निष्ठा प्रशिक्षण डाटा व्यय प्रतिपूर्ति की राशि हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

 हेलो फ्रेंड्स ,  cgschool.in में किये गये एक न्यू अपडेट से जुड़ी जानकारी के साथ एक बार फिर से हमारे वेबसाइट shikshaklbnews.com पर आपका स्वागत है , पिछले साल diksha पोर्टल के माध्यम से डाईट सदस्यों ,BRCC,संकुल समन्वयकों तथा कक्षा 1 से 8 तक पढ़ाने वाले शिक्षकों , प्रधान पाठकों का निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण आयोजित किया गया था ,जिसके लिए डाटा व्यय प्रतिपूर्ति दिया जाना है |

जैसाकि आपको विदित है ,इस निष्ठा प्रशिक्षण के अंतर्गत कुल 18 माड्यूल का प्रशिक्षण पूर्ण करना था  | इसके पश्चात् अंत में मेगा कम्पिटेंसी टेस्ट होना था | मेगा कम्पिटेंसी टेस्ट के उपरांत जिन शिक्षकों को अंतिम पूर्णता प्रमाण पत्र जारी होना था ,उन्हें ही डाटा व्यय व्यय प्रतिपूर्ति की राशि जारी होने की बात कही गई थी ,परन्तु अभी तक मेगा कम्पिटेंसी टेस्ट की तिथि ही जारी नही हुआ है |

प्रशिक्षण पूर्ण करने दिया गया था अवसर -

जो शिक्षक इस प्रशिक्षण को किसी कारण से निर्धारित तिथि में पूर्ण नही कर पाए थे ,उन्हें  भी अंतिम अवसर के रूप दिनांक 05/02/2021 से 28/02/2021 तक अर्थात पुरे 1 माह का समय दिया गया था  |पंजीयन नही कर पाने वाले तथा अधूरे कोर्स वाले शिक्षकों को उक्त तिथि के अंदर पंजीयन तथा अधुरे कोर्स को पूर्ण करना था | उम्मीद है आपने पुरे 18 माड्यूल का कोर्स पूर्ण कर चुके होंगे |

मेगा कम्पिटेंसी टेस्ट का क्या -

सभी माड्यूल को पूर्ण करने के पश्चात् डाईट सदस्यों ,BRCC,संकुल समन्वयकों तथा कक्षा 1 से 8 तक पढ़ाने वाले शिक्षक , प्रधान पाठक पुरे साल भर मेगा कम्पिटेंसी टेस्ट के तिथि का इन्तजार करते रहे ,परन्तु इस सम्बन्ध में अभी तक आधिकारिक रूप से कोई आदेश जारी नही हुआ है | 

अब बारी है निष्ठा प्रशिक्षण के लिए दिए जाने वाले डाटा व्यय प्रतिपूर्ति राशि के लिए ऑनलाइन आवेदन की ,तो चलिए बिना देर किये ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बताते हैं |

आवेदन की बढ़ा-

राज्य शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद छत्तीसगढ़ ,शंकर नगर रायपुर द्वारा दिनांक 06/07/2021 को जारी आदेश के अनुसार दीक्षा पोर्टल के माध्यम से आयोजित निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण के डाटा व्यय प्रतिपूर्ति की भुगतान हेतु आवेदन की तिथि  19.06.2021 तक निर्धारित किया गया था ,चूँकि पुरे प्रदेश में लगभग आधे शिक्षकों ,प्रधान पाठकों का ही आवेदन सबमिट हो पाया है ,इस लिए आवेदन की तिथि 24.07.2021 तक बढ़ा दिया गया है |

राज्य शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद छत्तीसगढ़ ,शंकर नगर रायपुर द्वारा दिनांक 19.07.2021 को जारी आदेश के अनुसार उक्त तिथि के अंदर आवेदन करना होगा ,इसके पश्चात शाला-प्रमुख एवं शिक्षकों को आवेदन न करने के कारण डाटा पैक प्रतिपूर्ति का भुगतान किया जाना संभव नहीं हो सकेगा।

👉आवेदन की तिथि बढाये जाने सम्बन्धी आदेश का पीडीऍफ़ डाउनलोड करें 👈

निष्ठा प्रशिक्षण डाटा व्यय क्षतिपूर्ति हेतु आवेदन कैसे करें -

स्टेप 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के ब्राउजर को open करना है ,तथा उसके सर्चबार में cgschool.in टाइप कर सर्च करना है | यदि आपके मोबाइल में cgschool.in का लिंक पहले से सेव नही है तो आपको पोर्टल सर्च करने में परेशानी हो सकती है ,इस लिए इस आर्टिकल के अंत में cgschool.in का लिंक उपलब्ध कराया जा रहा है ,आप लिंक माध्यम से लॉग इन हो सकते हैं |

स्टेप 2. ,अब पढ़ई तुंहर दुवार पोर्टल का होम पेज open हो जायेगा आपको लॉग इन के इंटरफेस पर क्लिक करना है ,जिससे आईडी और पासवर्ड दर्ज करने का पेज खुल जायेगा | cgchool.in में लॉग इन का आईडी ,पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन पर क्लिक करना है | इस प्रकार cgschool.in में आप लॉग इन हो जायेंगे | लॉग इन हो जाने के पश्चात् मेनू के आइकॉन थ्री लाइन पर क्लिक करना है , फिर शिक्षक के कार्य तथा शिक्षक के कार्य के अंतर्गत निष्ठा प्रशिक्षण के डाटा की प्रतिपूर्ति हेतु आवेदन पर क्लिक करना है |

स्टेप 3. अब निष्ठा प्रशिक्षण डाटा प्रतिपूर्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा तथा सबसे उपर में आपका नाम लिखा रहेगा ,आपको स्क्रीनशॉट में दिखाए गये अनुसार जानकारी देखें  पर क्लिक करना है ,क्लिक करते ही आपका आवेदन ऑटो फिल हो कर शो होने लगेगा | बैंक का नाम , बैंक खाता क्रमांक ,IFSC  CODE तथा शाखा को ध्यान से मिलान कर लेंगे ,इसके बाद बस आपको कक्षा ,विषय ,तथा शपथ पर चेकमार्क लगाना है ,अंत में सुक्षित करें पर क्लिक करना है |

इस प्रकार निष्ठा प्रशिक्षण डाटा व्यय प्रतिपूर्ति की राशि हेतु आपका आवेदन सुरक्षित हो जायेगा , तथा आवेदन सुक्षित कर लिया गया का नोटिफिकेशन स्क्रीन पर दिखाई देगा | अब आप पोर्टल से लागआउट हो सकते हैं | शासन द्वारा निष्ठा प्रशिक्षण डाटा व्यय प्रतिपूर्ति की राशि सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिया जायेगा |

👉cgschool.in में लॉग इन होने के लिए यहाँ क्लिक करें 👈

इस जानकारी को सभी डाईट सदस्यों ,BRCC,संकुल समन्वयकों तथा कक्षा 1 से 8 तक पढ़ाने वाले शिक्षकों , प्रधान पाठकों शेयर जरुर करें ,ताकि समय रहते सभी अपना ऑनलाइन आवेदन अपडेट कर सकें | ऑनलाइन आवेदन से जुड़ी किसी प्रकार की परेशानी होने पर निचे दिए गये कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट कर हमें भेज सकते हैं 

join our whatsapp groups:-




Post a Comment

6 Comments

  1. I want to change my branch address. I want to write ( Near Ghandhi chowk bazar para ,kondagon)
    Bank name= chhattishgarh rajya gramin bank kondagaon.

    ReplyDelete
    Replies
    1. please visit our post published on 9th july

      Delete
  2. कई शिक्षकों का स्कूल का नाम नही दिखा रहा है और सर्टीफिकेट की कुल संख्या नही दिखा रहा है क्या करे

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपको घबराने की जरूरत नही है वह ऑटोमेटिक अपडेट हो जायेगा

      Delete
  3. सर मेरा कर्मचारी कोड गलत बता रहा है पुराने से भी नही खुल रहा है। क्या करे कृपया मार्गदर्शन करें।

    ReplyDelete
  4. आप cgschool.in में शिक्षक प्रोफाइल अपडेट कर लें ,फिर भी समस्या का समाधान नही होता है तो cgnishtha002@gmail.com में उक्त समस्या को मेल कर दीजिये

    ReplyDelete