विभागीय DPED के सम्बन्ध में जारी हुआ अधिसूचना......इच्छुक शिक्षक /शिक्षिका कर सकते हैं आवेदन

शिक्षा सत्र 2021-22 में शासकीय महिला शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय पेंड्रा जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में द्विवर्षीय डी पी एड पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु विभागीय उम्मीदवारों का चयन किया जाना है ,इस सम्बन्ध में लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ द्वारा समस्त जिला शिक्षा अधिकारी छत्तीसगढ़ को पत्र जारी कर विभागीय उम्मीदवारों से आवेदन पत्र प्राप्त कर पत्र मे दिए गये निर्देशानुसार कार्यवाही करने को कहा गया है |

लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ द्वारा जारी पत्र के अनुसार शिक्षा सत्र 2021-22 में शासकीय महिला शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय पेंड्रा जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में द्विवर्षीय डी पी एड पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत शासकीय स्कूलों में कार्यरत नियमित सहायक शिक्षक /सहायक शिक्षक पंचायत से आवेदन पत्र प्राप्त कर उपयुक्त कर्मचारियों का चयन किया जाना है |

विभागीय DPED हेतु निर्धारित सीट -

विभागीय द्विवर्षीय डी पी एड पाठ्यक्रम हेतु निर्धारित कुल सीटों की संख्या 20 है ,जिसमे से 15 सीट पुरुषों के लिए तथा 05 सीट महिलाओं के लिए है ,यदि विभागीय उम्मीदवार उपलब्ध नही होते हैं तो निर्धारित सीटों में परिवर्तन किया जा सकता है |

प्रशिक्षण की अवधि -

विभागीय द्विवर्षीय डी पी एड पाठ्यक्रम हेतु प्रशिक्षण की अवधि दो वर्ष अर्थात दो शैक्षणिक सत्र का होगा ,जोकि 1 जुलाई 2021 से 23 अप्रैल 2023 तक होगा |

आवेदन हेतु शैक्षणिक तथा अन्य अहर्तायें  -

➤ विभागीय द्विवर्षीय डी पी एड पाठ्यक्रम हेतु हायर सेकेंडरी परीक्षा 50 अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है |

➤ 1 जुलाई 2021 की स्थिति में 3 वर्ष का सेवाकाल पूर्ण होना चाहिए |

➤ 1 जुलाई 2021 की स्थिति में न्यूनतम आयु 18 पूर्ण होना चाहिए |

➤ शारीरिक रूप से स्वास्थ्य होना चाहिए ताकि क्षमतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त कर सके |

➤ व्यायाम ,खेल-कूद एवं शारीरिक शिक्षा की गतिविधि में रूचि हो |

👉आदेश का पीडीएफ डाउनलोड करने के लिये यहाँ क्लिक करें👈

आवेदन कैसे करना है 

निर्धारित आवेदन प्रारूप के साथ पूर्णरूप से भरे गये आवेदन को अपने कार्यालय प्रमुख के माध्यम से सम्बन्धित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 16 जुलाई 2021 तक प्रस्तुत करने होंगे | सम्बन्धित जिला शिक्षा अधिकारी अपने कार्यालय में प्राप्त आवेदन पत्रों का परिक्षण 20 जुलाई 2021 तक प्राचार्य शासकीय महिला शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय पेंड्रा जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही को प्रेषित करेंगे एवं इसकी सूचना लोक शिक्षण संचालनालय को भी भेजेंगे |

आवेदन पत्र के साथ क्या क्या संलग्न करना है-

➤ हायर सेकंडरी/स्नातक उत्तीर्ण प्रमाण पत्र।

➤ छत्तीसगढ़ का मूल निवास प्रमाण पत्र

➤ खेलकूद से सम्बंधित प्रमाण पत्र

➤ एनसीसी/योगा/एनएसएस/स्काउट/गाइड/शारीरिक दक्षता अभियान/ जूनियर रेडक्रास आदि के प्रमाण पत्र।

चयन की तिथि तथा स्थान- 

दिनांक 02/08/2021 को विभागीय पुरुष अभ्यर्थियों तथा दिनांक 03/08/2021 को महिला अभ्यर्थियों का चयन प्रक्रिया होना है।स्थान रहेगा शासकीय महिला शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय पेंड्रा जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही ।

चयन हेतु मापदण्ड-

👉आवेदन का प्रारूप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें👈

यदि आप नियमित सहायक शिक्षक/सहायक शिक्षक पंचायत हैं तो निर्धारित फॉरमेट में निर्धारित तिथि के अंदर आवेदन कर सकते हैं ,इस जानकारी को शेयर जरूर करें ताकि जो भी इच्छुक शिक्षक हैं ,उन तक जानकारी पहुंच सके। आवेदन से जुड़ी जानकारी के लिए नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में कमेंट कर हमें भेज सकते हैं।

join our whatsapp groups:-




Post a Comment

0 Comments