फिट इंडिया पोर्टल पर अपने स्कूल का पंजीयन कैसे करें


Fit India School Registration kaise kare,khelo india school registration,school fitness.kheloindia.gov.in registration,https //fitindia.gov.in registration,

हेलो फ्रेंड्स , फिट इण्डिया पोर्टल से जुडी जानकारी के साथ आपका हमारे वेबसाइट shikshaklbnews.com पर स्वागत है | राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा ,छत्तीसगढ़ द्वारा दिनांक 31/05/2021 को समस्त जिला शिक्षा अधिकारी ,छत्तीसगढ़ तथा समस्त जिला मिशन समन्वयक राजीव गाँधी शिक्षा मिशन, छत्तीसगढ़ को पत्र जारी कर भारत सरकार के फिल इण्डिया पोर्टल पर विद्यालयों का पंजीयन कराने हेतु निर्देश जारी किया गया है |

दिनांक 31/05/2021 को जारी पत्र में भारत सरकार ,युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय का पत्र क्र.एफ नं.15017/7/2019/FIC नई दिल्ली दिनांक 18.11.2019 ,भारत सरकार ,मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय ,स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग का पत्र क्र.D.O.NO.12-1/2019-IS.4नई दिल्ली दिनांक 27.11.2019 | राज्य परियोजना कार्यालय ,समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ रायपुर का पत्र क्रमांक /2148/समग्र शिक्षा/माध्यमिक /विविध /2019-20 रायपुर दिनांक 29.01.2020 का सन्दर्भ देते हुए फिट इण्डिया पोर्टल पर शाला का पंजीयन कराकर 10 दिवस के भीतर राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा ,छत्तीसगढ़ को सूचित करने को कहा गया है |

राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा द्वारा जारी आदेश का पीडीऍफ़ डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें 

इस आदेश के अनुसार राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा ,छत्तीसगढ़ के पत्र क्रमांक /2148/समग्र शिक्षा/माध्यमिक /विविध /2019-20 रायपुर दिनांक 29.01.2020 के द्वारा समस्त शासकीय ,अशासकीय एवं अनुदान प्राप्त विद्यालयों को फिट इण्डिया स्कूल के रूप में https:/fitindia.gov.in/register में पंजीयन करने का निर्देश जारी किया गया था ,परन्तु अभी तक 430 विद्यालयों का पंजीयन किया गया है |

प्रप्त जानकारी के अनुसार इस पोर्टल पर आपको अपने शाला से जुड़ी जानकारी दर्ज करना है ,जिसके आधार पर आपके स्कूल को फिट इण्डिया स्कूल कार्यक्रम के अंतर्गत रैंक दिया जायेगा साथ ही सर्टिफिकेट भी प्राप्त होगा | 

उक्त आदेश के अनुसार सभी शासकीय ,अशासकीय एवं अनुदान प्राप्त शालाओं को फिट इण्डिया पोर्टल पर पंजीयन आगामी 10 दिनों के अंदर करना होगा | आज हम आपको फिट इण्डिया पोर्टल पर शाला के पंजीयन की पूरी प्रक्रिया बताने जा रहे हैं ,जिससे आप अपने शाला का पंजीयन आसानी से कर पाएंगे |

फिट इण्डिया पोर्टल पर अपने शाला का पंजीयन कैसे करें -

स्टेप 1. फिट इण्डिया पोर्टल पर पंजीयन हेतु आप अपने मोबाइल या लैपटॉप का इस्तेमाल कर सकते हैं ,इसके लिए आपको अपने मोबाइल /लैपटॉप के ब्राउजर में जाकर  https:/fitindia.gov.in/register टाइप कर सर्च करना है ,जिससे फिट इण्डिया स्कूल /रजिस्टर का पेज सीधे ओपन हो जायेगा |

यदि आप सीधे रजिस्ट्रेशन पेज पर न जाकर फिट इंडिया पोर्टल के माध्यम से स्कूल रजिस्ट्रेशन पेज पर आना चाहते हैं तो fitindia.gov.in टाइप कर सर्च कर सकते हैं ,इसके बाद होम पेज पर दिए गए स्कूल रजिस्टर पर जाकर पंजीयन कर सकते हैं।

आपके के सुविधा के लिए इस पोर्टल का लिंक नीचे दिया जा रहा है ,आप चाहें तो पंजीयन की पूरी प्रक्रिया को समझने के बाद नीचे दिए गये लिंक के माध्यम से लॉग इन होकर अपने शाला का पंजीयन कर सकते हैं |

स्टेप 2. रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले register as ☀ other ☀ ministry में से किसी एक को सेलेक्ट करना है ,चूँकि आप स्कूल का रजिस्ट्रेशन करने जा रहे हैं ,इस लिए other पर ही टीक रहने देना है | फिर select - में ड्रापडाउन से school का चयन करना है |your name/school name/organisation name में शाला का नाम टाइप करना है | इसके बाद शाला का U-DISE number ,email ( शाला का ईमेल बना है तो नही तो अपना ईमेल दर्ज करना है |) ,mobile ( अपना मोबाइल नम्बर ) ,state , district , block, city/town/villave , password (बनाना है जैसे अन्य पासवर्ड बनाते हैं ,उसी तरह ) ,confirm password ( बनाये गये पासवर्ड को पुनः इंटर करना है ) अंत में कैप्चा कोड दर्ज कर signup पर क्लिक करना है |

 इस प्रकार आपके स्कूल का पंजीयन फिट इण्डिया पोर्टल पर हो जायेगा | यदि भविष्य में आप फिट इण्डिया पोर्टल में लॉग इन होना चाहते हैं तो आपका email और बनाये गये password ही लॉग इन आईडी पासवर्ड होगा |

स्टेप 3. चूँकि signup पर क्लिक किये हैं ,इस लिए सीधे फिट इण्डिया पोर्टल पर लॉग इन हो जायेंगे | अब एक न्यू पेज खुल जायेगा , इस पेज में  registered as : school और welcome करके आपके स्कूल का नाम लिखा रहेगा |

इस पेज में तीन तरह का आप्शन दिखाई देगा ,organise an event ,my event,my event pics आप organise an event में जाकर फिट इण्डिया कार्यक्रम से जुड़ी इवेंट का फोटो ,भाग लेने वालों की संख्या आदि फिल कर सकते हैं |फिलहाल आपको इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर लेना है | 

स्टेप 4. अब निचे की ओर आने पर request for fit india flag के अंतर्गत फिजिक टीचर की संख्या ,नाम , शाला में मौजूद मौदान  का क्षेत्रफल , आउट डोर कौन कौन से खेल खेला जा सकता है ,खेल का सेशन कब कब होता है ,कितने मिनट का होता है  आदि दर्ज करना है अंत में मैदान का फोटो अपलोड करना है | 

अब एक न्यू पेज में आपके स्कूल का सर्टिफिकेट डाउनलोड का आप्शन खुल जायेगा ,आप अपने स्कुल का सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं |

फिट इण्डिया पोर्टल पर लॉग इन होने के लिए यहाँ क्लिक करें 

फ्रेंड्स , यह जानकारी आपको कैसा लगा कमेंट सेक्शन में कमेंट कर हमें जरूर भेजें ,इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर जरूर करें ताकि आगामी दस दिवस के अंतर सभी स्कूलों का पंजीयन हो सके।

Post a Comment

1 Comments