राष्ट्रीय पुरानी पेंशन की मांग को लेकर एक बार फिर से nps धारी अधिकारी /कर्मचारी पूरे देश मे ट्यूटर ट्रेंड अभियान चलाने की तैयारी में है | राष्ट्रिय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रिय अध्यक्ष बी.पी.सिंह रावत के अगुवाई में 30 जून 2021 को देश भर के nps धारी अधिकारी /कर्मचारी ट्विट कर पुरानी पेशन की मांग करेंगे |
प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रिय ट्विटर ट्रेंड अभियान को सफल बनाने के लिए संघ ने पूरी ताकत झोक दी है |राष्ट्रिय ट्विटर ट्रेड अभियान को सफल बनाने के लिए खूब प्रचार -प्रसार किया जा रहा है ,अब देखना यह होगा कि क्या ops की मांग ट्विटर पर पहले स्थान पर ट्रेंड कर पता है |
इसे भी पढ़ें -NPS में सरकार करने जा रहा है बड़ा बदलाव
दरअसल nps धारी अधिकारी /कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति के बाद मिलने वाली हितलाभ को लेकर देश के विभिन्न राज्यों से जो खबरें आ रही है ,जिसने nps धारकों की नींद उड़ा रखी है, क्योंकि अभी तक nps धारकों को रिटायरमेंट पर 2000 रूपये से अधिक पेशन निर्धारित नही हुआ है |
पुरे देश में पुरानी पेंशन लागू करने और NPS को बंद करने की मांग कर्मचारी संगठनों द्वारा लगातार किया जा रहा है ,क्योंकि NPS शेयर मार्किट आधारित पेशन प्रणाली है | कर्मचारी संगठन के अनुसार नेशनल पेंशन योजना के अंतर्गत सेवानिवृत्त हुए किसी भी कर्मचारी को जीवन निर्वाह योग्य पेंशन नही मिल पा रहा है |
शासन भी nps के खतरे से है वाकिफ -
nps के खतरे से शासकीय सेवक ही परिचित है ऐसा भी नही है ,शासन भी nps के खतरे से वाकिफ है ,इस लिए सरकार nps में बड़ा बदलाव करने जा रहा है | NPS और PFRDA पेंशनभोगियों को अपने फंड से पांच लाख रूपये तक निकालने की सुविधा दे सकता है | अभी तक पेंशनभोगी 2 लाख रूपये तक ही निकाल सकते हैं |
इसका मतलब यह है कि अगर किसी पेंशनभोगी कर्मचारी के NPS में पांच लाख रूपये है तो वह पूरी रकम निकाल सकेगा और किसी ऐसे स्थान में इन्वेस्ट कर सकेगा जहाँ उसे बेहतर रिटर्न्स मिल सके |
30 जून को ट्विट करेंगे 60 लाख nps धारी अधिकारी /कर्मचारी -
राष्ट्रिय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष संजय शर्मा के अनुसार 30 जून को राष्ट्रिय ट्विटर ट्रेड अभियान में 60 लाख nps धारी अधिकारी /कर्मचारी सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक ट्विट कर पुरानी पेशन की मांग करेंगे , उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है ops को ट्विटर पर ट्रेड कराना ताकि राष्ट्रिय ही नही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोगों को पता चल सके कि ops कर्मचारियों के लिए क्यों जरुरी है |
ये करना है ट्विट -
संजय शर्मा के अनुसार 30 जून को 60 लाख nps धारी अधिकारी /कर्मचारी ट्विट कर पुरानी पेंशन की मांग करेंगे ,उन्होंने अपील किया है कि अधिक से अधिक nps धारी अधिकारी /कर्मचारी अपने ट्विटर अकाउंट से #restoreoldpension #NPS_QUIT_INDIA जरुर ट्विट करें |
0 Comments