राष्ट्रिय ट्विटर ट्रेंड अभियान के पहले ही ops ट्विटर पर पहले नम्बर पर ट्रेंड कर गया है | पुरानी पेशन की मांग कर रहे देश के लगभग 60 लाख NPS धारी अधिकारी /कर्मारियों में इसको लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है | NOPRUF के राष्ट्री संयोजक अनुसार इससे राष्ट्रिय ट्विटर ट्रेंड अभियान को एक दिशा मिलेगी |
दरअसल राष्ट्रिय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रिय अध्यक्ष बी.पी.रावत के अगुवाई में देश भर के NPS धारी अधिकारी /कर्मचारी अपने ट्विटर अकाउंट से #restoreoldpension #NPS_QUIT_INDIA ट्विट कर OPS लागु करने की मांग करेंगे | राष्ट्रिय ट्विटर ट्रेंड अभियान के लिए 30 जून की तिथि निर्धारित किया गया है ,उससे पहले ही OPS ट्विटर पर पहले नम्बर पर ट्रेंड कर गया है |
इसे भी पढ़ें -30 जून को राष्ट्रिय ट्विटर ट्रेंड अभियान NOPRUF
यदि विश्व के आज का टॉप ट्विटर ट्रेंड की बात करें तो OPS फिलहाल पांचवे नम्बर पर है ,वहीं भारत में wewantoldpension पहले नम्बर पर दुसरे नम्बर पर privatizationnosolution तथा तीसरे नम्बर पर farmersprotest ट्रेंड किया हुआ है |
राष्ट्रिय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष संजय शर्मा के अनुसार 30 जून को ops को विश्व में पहले स्थान पर ट्रेंड कराने की योजना है ,जिसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है | 30 जून को राष्ट्रिय ट्विटर ट्रेड अभियान के अंतर्गत देश भर के 60 लाख nps धारी अधिकारी /कर्मचारी सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक ट्विट कर पुरानी पेशन की मांग करेंगे , उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है ops को ट्विटर पर ट्रेड कराना ताकि राष्ट्रिय ही नही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोगों को पता चल सके कि ops कर्मचारियों के लिए क्यों जरुरी है |
उन्होंने बताया कि पुरे देश में OPS की मांग जोर पकड़ने लगा है ,NPS किसी भी तरह से कर्मचारियों के लिए फायदेमंद नही हैं |OPS के लिए लगातार संघर्ष जारी है और निश्चित ही हमकों इसमें सफलता मिलेगी |
वहीं nps में सरकार भी बड़ा बदलाव करने जा रहा है ,प्राप्त जानकारी के अनुसार NPS और PFRDA पेंशनभोगियों को अपने फंड से पांच लाख रूपये तक निकालने की सुविधा दे सकता है | अभी तक पेंशनभोगी 2 लाख रूपये तक ही निकाल सकते हैं |
इसे भी पढ़ें -प्रदेश में जारी है NPS का कहर
इसका मतलब यह है कि अगर किसी पेंशनभोगी कर्मचारी के NPS में पांच लाख रूपये है तो वह पूरी रकम निकाल सकेगा और किसी ऐसे स्थान में इन्वेस्ट कर सकेगा जहाँ उसे बेहतर रिटर्न्स मिल सके |
0 Comments