आइसोलेशन काल सेंटर में ड्यूटी हेतु नई सूची जारी

आइसोलेशन काल सेंटर में ड्यूटी कर रहे 245 शिक्षकों में से 14 शिक्षकों का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन द्वारा जिला आइसोलेशन काल सेंटर में ड्यूटी हेतु नई लिस्ट जारी किया गया है | इस बार जिला आइसोलेशन काल सेंटर में 208 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई ,जो दो शिफ्ट प्रतिदिन उपस्थिति देंगे |


दरअसल जिला कबीरधाम में जिला आइसोलेशन काल सेंटर यूथ भवन कवर्धा में 245 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी , जहाँ शिक्षक दो पालियों में उपस्थित होकर कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग का कार्य कर रहे थे | शनिवार को ड्यूटी कर रहे 48 शिक्षकों में से 14 शिक्षक का रिपोर्ट पॉजिटिव आया था ,जिससे हडकम्प मच गया था | 

जिला प्रशासन द्वारा मामले की गम्भीरता को देखते हुए ड्यूटी में बदलाव किया गया है | जिला प्रशासन द्वारा 208 शिक्षकों के नाम से पुनः ड्यूटी आदेश जारी किया गया है , इन शिक्षकों को पहले ट्रेनिंग दिया जाएगा ,उसके बाद शिक्षकों को कवर्धा यूथ भवन में उपस्थिति देना होगा |

फिर से वही स्थिति निर्मित न हो जाय -

यूथ भवन कवर्धा में ही ड्यूटी के दौरान शिक्षक संक्रमित हुए थे ,जिला प्रशासन पुनः यूथ भवन में शिक्षकों की ड्यूटी लगाने जा रही है ,कही फिर से पहले जैसे स्थिति निर्मित न हो जाए ,हालाँकि इस बार जिला प्रशासन पहले से कहीं ज्यादा सतर्क है , इस लिए ड्यूटी ज्वाइन करने से पहले शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जा रही है |

पहले ट्रेनिंग फिर ड्यूटी-

जिला प्रशासन द्वारा 208 शिक्षकों का पुनः ड्यूटी आदेश जारी किया गया है उन्हें दिनांक 18/05/2021 को आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कवर्धा में दो पालियों में ट्रेनिंग दिया जाएगा | प्रथम पाली में सरल क्रमांक 01 से 103 10 बजे तथा सरल क्रमांक 104 से 208 तक कर्मचारी 3 बजे उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे | ट्रेनिंग के बाद दिनांक 21/05/2021 शिक्षक दो पालियों में यूथ भवन कवर्धा में उपस्थिति देंगे |


डिप्टी कलेक्टर होगा नोडल -

डिप्टी कलेक्टर श्री विनय कश्यप को जिला नोडल अधिकारी बनाया गया है , जिन शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई वे सभी नोडल अधिकारी के निर्देशानुसार कार्य का संपादन करेंगे |

Post a Comment

0 Comments