हाईस्कूल /हायर सेकेंडरी मुख्य परीक्षा 2021 के लिए जारी अग्रिम राशि वापस करने हेतु माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा समस्त केन्द्राध्यक्षों को पत्र जारी किया है | ऐसे केंद्र जहाँ केवल हाईस्कूल के विद्यार्थी शामिल होने वाले थे तथा ऐसे केंद्र जहां हाईस्कूल औए हायर सेकेंडरी दोनों के विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित होने वाले थे ,उन केन्द्रों को राशि वापस करने हेतु अगल -अलग निर्देश है |
दरअसल माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा निर्धारित तिथि के अनुसार 15 अप्रैल 2021 से मंडल की परीक्षा प्रारम्भ होने जा रही थी | परीक्षा केन्द्रों में सोशल डिस्टेंसिंग ,विद्यार्थियों की उपस्थिति , बैठक व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में मंडल द्वारा विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया गया था | परीक्षा आयोजन हेतु मंडल द्वारा प्रदेश के सभी परीक्षा केन्द्रों के लिए अग्रिम राशि जारी की गई थी |
कोरोना महामारी के रोकथाम के मद्दे नजर प्रदेश में हाईस्कूल की मुख्य परीक्षा को रद्द कर दिया गया है ,वहीँ हायर सेकेंडरी की परीक्षा स्थगित किया गया है | मिडिया रिपोर्ट के अनुसार आन्तरिक मूल्याकन के आधार पर बच्चों का वार्षिक परीक्षा परिणाम तैयार किया जाना है | अतः मंडल द्वारा बोर्ड परीक्षा के लिए आवश्यक सामग्री क्रय तथा पर्यवेक्षकों के मानदेय के लिए भेजी गई राशि अभी भी परीक्षा केंद्र के खाते में जमा है |
परीक्षा स्थगित होने से इस राशि का इस्तेमाल नहीं हो सका है ,इस लिए मंडल द्वारा सभी केन्द्राध्यक्षों को पत्र जारी कर राशि वापसी करने को कहा गया है |
मंडल द्वारा जारी आदेश में ये कहा गया है -
दिनांक 13/05/2021 को मंडल द्वारा राशि वापसी हेतु जारी आदेश के अनुसार कार्यालयीन आदेश क्रमांक /098/समन्वय /2021 दिनांक 09/04/2021 द्वारा हाई स्कूल मुख्य परीक्षा स्थगित की गई एवं आदेश क्रमांक /88/समन्वय /2021 दिनांक 22/04/2021 द्वारा निरस्त की गई है | तत्सम्बंध में हाईस्कूल परीक्षा में सम्मिलित विद्यार्थियों के परीक्षा सञ्चालन के लिए प्रदाय अग्रिम राशि केन्द्राध्यक्षों के पास अवशेष है |
राशि वापसी हेतु प्रक्रिया -
केवल हाई स्कूल के छात्र शामिल वाले केंद्र-
1. यदि प्राप्त अग्रिम राशि आहरित कर ली गई है तो उक्त राशी मंडल के खाते में (नेटबैंकिंग /स्वाईप पेमेंट /चेक /डीडी )जैसे सुविधाजन्य माध्यम से वापस किया जाना है तथा राशि वापसी की मूल प्रति केन्द्रध्यक्षों को अपने पास रखना है | राशी वापसी की छायाप्रति मंडल कार्यालय में डाक या अन्य माध्यम से प्रेषित करना है |
2. ऐसे परीक्षा केंद्र जहाँ मंडल द्वारा जारी अग्रिम राशि आहरित नही की गई है ,तो प्राप्त मूल चेक को मंडल कार्यालय को वापस करना है ,ताकि अग्रिम राशि का संयोजन किया जा सके |
हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी के छात्र शामिल वाले केंद्र-
ऐसे परीक्षा केंद्र जहाँ हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी दोने के छात्र शामिल हो रहे हैं , वहां प्राप्त अग्रिम राशि को आहरित करने को कहा गया है | निकट भविष्य में कक्षा 12 वीं की परीक्षा आयोजित होती है तो परीक्षा समाप्ति के पश्चात् अकाउंट लेजर के माध्यम से प्राप्त अग्रिम राशि संयोजन तथा हाईस्कूल परीक्षा की अवशेष राशि (नेटबैंकिंग /स्वाईप पेमेंट /चेक /डीडी )जैसे सुविधाजन्य माध्यम से वापस किया जाना है तथा अकाउंट लेजर के साथ पावती की छायाप्रति संलग्न कर मंडल कार्यालय को भिजवाना होगा |
0 Comments