राष्ट्रिय पुरानी पेंशन की मांग कर रहे प्रदेश के लगभग 3 लाख NPS धारी अधिकारी /कर्मचारियों को एक बार फिर से निराशा हाथ लगा है ,क्योंकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में पूछे गये सवाल के जवाब में कहा है कि प्रदेश में वर्तमान में पुरानी पेंशन लागू करने की कोई योजना नही है |
दरअसल पुरानी पेंशन बहाली को लेकर NOPRUF छत्तीसगढ़ इकाई के द्वारा सभी 90 विधायकों को ज्ञापन सौपकर पुरानी पेंशन बहाली हेतु विधानसभा सत्र में मुद्दा उठाने की मांग की गई थी | विधायक श्रीमती रेणु जोगी ने विधानसभा में तारांकित प्रश्न के माध्यम पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा उठाया था ,जिसके जवाब में मुख्यमंत्री ने लिखा है कि वर्तमान में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर राज्य सरकार का कोई योजना नही है |
वहीं विधायक श्रीमती रेणु जोगी द्वारा प्रदेश में NPS धारकों के संख्या के सम्बन्ध में पूछे गये सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने जवाब देते हुए जो जानकारी दियें उसके अनुसार वर्तमान में प्रदेश में शासकीय तथा अर्द्ध शासकीय अधिकारीयों /कर्मचारियों को मिलाकर NPS धारकों की संख्या 3,11,102 है |
इस प्रकार पुरानी पेंशन लागू करने की मांग कर रहे NPS धारी अधिकारीयों /कर्मचारियों को बड़ा झटका लगा है , वहीं इस सम्बन्ध में राष्ट्रिय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष का कहना है कि राष्ट्रिय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के बैनर तले प्रदेश के सभी विभागों के अधिकारी /कर्मचारियों द्वारा ज्ञापन के माध्यम से लगातार पुरानी पेंशन बहाली की मांग की जा रही है |
इसे भी पढ़ें -NPS में सरकार करने जा रहा है बड़ा बदलाव
राष्ट्रिय उपाध्यक्ष के अनुसार जब तक पुरानी पेंशन लागू न हो जाय तब तक राष्ट्रिय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा का कर्मचारियों के हित के लिए लगातार संघर्ष जारी रहेगी |
join our whatsapp groups:-
1 Comments
How to make money from betting on football - Work Tomake Money
ReplyDeleteIf you're having problems finding a 실시간 바카라 winning bet online หารายได้เสริม for the day septcasino of your choosing, then there are plenty 도레미시디 출장샵 of opportunities worrione available right here.