ऑनलाइन क्लास के साथ -साथ ऑफलाइन क्लास हेतु DPI से जारी हुआ निर्देश

कोरोना महामारी के रोकथाम के मद्दे नजर नवीन शिक्षा सत्र प्रारम्भ होने के बाद भी बच्चों के लिए स्कूल बंद रखा गया है , परन्तु 16 जून से शाला खुलने के साथ ही शिक्षकों तथा संस्था के अन्य सभी कर्मचारियों की शत प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई है | 


नवीन शिक्षा सत्र प्रारम्भ होने के साथ ही विभिन्न जिलों में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा ऑनलाइन क्लास सञ्चालन का आदेश जारी किया गया था ,इसके पश्चात् सम्भागीय ,संयुक्त संचालक ( शिक्षा ) बिलासपुर द्वारा पुरे शाला समय तक शिक्षकों की उपस्थिति तथा ऑनलाइन क्लास का आदेश जारी किया गया | सम्भागीय कार्यालय तथा जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश में ऑफलाइन क्लास को ऐच्छिक रखा गया था |


चूँकि प्रदेश में कोरोना की स्थिति लगातार सामान्य हो रही है ,इस लिए लोक शिक्षण संचालनालय ,इन्द्रावती भवन  नवा रायपुर द्वारा आज दिनांक 26.06.2021 को समस्त जिला शिक्षा अधिकारी ,छत्तीसगढ़ को एक पत्र जारी किया गया है  ,जिसके अनुसार शिक्षकों को ऑनलाइन क्लास के साथ -साथ मोहल्ला क्लास ,बुल्टू के बोल ,लाउड स्पीकर जैसे ऑफलाइन क्लास का भी संचालन करना होगा |

इस में आदेश में ख़ास बात यह है कि ऑफलाइन क्लास में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की उपस्थिति प्रतिदिन दर्ज करना है तथा उपस्थिति की संख्यात्मक जानकारी विकास खंड स्तर पर संधारित कर पोर्टल में अपलोड करना है |

लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ ने जारी किया आदेश -

लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ द्वारा दिनांक 26.06.2021 को जारी आदेश में कहा गया है कि नवीन शिक्षा सत्र प्रारम्भ हो चूका है ,परन्तु कोरोना महामारी के कारण वर्तमान में स्कूलों का संचालन नही किया जा रहा है | सत्र 2020-21 में कोरोना महामारी से बचाव हेतु जारी निर्देशों का पालन करते हुए ऑनलाइन ,मोहल्ला क्लास तथा अन्य नवाचारी माध्यमों से अध्यापन का कार्य किया जा रहा था | सत्र 2021-22 हेतु पढ़ई तुंहर दुवार अभियान के लिए निम्न निर्देश जारी किया जाता है |

ऑनलाइन तथा ऑफलाइन क्लास को लेकर क्या है निर्देश -

नियमित ऑनलाइन क्लास -

 लोक शिक्षण संचालनालय ,इन्द्रावती भवन  नवा रायपुर द्वारा जारी निर्देश के अनुसार पूर्व की भांति ऑनलाइन क्लास का संचालन किया जाना है |

ऑफलाइन क्लास ,उपस्थिति ,रिकॉर्ड संधारण -

ऑनलाइन क्लास के साथ -साथ मोहल्ला /पारा क्लास का संचालन गत वर्ष की तरह ही किया जाना है | मोहल्ला क्लास का सञ्चालन किसी सार्वजानिक स्थान का चयन कर करना है तथा मोहल्ला क्लास में शामिल होने वाले प्राथमिक एवं माध्यमिक कक्षा कके बच्चों की उपस्थिति प्रतिदिन लेना होगा , उपस्थिति की संख्यात्मक जानकारी का संधारण विकास खंड स्तर पर किया जाना है तथा पोर्टल में एंट्री करना है |

मोहल्ला क्लास हेतु रोटेशन -

ऑनलाइन क्लास नियमित रूप से सभी शिक्षकों को लेना है ,परन्तु मोहल्ला क्लास हेतु शिक्षकों की ड्यूटी रोटेशन में लगाने की बात कही गई है |


टेस्ट तथा असेसमेंट रिकॉर्ड -

विद्यार्थियों को पढाये जाने वाले विषयों पर प्रतिमाह टेस्ट लेना होगा तथा असेसमेंट का रिकॉर्ड स्थानीय स्तर पर रखना होगा ,वहीं संज्ञानात्मक तथा सह-संज्ञानात्मक असेसमेंट का रिकॉर्ड रिपोर्ट कार्ड में भरकर समय -समय पर पलकों को दिखाना होगा |

हाई एवं हायर सेकेंडरी की जिम्मेदारी प्राचार्यों को -

हाई एवं हायर सेकेंडरी कक्षाओं के मोहल्ला क्लास की जिम्मेदारी प्राचार्यों को दी गई है | हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में मोहल्ला क्लास का चिन्हांकन विषयवार किया जाना है | प्राचार्य समय सारिणी तैयार करेंगे , प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक स्कूलों की तरह मोहल्ला क्लास में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की उपस्थिति प्रतिदिन संधारित करायेंगे ,जिसकी संख्यात्मक जानकारी पोर्टल पर अपलोड करेंगे |

सेतु अभियान के अंतर्गत वर्तमान कक्षा हेतु कौशल विकास पर कार्य -

dpi द्वारा जारी निर्देश के अनुसार सेतु अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों में एक माह के अंदर उसके वर्तमान कक्षा के समतुल्य कौशल विकसित किया जाना है , इस लिए एक माह तक विद्यार्थियों को उनके पूर्व कक्षा के विषयवस्तु का अध्यापन कार्य कराना होगा |


कोरोना महामारी के रोकथाम हेतु जारी गाइड लाइन का कड़ाई से पालन -

शिक्षकों को मोहल्ला क्लास ,लाऊडस्पीकर क्लास , बुलटू के बोल जैसे नवाचारी विधियों से अध्यापन कार्य करना होगा ,परन्तु अध्यापन के दौरान कोरोना महामारी के रोकथाम हेतु समय -समय पर जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा |

Post a Comment

0 Comments