दिव्यांग शिक्षक की कोरोना ड्यूटी लगाये जाने और सर्वे के दौरान संक्रमित होकर मौत के मामले में टीचर्स एसोसिएशन द्वारा ज्ञापन सौपे जाने के बाद अनुविभागीय अधिकारी ने मामले पर संज्ञान लिया है तथा जाँच समिति गठित किया है और सम्बन्धित नोडल अधिकारी प्राचार्य व CAC को कारण बताओ नोटिस जारी किया है |
दरअसल कोरबा जिले के विकास खंड पोड़ी उपरोड़ा के अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल तानाखार में पदस्थ सहायक शिक्षक स्व. सधवा कुमार बंजारे 60 % से अधिक दिव्यांग थे | अधिकारीयों द्वारा हठधर्मिता का परिचय देते हुए उनकी ड्यूटी कोरोना सर्वे कार्य में लगा दी गई थी | शिक्षक द्वारा वार्ड क्रमांक 1 से 7 तानाखार में सर्वे कार्य किया जा रहा था |
प्राप्त जानकारी के अनुसार सधवा कुमार बंजारे ने ड्यूटी के लिए असमर्थता जताते हुए सर्वे कार्य से मुक्त करने गुहार की गुहार उच्चाधिकारियों से लगाई थी ,परन्तु सक्षम अधिकारीयों द्वारा इस पर कोई ध्यान नही दिया गया | कार्यवाही के भय से शिक्षक सर्वे कार्य में ड्यूटी कर रहा था | घर -घर जाकर सर्वे करने और सर्दी ,खासी ,बुखार से पीड़ित मरीजों की जानकारी तैयार कर उच्च कार्यालय को भेजे जाने के दौरान कोरोना के चपेट में आ गये थे , जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी |
दिव्यांग शिक्षक की ड्यूटी लगाये जाने और मौत को लेकर टीचर्स एसोसिएशन जिला इकाई पोड़ी उपरोड़ा द्वारा दिनांक 20.05.2021 को अनुविभागीय अधिकारी पोड़ी उपरोड़ा व विकास खंड शिक्षा अधिकारी पोड़ी उपरोड़ा को ज्ञापन सौपकर दोषी अधिकारीयों/कर्मचारियों पर विभागीय कार्यवाही करने के साथ -साथ FIR दर्ज कराने की मांग की गई थी |
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष के अनुसार-
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष ने बताया कि अनुविभागीय अधिकारी पोड़ी उपरोड़ा तथा विकास खंड शिक्षा अधिकारी पोड़ी उपरोड़ा को ज्ञापन सौपकर दिव्यांग ,गर्भवती ,शिशुवती ,55 वर्ष से अधिक आयु ,गम्भीर रूप से बीमार ,कोरोना संक्रमित परिवार के शिक्षक को कोरोना ड्यूटी से मुक्त रखने की मांग की गई है |
अनुविभागीय अधिकारी द्वारा दिव्यांग ,गर्भवती ,शिशुवती महिला कर्मचारियों को पृथक रखने सम्बन्धी आदेश जारी किया है साथ ही अन्य बिन्दुओं पर शीघ्र आदेश जारी करने का आश्वाशन दिया गया है | जिला अध्यक्ष ने कहा कि यदि यही आदेश पहले जारी किया जाता तो कई शिक्षकों की जान बच जाती |
चार सदस्यीय जाँच टीम गठित -
👉जाँच टीम आदेश का पीडीऍफ़ डाउनलोड करें
अनुविभीय अधिकारी द्वारा छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के ज्ञापन के आधार पर दिव्यांग शिक्षक की मौत मामले में चार सदस्यीय जाँच टीम गठित कर दिया है | जाँच टीम में तहसीलदार ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी ,विकास खंड शिक्षा अधिकारी तथा प्राचार्य को शामिल किया गया है | जाँच टीम दिव्यांग शिक्षक की ड्यूटी लगाये जाने और मौत के मामले की जाँचकर 7 दिवस के भीतर प्रतिवेदन अनुविभागीय अधिकारी पोड़ी उपरोड़ा के समक्ष प्रस्तुत करेगा |
प्राचार्य ,CAC को जारी हुआ कारण बताओ नोटिस -
अनुविभागीय अधिकारी पोड़ी उपरोड़ा द्वारा नोडल अधिकारी सुखनंदन सिंह पैकरा ,शासकीय हाई स्कूल तानाखर और कृष्ण लाल लहसे CAC तानाखर को छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के ज्ञापन के आधार पर नोटिस जारी कर तीन दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत को कहा गया है |
अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय से जारी नोटिस के अनुसार तीन दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत नही किये जाने पर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1965 के नियम 3 तीन एवं अन्य नियमों के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही /निलम्बन /वेतन वृद्धि रोके जाने एवं कोरोना महामारी एक्ट की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जाएगी |
0 Comments