शिक्षक एलबी संवर्ग के लिए एक और ऐतिहासिक दिन........दिवंगत की पत्नी को मिला अनुकम्पा नियुक्ति

शिक्षाकर्मी से संविलियन के पश्चात स्कूल शिक्षा विभाग में आये शिक्षक एलबी संवर्ग के इतिहास में कामयाबी का एक और पन्ना जुड़ गया है |  जी हाँ ! जिस शिक्षक को पहले समान काम के बदले समान वेतन तक नसीब नही होता था ,किसी भी प्रकार की कटौती नही होती थी , अनुकम्पा नियुक्ति का प्रावधान नही था ,आज उनके परिजन को अनुकम्पा नियुक्ति दी जा रही है |


कोरोना महामारी के इस दौर में शासन के विभिन्न विभागों के कर्मचारी इस महामारी के रोकथाम के लिए पुरे जी जान से जुटे हुए हैं | राज्य शासन द्वारा तृतीय श्रेणी के पदों पर अनुकम्पा नियुक्ति देने तथा 10 प्रतिशत के बाध्यता को खत्म करने का जो निर्णय लिया गया है ,वह सहीं मायनों में इस महामारी लड़ते हुए दिवंगत हुए कर्मचारियों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि है |

प्रदेश में अब तक कोरोना ड्यूटी तथा अन्य माध्यमों से संक्रमित होकर 400 से 500 शिक्षकों की मौत हो चुकी है | कुछ शिक्षक ऐसे थे जो अपने परिवार में कमाने वाले अकेले सदस्य थे ,ऐसे उनके परिवार वालों के सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है | राज्य शासन द्वारा इस पर संज्ञान लिया गया है और तत्काल अनुकम्पा नियुक्ति दिए जाने का आदेश जारी किया गया है |

एलबी संवर्ग के लिए इस जिला में जारी हुआ अनुकम्पा नियुक्ति आदेश -

जिला शिक्षा अधिकारी ,बालोद द्वारा दिवंगत हुए स्व.पंचमेश्वर चतुर्वेदी शिक्षक एलबी ,शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला आमाडुला की पत्नी श्रीमती सतरूपा चतुर्वेदी को अनुकम्पा नियुक्ति देते हुए सहायक शिक्षक एलबी के पद पर पदस्थ किया गया है | श्रीमती सतरूपा चतुर्वेदी को शासकीय नवीन प्राथमिक शाला आवासपारा खैरवाही ,विकास खंड शिक्षा अधिकारी -डौंडी ,जिला -बालोद में पोस्टिंग दी गई है |

प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीमती सतरूपा चतुर्वेदी सहायक शिक्षक के अहर्ता डीएड व टेट उत्तीर्ण होने पर सहायक शिक्षक एलबी पद के लिए अनुकम्पा नियुक्ति हेतु आवेदन की थी ,जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा संचालक डीपीआई से  मार्गदर्शन माँगा गया था |

2 मार्च 2021 को मार्गदर्शन पत्र के जवाब में सहायक संचालक डीपीआई ने पत्र जारी कर कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग के पत्र क्रमांक 32-2018/20 दो 7 अगस्त 2018 को जारी निर्देश में अहर्ता रखने पर अनुकम्पा नियुक्ति दिए जाने का प्रावधान है ,जिसके तहत अनुकम्पा नियुक्ति दी जा सकती है |

मार्गदर्शन पत्र के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी बालोद ने श्रीमती सतरूपा चतुर्वेदी को शासकीय नवीन प्राथमिक शाला आवासपारा खैरवाही ,विकास खंड शिक्षा अधिकारी -डौंडी ,जिला -बालोद के लिए अनुकम्पा नियुक्ति आदेश जारी किया है |


अनुकम्पा नियुक्ति को लेकर कैबिनेट का अहम निर्णय -

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आयोजित केबिनेट मीटिंग में कर्मचारियों के सम्बंध में महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है । 18 मई 2021 को मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में मंत्री परिषद की वर्चुअल बैठक आयोजित की गई । बैठक में विभिन्न मुद्दों के साथ राज्य के शासकीय कर्मचारियों के संबंध में  महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया ।जिसमे तृतीय श्रेणी के पदों पर अनुकंपा नियुक्ति देने 10% के सीमा बंधन 31 मई 2022 तक के लिए शिथिल किए जाने निर्णय लिया गया है ।

ज्ञात हो कि विगत वर्षों से मृतक कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों को 10% के शर्तों के कारण अनुकंपा नियुक्ति नहीं मिल रही थी । पिछले वर्षों से कोरोना काल में विभिन्न विभागों के लगभग 1000 से अधिक कर्मचारियों की मृत्यु हो चुकी है । कोविड संक्रमण के रोकथाम ड्यूटी में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे कई कर्मचारी दिवंगत हो गए । जिसमें स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग ,नगरी प्रशासन विभाग, पुलिस विभाग ,महिला एवं बाल विकास विभाग ,राजस्व विभाग, विभागाध्यक्ष एवं मंत्रालय सहित अनेक विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारी शामिल हैं । छत्तीसगढ़ के विभिन्न कर्मचारी संगठन लगातार इस मांग को उठा रहे थे ।

Post a Comment

0 Comments