो जायेगा |

इस तरह से आप अपने बच्चे को cgbse  english medium ऑनलाइन क्लास में शामिल कर सकते हैं , इससे बच्चों की पढ़ाई को लेकर आपकी चिंता भी दूर होगी | इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर जरुर करें ,क्योंकि सरकारी इंग्लिश मध्यम स्कूल के लिए ऑनलाइन प्रवेश की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है |

Post a Comment

0 Comments