स्कूलों में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक उपस्थित रहने का आदेश जारी हुआ

स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर भ्रम की स्थित बना हुआ है , कुछ जिलों में शिक्षकों को 14 जून से स्कूल का संचालन शुरू करने का आदेश जारी किया जा चूका हैं तो वहीं कुछ जिलों में शिक्षकों के प्रतिदिन शाला में उपस्थिति सम्बन्धी कोई आदेश जारी नही किया गया है | प्रदेश में एक जिला और एक विकास खंड ऐसा भी है जहाँ शिक्षकों को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक स्कूल में उपस्थित रहने का आदेश जारी किया गया है |


प्रदेश में 16 जून से शिक्षा सत्र 2021-22 शुरु हो चूका है | प्रदेश में कोरोना पूरी तरीके से खत्म नही हुआ है ,इस लिए शासन द्वारा स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति पर रोक लगा दिया गया है | शासन बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर कोई रिक्स लेना नही चाहती ,वहीँ स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर सभी जिलों में अलग अलग आदेश है |

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिले में शिक्षकों का शाला में उपस्थिति सम्बन्धी कोई आदेश जारी नही किया गया है | जिला शिक्षा अधिकारी के अनुसार उच्च कार्यालय से शिक्षकों का शाला में नियमित उपस्थिति सम्बन्धी कोई आदेश नही है ,इस लिए शिक्षकों की नियमित उपस्थिति सम्बन्धी कोई आदेश जारी नही किया गया है , वहीं मुंगेली जिले में 14 जून से नियमित शाला संचालन का आदेश जारी किया गया है |

ऑनलाइन /ऑफलाइन क्लास संचालन का आदेश -

कोरबा जिले के विकास खंड पोड़ीउपरोड़ा में शाला खुलने के साथ ही ऑनलाइन तथा ऑफलाइन क्लास संचालन सम्बन्धी आदेश जारी किया गया है | विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पोड़ीउपरोड़ा द्वारा दिनांक 16.06.2021 को जारी आदेश के अनुसार शिक्षकों को विद्यालय समयानुसार शाला में रहकर शासकीय कार्यों तथा ऑनलाइन-ऑफलाइन क्लास का संचालन करना होगा |


आदेश में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक उपस्थिति की बात को स्पष्ट तो नही किया गया है ,परन्तु विद्यालय समयानुसार की बात कही गई ,जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि शिक्षकों को पुरे शाला समय अर्थात सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक शाला में उपस्थित रहना होगा |

कुछ जिलों में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक उपस्थिति का मौखिक आदेश -

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ जिलों में पुरे शाला समय तक शाला संचालन के सम्बंध में मौखिक आदेश जारी किया गया है , शिक्षकों को प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक उपस्थित रहकर जाति-निवास प्रमाण पत्र,विद्यालय का साज-सज्जा ,सूखा राशन वितरण आदि का कार्य सम्पन्न करने को कहा गया है।

व्हाट्सएप ग्रुपों में संस्था प्रमुखों को अपने अधीनस्थ शिक्षक ,शिक्षिकाओं को इस बात के लिए सूचित करने को कहा गया है ,कि शाला प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक खुलना है , इस लिए बिना सूचना के कोई भी शिक्षक अनुपस्थित न रहें |  हालाँकि इस सम्बन्ध में कोई लिखित आदेश जारी नही हुआ है |

व्हाट्सएप ग्रुप में जारी मौखिक निर्देश के अनुसार सभी शिक्षक,शिक्षिकाओं को प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक अपने संस्था प्रमुख के निर्देशानुसार जाति प्रमाण पत्र, विद्यालय का साजसज्जा , वृक्षारोपण की तैयारी ,सूखा राशन वितरण, विद्यार्थियों को ऑनलाइन होमवर्क आदि का कार्य पूर्ण करना होगा | 

एक जिले में प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक उपस्थिति सम्बन्धी निर्देश तथा दूसरे जिले में शिक्षकों की उपस्थिति हेतु कोई आदेश जारी नही होने से शिक्षकों में भ्रम की स्थिति बना हुआ है।

Post a Comment

0 Comments