how to register /username or password reset for niepa school leadership course नीपा स्कूल लीडरशिप कोर्स के लिए पंजीयन/ पासवर्ड रिसेट कैसे करें

हेलो फ्रेंड्स , नीपा स्कूल लीडरशिप कोर्स के लिए पंजीयन से जुड़ी जानकारी के साथ एक बार फिर से आपका अपना जाना पहचाना वेबसाइट shikshaklbnews.com पर स्वागत है | राज्य परियोजना कार्यालय, छत्तीसगढ़ ,रायपुर द्वारा दिनांक 21.06.2021  को जारी पत्र के अनुसार नीपा ,नई दिल्ली द्वारा प्राचार्यों /प्रधान अध्यापकों का विद्यालय नेतृत्व एवं प्रबंधन पर 10 सप्ताह का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है |


विद्यालय नेतृत्व एवं प्रबंधन पर 10 सप्ताह के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए प्राचार्यों /प्रधान अध्यापकों को पंजीयन करना होगा ,यदि कोई शिक्षक प्राचार्य / प्रधान अध्यापक इंचार्ज है तो भी उनका पंजीयन होना है , राज्य परियोजना कार्यालय, छत्तीसगढ़ ,रायपुर द्वारा दिनांक 21.06.2021  को जारी पत्र के अनुसार राज्य के सभी प्राचार्य /प्रधान अध्यापकों का पंजीयन अनिवार्य है |

विद्यालय नेतृत्व एवं प्रबंधन कोर्स के लिए हिंदी माध्यम स्कूल के प्राचार्य /प्रधान अध्यापकों को हिंदी माध्यम तथा अंग्रेजी माध्यम स्कूल के प्राचार्य /प्रधान अध्यापकों को अंग्रेजी माध्यम में कोर्स को पूर्ण करना है | तो चलिए बिना देर किये पंजीयन की प्रक्रिया बताते हैं |

इसे भी पढ़ें -सिर्फ सील लगे मार्कशीट वितरण पर रोक 

विद्यालय नेतृत्व एवं प्रबंधन पर 10 सप्ताह के प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु पंजीयन कैसे करें -

स्टेप 1. विद्यालय नेतृत्व एवं प्रबंधन पर 10 सप्ताह के प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु पंजीयन करने के लिए आपको अपने एंड्राइड मोबाइल /लैपटॉप के ब्राउजर को open करना है तथा उसके सर्चबार में http://pslm.niepa.ac.in टाइप कर सर्च करना है ,सर्च करते ही नीपा ,विद्यालय नेतृत्व एवं प्रबंधन ऑनलाइन कोर्स के वेबसाइट का होम पेज स्क्रीन पर खुल जायेगा |

होम पेज पर एक पॉपअप ओपन होगा ,जिसमे से भाषा का चयन करना है ,हिंदी मीडियम स्कूल के प्राचार्य /प्रधान अध्यापकों को हिंदी माध्यम तथा अंग्रेजी माध्यम स्कूल के प्राचार्य /प्रधान अध्यापकों को अंग्रेजी माध्यम चयन करेंगे | आप चाहें तो पॉपअप को close कर दायीं ओर दिए गये भाषा के आप्शन में से हिंदी /अंग्रेजी चयन कर सकते हैं |

स्टेप 2. चूँकि आपको इस कोर्स के लिए पंजीयन करना है ,इस लिए राईट साइड में दिए गये login /register में से register पर क्लिक करना है |

पंजीयन करने के लिए आपको पांच बिन्दुओं के आधार पर जानकारी दर्ज करना होगा ,जोकि इस प्रकार है -

इसे भी पढ़ें -सेतु अभियान हेतु पंजीयन कैसे करें 

➤लॉग इन करने के लिए यूजरनेम और पासवर्ड बनाइए 

यूजरनेम - ( अपन नाम जन्मतिथि का वर्ष तथा स्पेशल कैरेक्टर को मिला कर बना सकते हैं ,जैसे  -rajkumar1987@ )

पासवर्ड - ( आठ डिजिट का जैसे अन्य पासवर्ड बनाया जाता है जैसे -Anishad1947@ )

➤more details 

ई-मेल -

ई-मेल (दोबारा )-

प्रथम नाम -

सरनेम -

 ➤adress 

पता - ( स्कूल का पता दे सकते हैं )

राज्य -

जिला -(जिला में आपके राज्य के साथ अन्य राज्यों का जिला शो करेगा लैटर के अनुसार अपना जिला चयन करना है )

➤employment information 

आपका नियुक्ति आईडी -( वैकल्पिक )

सम्पर्क न.-(वैकल्पिक )

gender-male/female/transgender/other

whether belonging to- - sc/st/women/handicappted/physically challanged/other

➤ school/institute/organization 

यूं डाईस नम्बर -

विद्यालय का नाम -

पद -

विद्यालय स्तर -

विद्यालय टाइप -केंद्र /राज्य /समाज कल्याण

भाषा - 

अंत में submit पर क्लिक करना है ,इस प्रकार आपका पंजीयन पूर्ण हो जायेगा , यदि सीधे लॉग इन हो जाता है ठीक है अन्यथा होम पेज पर दिए गए लॉग इन के इंटरफेस पर क्लिक कर आईडी और पासवर्ड के मदद से लॉग इन हो जाना है |

स्टेप 3. लॉग इन करने के बाद जो पेज open होगा उसके उपर भाग में दिए कोर्स  पर क्लिक करना है | जिससे विद्यालय नेतृत्व एवं प्रबंधन कार्यक्रम के अंतर्गत सभी कोर्स दिखाई देने लगेंगे |

रजिस्टर करने पर पहले रजिस्टर्ड बता रहा है क्या करें -

यदि आप नीपा के किसी कोर्स के लिए पहले भी पंजीयन कर चुके हैं तो रजिस्ट्रेशन करते समय जहाँ ईमेल दर्ज किये थे  वहां पहले से रजिस्टर्ड का नोटिफिकेशन दिखाई देने लगेगा | इसका मतलब है आप पहले से रजिस्टर्ड हैं | आपको अपना यूजरनेम और पासवर्ड रिकवर करना पड़ेगा | 

स्टेप 1. अब आपको होम पेज पर दिए गए लॉग इन  के इंटरफेस पर क्लिक करना है ,जिससे यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज करने का पेज खुल जायेगा ,चूँकि आप यूजरनेम और पासवर्ड रिकवर करना चाहते हैं ,इस लिए लॉग इन के ठीक नीचे दिए क्या आप अपना यूजरनेम या पासवर्ड भूल चुके हैं  पर क्लिक करना है | 

स्टेप 2. अब ईमेल दर्ज करने का पेज खुल जायेगा ,इसमें आपको अपना ईमेल टाइप करना है फिर खोज पर क्लिक करना है , इसके बाद जो पेज ओपन होगा ,उसमें जारी रखें पर क्लिक करना है | 

स्टेप 3. अब आपके द्वारा दर्ज किये गए ईमेल एकाउंट पर एक मेल प्राप्त हो जाएगा ,आपको अपने ईमेल बॉक्स पर जाना है तथा प्राप्त मेल को  open करना है sms में दिए गये लिंक को क्लिक करते ही आपका यूजरनेम शो होने लगेगा तथा न्यू पासवर्ड क्रिएट तथा कन्फर्म पासवर्ड  का आप्शन दिखाई देगा न्यू पासवर्ड बनाकर submit पर क्लिक करना है |

इस प्रकार आपका यूजरनेम और पासवर्ड रिकवर हो जायेगा ,उसके बाद आप लॉग इन में जाकर यूजरनेम और पासवर्ड के मदद से सीधे लॉग इन हो सकते हैं  तथा विद्यालय नेतृत्व एवं प्रबंधन कार्यक्रम के अंतर्गत दिए गये कोर्स को पूर्ण कर सकते हैं |

👉विद्यालय नेतृत्व एवं प्रबंधन कोर्स रजिस्ट्रेशन /पासवर्ड रिसेट हेतु यहाँ क्लिक करें 👈

फ्रेंड्स ,यह जानकारी नीपा ,विद्यालय नेतृत्व एवं प्रबंधन कोर्स के लिए पंजीयन करने वाले प्राचार्य /प्रधान अध्यापकों के लिए बहुत ही उपयोगी है ,इस लिए इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर जरुर करें ,पंजीयन से जुडी किसी तरह की परेशानी होने पर नीचे दिए गये कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर हमें जरुर भेजें |

join our whatsapp group




Post a Comment

2 Comments