कोरोना टीका को लेकर अपवाहों का बाजार कम होने का नाम ही नही ले रहा है , अब तो स्थिति और दिन ब दिन बिगड़ता ही जा रहा है ,जो कर्मचारी लोगों को कोरोना टीका के लिए जागरूक करने जा रहे हैं ,ग्रामीण उन पर हमला कर दे रहे हैं | आये दिन ग्रामीणों द्वारा हमले की घटना ने कोरोना टीकाकरण जागरूकता ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के लिए चिंता का सबब बना हुआ है |
![]() |
ताजा मामला सूरजपुर जिले के प्रेमनगर विकास खंड के अंतर्गत महेशपुर संकुल का है ,जहाँ सहायक शिक्षक राम राज सिंह टीकाकरण के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने गये थे | टीकाकरण सर्वे के दौरान उस वक्त शिक्षक की जान पर बन आई ,जब ग्रामीणों ने उस पर हमला कर दिया | 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण हेतु किये जा रहे सर्वे कार्य से नाराज ग्रामीण शिक्षक का गला दबाना शुरू कर दिए और मारपीट करने लगे |
थाने में दर्ज कराया प्राथमिकी -
मारपीट कर रहे ग्रामीणों से किसी तरह जान बचाकर निकलने के बाद शिक्षक ने थाने में जाकर मामला दर्ज कराया | शिक्षक संगठन ने इस घटना की कड़ी निंदा की है।
संघ ने की कड़ी कार्यवाही की मांग -
छत्तीसगढ़ संयुक्त शिक्षक संघ ने शिक्षक पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है और दोषियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने प्रशासन से गुहार लगाई है | शिक्षक संगठन के अनुसार कोरोना महामारी के इस दौर में शिक्षक शासन के एक आदेश पर अपनी जान की परवाह किये बगैर अपने मूल कर्तव्य से विलग रहकर कोरोना ड्यूटी पूरी इमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से कर रहे हैं | शिक्षक संघ के अनुसार इस मामले पर कोई कड़ा एक्शन नही लिया गया तो आरोपियों के हौसले और बढ़ जाएंगे |
कोरोना टीका हेतु लोगों जागरूक करना पड़ रहा है भारी -
प्रदेश में कोरोना टीका हेतु जागरूक करने गये कर्मचारियों पर हमले की यह पहली घटना नही है ,इससे पहले भी ,मितानिन दीदी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पर ग्रामीणों द्वारा मारपीट किया जा चूका है | बिना किसी बीमा कवर के कोरोना से जूझते शिक्षकों के साथ यह एक नई तरह की समस्या है | कोरोना जागरूकता ड्यूटी में लगे किसी कर्मचारी के साथ अनहोनी हो जाती है तो उस कर्मचारी का परिवार रोड पर आ जाएंगे |
घटना की पुनरावृत्ति होने पर कोविड ड्यूटी नही करेंगे -
छत्तीसगढ़ संयुक्त शिक्षक संघ ब्लाक इकाई प्रेमनगर के अध्यक्ष कमलेश्वर यादव और सूरजपुर जिला अध्यक्ष सचिन त्रिपाठी ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए कहा कि यदि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति होती है तो विकास खंड प्रेमनगर सहित जिले के समस्त शिक्षक बिना सुरक्षा के कोविड ड्यूटी करने में असमर्थ होंगे |
0 Comments