हेलो फ्रेंड्स, आपका अपना जाना पहचाना वेबसाइट shikshaklbnews.com पर एक बार फिर से स्वागत है ,आज हम आपके लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शुरू किये गए सरकारी हिंदी / अंग्रेजी माध्यम स्कूल में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की जानकारी साझा करने जा रहे हैं | दोस्तों ,यदि आप अपने बच्चे को स्वामी आत्मानंद हिंदी / अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ाने के इच्छुक हैं तो आपको पूरी जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़ना चाहिए |
हर किसी की चाहत होता है कि उसका बच्चा किसी ऐसे स्कूल में पढ़े ,जहाँ हर प्रकार की सुविधा हो ,अन्य बच्चों की तरह फर्राटेदार अंग्रेजी बोले ,परन्तु हर किसी की परिस्थिति ऐसी नही होती की वे अपने बच्चे को किसी प्राइवेट स्कूल में दाखिला दिला सके | राज्य सरकार द्वारा जो अंग्रेजी माध्यम स्कूल शुरू किया गया है ,उसमें आप कक्षा 1 से 12 तक किसी भी कक्षा में अपने बच्चों को निशुल्क प्रवेश दिला सकते हैं |
सत्र 20233-24 के लिए ऑनलाइन प्रवेश की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है आप इस आर्टिकल में बताये गये अनुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | आवेदन कब तक व कैसे करना हैं सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ने के बाद आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं |
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल -
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की शुरुआत छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी द्वारा 1 नवम्बर 2020 को किया गया था ,वर्तमान में 171 स्कूल संचालित है तथा 32 नये हिंदी माध्यम स्कूल का संचालित किया जाना है | प्रत्येक जिले में एक सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल है | सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल को पूरी तरह प्राइवेट स्कूल के तर्ज पर बनाया गया है | यहाँ आपको लाइब्रेरी ,कंप्यूटर लैब ,साइंस लैब ,शारीरिक शिक्षा के साथ -साथ वेल प्रशिक्षित शिक्षकों की टीम मिलेगी |
सत्र 2023-24 के लिए प्रवेश हेतु आवेदन की तिथि -
सत्र 2023-24 में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मध्यम स्कूल में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की तिथि 5 अप्रैल 2023 से 30 अप्रैल 2023 है ,इस प्रकार आप 5 अप्रैल 2023 से 30 अप्रैल 2023 के मध्य ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | चयन प्रक्रिया के बारे जो जानकारी मिल रही है ,उसके अनुसार निर्धारित सीट से अधिक आवेदन आने पर ड्रा के माध्यम से चयन किया जाना है |
प्रत्येक कक्षा में प्रवेश हेतु सिट में वृद्धि -
लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा दिनांक 14 अप्रैल 2022 को एक आदेश जारी किया गया है ,जिसके अनुसार शिक्षा सत्र 2022-23 के लिए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल के प्रत्येक कक्षा में प्रवेश के लिए निर्धारित 40 सीट को 50 किया गया है | इस तरह अब सभी कक्षाओं के लिए आवेदन किया जा सकता है |
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें -
प्रवेश हेतु ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको इस आर्टिकल में बताये गए गये ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया को समझने के बाद नीचे दिए गये लिंक पर जाना है | लिंक पर क्लिक करते ही आवेदन फॉर्म स्क्रीन पर खुल जाएगा |
फॉर्म फिल करने से पहले फॉर्म के उपर भाग में दिए गये निर्देशों को ध्यान से पढ़ लेना है | कक्षा 1 में प्रवेश हेतु आपको प्रतिशत या ग्रेड और माध्यम चयन करना नही पड़ेगा | कक्षा 2 से 12 तक में प्रवेश हेतु प्रतिशत /ग्रेड भरना होगा ,वैसे आप्शनल लिखा है |प्रवेश के समय जन्म प्रमाण पत्र ,आय प्रमाण पत्र ,मार्कशीट आदि की आवश्यकता होगी |
निर्देश को पढ़ने के बाद आपको ड्रापडाउन से हिंदी /अंग्रेजी का चयन करना है ,फिर जिला चयन करना है ,उसके बाद स्कूल फिर क्लास का चयन करना है जैसे ही क्लास चयन करेंगे उस क्लास के लिए कुल सीट ,वेकेंट ,अब तक किये गये अप्लाई की संख्या दिखाई देगा , इसके बाद मोबाइल नम्बर दर्ज करना है | अंत में get OTP पर क्लिक करना है |OTP को फॉर्म के अंत में भरना है ,इस लिए सुरक्षित रख लेना है |
अब -
♦ student name (विद्यार्थी का नाम )-
♦ fathers name (पिता का नाम ) -
♦ gender - boy (लड़का )/ girl (लड़की )
♦ date of birth (जन्मतिथि )-
♦ caste(जाति वर्ग )-
♦ medium of instruction (previous class)(पिछली क्लास का माध्यम )- english/hindi
♦ grade/percentageof marks (previous class) (optional)
♦ BPL category -yes/no
♦ financially weaker( आर्थिक रूप से कमजोर ) -yes/no
♦ annual incomeof family(rs)-
♦ address (पता )-
♦ pincide (पिनकोड)-
♦ upload students passport size photo-(विद्यार्थी का फोटो jpg/jpeg फॉर्मेट में होना चाहिए तथा फोटो 100 kb से अधिक का नहीं होना चाहिए ,फोटो रिसाइज़ के लिए qredusing lite app का इस्तेमाल कर सकते हैं |)
♦ Enter OTP -(OTP दर्ज करना है )
सभी जानकारी को दर्ज कर एक बार अध्ययन कर लेना है | जानकारी होने पर apply for admission SAGES पर क्लिक कर देना है |
इस प्रकार आपका फॉर्म ऑनलाइन सबमिट हो जाएगा और एक नोटिफिकेशन प्राप्त होगा आपका फॉर्म ऑनलाइन सबमिट हो गया है तथा एप्लीकेशन नम्बर भी प्राप्त हो जायेगा | यदि फॉर्म डाउनलोड करने का आप्शन नही आता है तो आपको ये करना है |
सबमिट किया हुआ फॉर्म कैसे डाउनलोड करें -
इसके लिए आपको मेनू के आइकॉन थ्री लाइन पर क्लिक करना है ,इसके बाद admission form पर क्लिक करना है फिर download पर क्लिक करना है |अब जो इंटरफेस खुलेगा उसमे एप्लीकेशन नम्बर या मोबाइल नम्बर दर्ज कर search पर क्लिक करना है ,इस प्रकार आप आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं |
इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर जरुर करें क्योंकि हो सकता है आपके एक शेयर से किसी पिता का अपने बच्चे को अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढाने का सपना पूरा हो जाये | यदि फॉर्म भरने या इस जानकारी के बारे में अपना रे देने के लिए नीचे दिए कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट जरुर करें |
0 Comments