udise plus का सत्यापन कैसे करें

हेलो फ्रेंड्स , udise plus से जुड़ी जानकारी के साथ एक बार फिर से आपका स्वागत है , जैसाकि आपको पता है आज से कुछ दिन पूर्व सभी शालाओं द्वारा udise plus 2021-21 का ऑनलाइन एंट्री किया गया है ,परन्तु वेबसाइट में तकनीकी परेशानी होने के कारण एंट्री किये गये डाटा का सत्यापन नही हो पाया है | इस लिए udise plus की एंट्री पूर्ण नही माना जा रहा है |



ऑनलाइन एंट्री के साथ -साथ आपको एंट्री किये गये डाटा का सत्यापन भी करना पड़ेगा ,परन्तु डाटा सत्यापन हेतु जब भी वेबसाइट open किया जाता है , लाल रंग में डाटा सत्यापन के लिए इन्तजार करने का नोटिफिकेशन प्राप्त होता है , परन्तु अब इसमें अपडेट कर दिया गया है , जिससे आप udise plus का सयापन कर सकते हैं |

सत्यापन कैसे करना है ,क्या डाटा में सत्यापन से पहले कुछ सुधार किया जा सकता है ,आदि के बारे में जानने के लिए ,इस जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़ें ,यदि udise plus के आईडी और पासवर्ड तथा सत्यापन में किसी तरह की कोई परेशानी होती है तो आप कमेन्ट के माध्यम से अपनी समस्या हमें भेज सकते हैं |


क्या udise plus के डाटा में संशोधन किया जा सकता है -

शिक्षा सत्र 2020-21 के लिए udise plus की ऑनलाइन एंट्री का कार्य लगभग सभी शासकीय स्कूलों द्वारा पूर्ण किया जा चूका है ,परन्तु डाटा सत्यापन करने से पहले आप चाहें तो डाटा में करेक्शन कर सकते हैं और पुनः save कर सकते हैं | यदि आप udise plus की एंट्री कर चुके हैं तो डाटा सत्यापन करने से पहले एक बार जानकारी को  जरुर चेक करना चाहिए | 

udise plus का सत्यापन कैसे करें -

स्टेप 1. सबसे पहले आपको udise plus के वेबसाइट में लॉग इन होना पड़ेगा , इसके लिए आपका शाला udise कोड आईडी है तथा पासवर्ड आपको विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त हुआ होगा या आपने खुद पासवर्ड जनरेट किया होगा |यदि पासवर्ड भूल गये हैं तो पुनः जनरेट कर सकते हैं ,जिससे आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर पासवर्ड प्राप्त हो जायेगा | 

udise plus से जुड़ी हमारे पिछली पोस्ट में आईडी ,पासवर्ड तथा ऑनलाइन एंट्री की जानकारी साझा किया गया है ,आप वहां से लॉग इन तथा एंट्री से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं | जिसका लिंक इस पोस्ट के उपर भाग में दिया गया है |


स्टेप 2. लॉग इन के बाद तीन तरह का इंटरफेस दिखाई देगा आपको click here to open DCF to fill the data पर क्लिक करना है ,इस प्रकार आपके द्वारा भरे गये डाटा बिन्दुवार स्क्रीन पर शो होने लगेगा ,आप भाषा में जाकर हिंदी सेलेक्ट कर लिए ,जिससे आपको डाटा सत्यापन में सुविधा होगी |

चूँकि आप बिन्दुवार डाटा को फिल कर चुके हैं ,इस लिए प्रत्येक बिंदु के सामने पूरा कर लिया है  लिखा मिलेगा | अब पेज को  स्क्रोल कर नीचे की ओर अंतिम बिंदु पर आ जाना है तथा स्कूल डेटा प्रमाणित करें  पर क्लिक करना है | 


स्टेप 3.अब आपके द्वारा भरे गये डाटा को प्रमाणित करने का पेज ओपन हो जायेगा आपको इस पेज को स्क्रोल कर नीचे की ओर आना है तथा certification module के अंतर्गत दिए गये बॉक्स पर चेकमार्क करना है ,फिर declared by ,designation, mobile no. (नाम ,पद ,मोबाइल नंबर ) दर्ज कर certify data पर क्लिक करना है |

अब डाटा सत्यापित कर लिया गया का एक नोटिफिकेशन प्राप्त होगा | आपको उसे ok कर करना है ,इस प्रकार udise plus 2020-21 का डाटा सत्यापन हो जायेगा |



फ्रेंड्स, यह जानकारी आपको कैसा लगा कमेन्ट के माध्यम से हमें अपनी प्रतिक्रिया जरुर भेजें | सामाजिक अंकेक्षण के तहत मांगी गई 9 पेज वाले जानकारी में डाटा सत्यापन के बारे में पूछा गया है ,इस लिए आप अपने शाला के udise plus का सत्यापन शीघ्र ही कर लीजिये तथा इस जानकारी को अपने साथियों को शेयर जरुर कर दें | 

Post a Comment

0 Comments