शिक्षिका ने कड़ी मेहनत से तैयार की ई-लाइब्रेरी......कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी घर बैठे कर सकते हैं पढ़ाई

छत्तीसगढ़ में शाला बंद के दौरान बच्चों की बढ़ाई जारी रखने के लिए शिक्षकों द्वारा किये गये नवाचारी माध्यमों का लोहा तो सब मान ही चुके हैं | कोरोना के कारण प्रदेश में स्कूलों को आगामी आदेश पर्यन्त बंद रखा गया है | शिक्षकों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बच्चों की पढ़ाई जारी रखने के लिए कई नवाचारी विधियों का इजाद किये हैं |

छत्तीसगढ़ के मोटरसाइकिल गुरु जी  का माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा मन की बात कार्यक्रम में तारीफ भी कर चुके हैं | शिक्षक कोरोना जैसे महामारी से निपटने में शासन के अन्य विभागों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम तो कर ही रहे हैं साथ -साथ अपने मूल कर्तव्यों का भी निर्वहन कर रहे हैं | 

छत्तीसगढ़ में हुए विगत विधानसभा निर्वाचन के दौरान किये गये सर्वे में निर्वाचन आयोग ने पाया कि ऐसे पोलिंग बूथ जिसमें शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी वहां या तो गलती ही नहीं हुई थी या नहीं के बराबर गलती हुई थी |

परिचय -

ई-लाइब्रेरी तैयार करने वाली शिक्षिका का नाम शशि पाठक है | शशि पाठक व्याख्याता के रूप में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रतापपुर ,जिला सूरजपुर में पदस्थ है | संस्था के प्राचार्य भरत नाग के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में यह ई -लाइब्रेरी का सुभारम्भ किया गया है ताकि बच्चों को विषय आधारित पुस्तकों के साथ -साथ उपयोगी पुस्तकें पढ़ने को मिल सके |

ई -लाइब्रेरी में क्या है विशेष -

शिक्षिका द्वारा तैयार किये गए ई -पुस्तकालय में कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों के लिए विषय आधारित बुक के साथ- साथ अन्य उपयोगी बुक भी है ,जिसे विद्यार्थी लॉक-डाउन या खाली समय में घर बैठे पढ़ सकते हैं | ई-लाइब्रेरी में विषय आधारित बुक्स के साथ -साथ अन्य सभी पुस्तकें pdf के रूप में दिया गया है |

ई-लाइब्रेरी डाउनलोड कैसे करें -

आप इस ई-लाइब्रेरी को अपने मोबाइल या लैपटॉप से भी डाउनलोड कर पढ़ाई कर सकते हैं | ई-लाइब्रेरी को डाउनलोड करने के लिए आपको इस आर्टिकल के अंत में दिए गए लिंक पर क्लिक करना है ,उसके बाद ई-लाइब्रेरी आपके मोबाइल पर डाउनलोड हो जायेगा |

डाउनलोड किये गए pdf को ओपन करना है | ओपन करने पर सभी पुस्तकों का कवर पेज दिखाई देगा ,आप जिस कक्षा में पढ़ते हैं उस कक्षा के बुक के कवर पेज पर क्लिक करना है | यदि कवर पेज स्पष्ट दिखाई नही देता है तो थोड़ा ज़ूम कर सकते हैं,जिससे पुस्तक का नाम स्पष्ट दिखने लगेगा।

इस प्रकार सम्बन्धित विषय का pdf बुक ओपन हो जाएगा ,जिस प्रकार आप पुस्तको पढ़ने के लिए पेज को पलटते हैं  ,ठीक उसी प्रकार ई-बुक को rolling over कर किसी भी पेज को पढ़ सकते हैं |

ई-लाइब्रेरी डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें 

यदि आप शिक्षक हैं तो अपने विद्यार्थियों को जरुर शेयर करें क्योंकि लॉकडाउन तथा समर वैकेशन के समय तैयारी करने के लिए यह पीडीऍफ़ बहुत ही उपयोगी साबित होगा  | विद्यार्थियों को लॉकडाउन में तयारी करने के लिए उपयोगी बुक्स घर बैठे मिल जायेंगे | 

Post a Comment

0 Comments