शिक्षा सत्र शुरू होने के साथ ही शिक्षक अंकसूची को लेकर उलझन में हैं , उच्च कार्यालय से शीघ्र अंकसूची वितरण का आदेश तो जारी किया गया है ,परन्तु जनरल प्रमोशन की अंकसूची में क्या लिखा जाना है स्पष्ट नही है | इस सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक अपने उच्चाधिकारियों से मार्गदर्शन ले तो रहे हैं ,परन्तु स्पष्ट रूप से कोई नही बता पा रहे हैं |
अब जब जनरल प्रमोशन के सील लगाकर मार्कशीट वितरण किया जा रहा है तब कह रहे है ,कोरा मार्कशीट वितरण नही किया जा सकता।
दरअसल प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शिक्षा सत्र 2020-21 में बोर्ड कक्षाओं को छोड़कर शेष सभी कक्षाओं में जनरल प्रमोशन देने का निर्णय लिया गया था ,शासन के आदेशानुसार बोर्ड कक्षाओं को छोड़कर शेष सभी कक्षाओं के लिए परीक्षा आयोजित नही किया गया और बच्चों को जनरल प्रमोशन दे दिया गया |
इस भी पढ़ें -ऑनलाइन क्लास को लेकर बड़ी खबर
चूँकि शिक्षा सत्र 2021-22 प्रारम्भ हो चूका है ,ऐसे में शिक्षक सत्र 2020-21 की अंकसूची में उच्च कार्यालय द्वारा प्राप्त सील के नमूने के आधार पर सिर्फ सील लगाकर वितरित कर रहे हैं | अंकसूची वितरण के साथ ही कई तरह से सवाल खड़े होने लगे हैं ,जिसके लिए सीधे तौर पर शिक्षकों को दोषी ठहराया जा रहा है , उच्च कार्यालय से स्पष्ट निर्देश जारी नही होना ,वहीं अंकसूची शीघ्र वितरण का आदेश ,अब ऐसे में शिक्षक क्या करें |
सिर्फ सील लगाकर जारी नही किया जा सकता मार्कशीट -
जानकारों की मानें तो सिर्फ सील लगाकर मार्कशीट जारी नही किया जा सकता | प्रदेश में कोरोना के कारण शाला का संचालन भले ही सम्भव नही हो पाया है ,परन्तु वर्षित परीक्षा को छोड़कर पुरे सत्र ऑनलाइन /ऑफलाइन माध्यम से पढ़ाई जारी रहा है, साथ ही साथ cgschool.in पोर्टल के माध्यम से मूल्यांकन भी किया गया है |
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक ही जिले में अगल -अलग तरीके से मार्कशीट जारी किया जा रहा है ,कुछ स्कूलों में वार्षिक परीक्षा के कालम में ही सील लगाया जा रहा है ,शेष सभी कालम में आन्तरिक मूल्याङ्कन ( cgschool.in पोर्टल) के आधार पर ग्रेड दिया जा रहा है |वहीं कुछ स्कूलों में सिर्फ सील लगा कर मार्कशीट वितरण किया जा रहा है।
बढ़ जाएगी मिसयूज़ की सम्भावना -
कोरी अंकसूची जारी होने से मिसयूज़ की सम्भावना बढ़ सकती हैं ,क्योंकि सिर्फ शील लगा देने से अंक या ग्रेड के कालम में ग्रेड /अंक भरा जा सकता है ,चूँकि कुछ स्कूलों में ग्रेड के साथ वार्षित परीक्षा के कालम में सील लगाया जा रहा है ,इस लिए ग्रेड में किया गया फर्जीवाड़ा आसानी से पकड़ में नही आयेगा |
कोरा मार्कशीट बन सकता है भविष्य में परेशानी का सबब -
कोरी मार्कशीट से भविष्य में कई तरह की परेशानी हो सकती है , प्रदेश में चतुर्थ श्रेणी के पद जैसे चपरासी .चौकीदार ,वाहन चालक के भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता कक्षा 5 वीं या 8 वीं पास मंगा जाता है ,यदि कोरा मार्कशीट जारी किया जाता है तो ऐसे में का आधार क्या होगा | अभ्यर्थी का आवेदन ही निरस्त किया जा सकता है |
इस जिले में कोरा मार्कशीट के वितरण पर रोक -
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिले के अंतर्गत कुछ संकुलों में सिर्फ सील लगा मार्कशीट वितरण किया जा चुका है ,इस सम्बन्ध में जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर का कहना है कि उन्हें कोरा मार्कशीट वितरण की जानकारी नही है , यदि ऐसा किया गया है तो गलत है , कोरा मार्कशीट यदि वितरण किया गया है तो उन्हें वापस मंगाया जाएगा |
0 Comments