ऑनलाइन क्लास को लेकर बड़ी खबर

Shikshaklbnews रायपुर- 16 जून से नई शिक्षा सत्र की शुरुआत हो चुकी है ,कोरोना के खतरे को ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति पर रोक लगा दिया गया है ,वहीं कई जिलों कोरोना के रोकथाम हेतु जारी नियमों का पालन करते हुए शिक्षकों को शाला में उपस्थित होने का आदेश जारी किया गया है।


चूंकि शाला में बच्चे उपस्थित नही होंगे ,इस लिए ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई जारी रहेगा, वहीं ऑफलाइन क्लास को ऐच्छिक कर दिया गया है, इस सम्बंध में छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग,मंत्रालय, महानदी भवन अटल नगर नवा रायपुर द्वारा समस्त जिला शिक्षा अधिकारी को आदेश जारी कर दिया गया है।


दिनांक 18.06.2021 को जारी आदेश के अनुसार कोरोना संक्रमण काल मे राज्य की समस्त शालाएं बन्द है ,इस लिए सत्र 2021-22 में भी पढ़ाई तुंहर दुवार पोर्टल के माध्यम से बच्चों की पढ़ाई जारी रखा जाना है। 

कई जिलों में शासकीय कार्यों के साथ -साथ ऑनलाइन क्लास का आदेश पहले से ही -

प्रदेश के ज्यादातर जिलों में शिक्षा सत्र शुरू होने के साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से शिक्षकों की शत प्रतिशत उपस्थति , शासकीय कार्य जैसे - udise plus की एंट्री , सूखा राशन वितरण ,विद्यालय की साज-सज्जा ,रिकॉर्ड संधारण आदि के साथ -साथ पढ़ाई तुंहर दुवार योजना के अंतर्गत ऑनलाइन /ऑफ़लाइन क्लास संचालित करने का आदेश जारी किया जा चूका है | 

समुदाय की सहभागिता जरुरी -

उक्त आदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति को ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा जारी सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए पालकों/समुदाय की सतत निगरानी में स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण में पढ़ाई प्रारम्भ करने की बात कही गई है। इस कार्यक्रम के क्रियांवयन में पालक ,शिक्षक ,प्रधान पाठक ,शाला प्रबन्धन समिति ,विद्यार्थी ,प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी के साथ -साथ समुदाय के विभिन्न सेवा क्षेत्र से जुड़े व्यक्ति को भी सहभागी बनाया जाना है |

ऑफलाइन क्लास ऐच्छिक-

शाला में बच्चों को नही बुलाना है साथ ही बरसात का सीजन भी चल रहा है , इस लिए मुहल्ला क्लास ,लाउडस्पीकर क्लास, बुलटू के बोल आदि ऑफलाइन क्लास के माध्यम को ऐच्छिक कर दिया गया है, जो शिक्षक ऑफलाइन क्लास संचालित करना चाहते हैं कर सकते हैं ,परन्तु कोरोना महामारी के सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करना होगा।

join our whatsapp group





Post a Comment

0 Comments