ग्रीष्मकालीन प्रायोजना कार्य हेतु आदेश जारी.......शाला खुलने पर बच्चे जमा करेंगे प्रोजेक्ट फ़ाइल.......इस तिथि तक पूर्ण कराना होगा प्रोजेक्ट कार्य

कोरोना महामारी के कारण स्कूलों को बंद रखा गया , शासन के आदेशानुसार बोर्ड कक्षाओं को छोड़कर सभी कक्षाओं में जनरल प्रमोशन दे दिया गया है | कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण कक्षा 10 वीं बोर्ड की परीक्षा पहले स्थगित किया गया ,फिर रद्द कर आन्तरिक मूल्यांकन के आधार पर परीक्षा परिणाम जारी किया गया है |

मई का महिना चल रहा है , मई का महिना ग्रीष्मकालीन अवकाश का समय होता है | शाला बंद होने से बच्चे पुरे सत्र ऑनलाइन ही क्लास अटेंड कर पायें हैं , वर्तमान में शाला बंद होने तथा लॉकडाउन के कारण बच्चे अपने घरों में सुरक्षित हैं , इस लिए शासन द्वारा बच्चों सक्रिय रखने के लिए प्रायोजना कार्य 'आमाराइट ' की शुरुआत की गई है |

लोक शिक्षण संचालनालय ,छत्तीसगढ़ ,इन्द्रावती भवन ,अटल नगर , नवा रायपुर  द्वारा समस्त जिला शिक्षा शिक्षा अधिकारी ,छत्तीसगढ़ को  ग्रीष्मकालीन प्रयोजना कार्य (आमाराईट ) के सम्बन्ध में पत्र जारी किया गया है | इस योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को प्रायोजना कार्य दिया जायेगा ,जिसे विद्यार्थी पूर्ण कर शाला खुलने पर जमा करेंगे |

लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी आदेश के साथ कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए प्रयोजना कार्य का पीडीऍफ़ भी जारी किय गया है | विद्यार्थी ग्रीष्मकाल में इस प्रयोजना कार्य को अपने शिक्षक की मार्गदर्शन में पूर्ण करेंगे तथा प्रत्येक विद्यार्थी प्रोजेक्ट फाइल तैयार कर शाला खुलने पर जमा करेंगे |

समस्त जिला शिक्षा अधिकारी ,छत्तीसगढ़ को जारी पत्र में कहा गया है कि कोरोना महामारी के कारण स्कूल बंद है लेकिन विभिन्न ऑनलाइन माध्यमों से पढ़ाई जारी है | ग्रीष्मकाल में बच्चों को सक्रिय रखने के उद्देश्य से  'आमाराइट' प्रायोजना कार्य दिया जाना है | 

आमाराइट प्रायोजना -

आमाराइट अर्थ am I right छत्तीसगढ़ी खेल का अपभ्रंस है | ग्रीष्मकालीन प्रायोजना अपने आसपास के परिवेश से खेल -खेल में मनोरंजक तरीके से बच्चों को सक्रिय रखकर सीखने का कर्यक्रम है | इस योजना के अंतर्गत कक्षा अनुरूप प्रोजेक्ट कार्य तैयार किया गया है ,जिसे बच्चे अपने घर माता-पिता/पालक के सहायता से पूर्ण कर सकता है |

'आमाराइट' प्रायोजना कार्य की शुरुआत -

जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर द्वारा ग्रीष्मकाल के दौरान बच्चों को सक्रिय रखने के लिए ग्रीष्मकालीन प्रायोजना 'आमाराइट ' का शुरुआत किया गया है | इस योजना के अंतर्गत रायपुर जिले में कक्षा 1 से 12 तक के प्रत्येक विद्यार्थियों को प्रायोजना कार्य दिया गया है ,जिसे बच्चे अपने शिक्षक के मार्गदर्शन से 30 जून 2021 तक पूर्ण करेंगे ।शासन अब इसे राज्य स्तर पर लागू करने जा रही है।

प्रोजेक्ट कार्य का ग्रेड अंकसूची में किया जायेगा अंकित -

ग्रीष्मकाल में दिए गये प्रायोजना कार्य का फाइल बच्चे शाला खुलने पर स्कूल में जमा करेंगे | शाला स्तर पर मूल्यांकन किया जायेगा जिससे A,B एवं C श्रेणी प्रदान कर अगले सत्र के आन्तरिक मूल्यांकन पर अंकसूची /प्रगति पत्रक में अंकित किया जायेगा |

मानिटरिंग की जिम्मेदारी -

👉कक्षावार प्रायोजना कार्य डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें 👈

प्रायोजना कार्य की मानिटरिंग की जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारी को दी गई है | जिला शिक्षा अधिकारी वेबीनार के माध्यम से प्राचार्यों ,प्रधान पाठकों ,पीएलसी सदस्यों एवं सीएसी से साप्ताहिक /पाक्षिक चर्चा /समीक्षा कर प्रायोजना कार्य 30 जून 2021 तक पूरा करायेंगे |

Post a Comment

0 Comments