सेतु अभियान हेतु पंजीयन कैसे करें

हेलो फ्रेंड्स , आपका अपना जाना पहचाना वेबसाइट shikshaklbnews.com पर एक बार फिर से स्वागत है , आज हम आपको सेतु कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 1 से 8 तक पढ़ाने वालों शिक्षकों का प्रशिक्षण हेतु ऑनलाइन पंजीयन से जुड़ी जानकारी साझा करने जा रहे हैं | प्राप्त जानकारी के अनुसार कक्षा 1 से 8 तक के सभी शिक्षकों को पंजीयन करना अनिवार्य है साथ ही ऑनलाइन पंजीयन के लिए बहुत ही कम समय शेष है ,इस लिए पूरी पंजीयन से जुड़े जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़ें |


जैसाकि आपको विदित है वर्तमान में कोरोना महामारी से पूरा विश्व जूझ रहा है , कोरोना के कारण आई इस विषम परिस्थितियों के बीच स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों की पढ़ाई जारी रखने के लिए कई नवाचारी विधियों का उपयोग किया गया , जिसका परिणाम यह हुआ कि बच्चे पूरी तरीके से पढ़ाई से दूर नही हुए और कुछ न कुछ सीखते रहे | 

राज्य शासन द्वारा पढ़ई तुंहर दुवार.पढ़ई तुंहर पारा , लाऊडस्पीकर ,बुल्तु के बोल जैसे ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यमों से बच्चों को शिक्षा से जोड़े रखा ,परन्तु इन तमाम कोशिशों के बावजूद बच्चों की पढ़ाई जिस तरह से होनी चाहिए वैसा नही हो सका | इस लिए शासन द्वारा पाठ्यक्रम शुरू करने से पहले बच्चों में सम्बन्धित पाठ्यक्रम के लिए बेसिक कौशल विकसित करना चाहती है ,इस लिए शिक्षकों को सेतु अभियान हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है |

सेतु अभियान क्या है -

कोरोना महामारी के कारण स्कूल बंद रहने से बच्चों की पढ़ाई बहुत ज्यादा प्रभावित हुआ है ,ऑनलाइन /ऑफलाइन माध्यम से पढ़ाई जारी रखने का प्रयास किया गया ,परन्तु बच्चों में कक्षानुरूप कौशलों का विकास उतना नही हो सका जितना होना चाहिये | 

चूँकि नई शिक्षा सत्र की शुरुआत हो चुकी है ,ऐसे में बच्चे जब वर्तमान कक्षा के पाठ्यक्रम को पढ़ना शुरू करेंगे तो उन्हें बहुत ज्यादा कठिनाई महसूस होगी ,इस लिए शासन द्वारा एक योजना लाया जा रहा है ,जिसका उद्देश्य है ,एक माह के अंदर बच्चों में उनके वर्तमान कक्षा के पाठ्य विषयों के स्तर अनुरूप लाने के लिए पाठ्य विषयों के महत्वपूर्ण बिन्दुओं को सिखाना ताकि जब बच्चा वर्तमान कक्षा के पाठ्यवस्तुओं को पढ़ना शरू करे तो आसानी हो |

यदि सेतु अभियान को सामान्य शब्दों में कहें तो वर्तमान कक्षा के पाठ्यवस्तु को पढ़ना शरू करने से पहले बच्चों में सम्बन्धित पाठ्य क्रम के लिए कौशल विकसित करना |

सेतु अभियान हेतु पंजीयन की तिथि -

सेतु अभियान के शिक्षकों का ऑनलाइन प्रशिक्षण सोमवार दिनांक 21.06.2021 से प्रारम्भ हो रहा है ,इस लिए कक्षा 1 से 8 तक के सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण शुरू होने से पहले अपना पंजीयन पूर्ण करना होगा | किसी तरह की परेशानी से बचने के लिए आज ही पंजीयन कर सकते है |

प्रशिक्षण की तिथि -

स्क्रीनशॉट में आप कक्षा अनुसार प्रशिक्षण  की तिथि तथा समय देख सकते हैं | इस यूट्यूब विडियो के माध्यम से ही प्रशिक्षण होना है |



सेतु अभियान हेतु पंजीयन कैसे करें -

सेतु अभियान हेतु पंजीयन करने के लिए आपको गूगल फॉर्म में अपना जानकारी दर्ज करना होगा ,हम इस आर्टिकल के अंत में गूगल फॉर्म का लिंक उपलब्ध करा रहे हैं ,पूरी प्रक्रिया को ध्यान से पढने के बाद गूगल फॉर्म को भरकर अपना पंजीयन कर सकेंगे |

गूगल फॉर्म में अपना नाम ,मोबाइल नम्बर ,जिला (चयन करना है ) ,अपनी कक्षा चुने ( दो ही कक्षा का चयन कर सकते हैं इस लिए बड़ी कक्षा का चयन करना है | ) अंत में NEXT पर क्लिक करना है | 


अब एक न्यू पेज खुल जायेगा ,इस पेज में तिथि ,समय के साथ यूट्यूब का लिंक दिखाई देगा ,आप जिस कक्षा का चयन किये हैं उस कक्षा के यूट्यूब लिंक के शुरू में दिए सर्कल पर टिक कर SUBMIT पर क्लिक करना है | इससे पहले आप चयन किये गये कक्षा के यूट्यूब लिंक को कॉपी कर किसी व्हाट्सएप या नोटपेड में सेव कर लीजिये ,क्योंकि आपको प्रशिक्षण निर्धारित तिथि को इस यूट्यूब विडियो लिंक के माध्यम से ही दिया जायेगा |


इस प्रकार आपका पंजीयन हो जायेगा ,सम्बन्धित कक्षा के यूट्यूब में दिए गये तिथि और समय के अनुसार विडियो प्रारम्भ हो जाएगा आप निर्धारित तिथि और समय में यूट्यूब विडियो के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं |


फ्रेंड्स ,पंजीयन के लिए समय बहुत कम शेष बचा है ,इस लिए आज ही पंजीयन कर लीजिये ,क्योंकि प्रशिक्षण 21 जून से शुरू होने जा रहा है ,इस जानकारी को अधिक से अधिक शिक्षकों को साझा जरुर करें |

प्रशिक्षण हेतु यूट्यूब विडियो लिंक -







Post a Comment

0 Comments