cgschool. in पारा क्लास में शामिल विद्यार्थियों की उपस्थित कैसे दर्ज करें

हेलो फ्रेंड्स ,cgschool.in में किये गये एक महत्वपूर्ण अपडेट से जुड़ी जानकारी के साथ एक बार फिर से आपका हमारे वेबसाइट shikshaklbnews.com पर स्वागत है | फ्रेंड्स ,जैसाकि आपको विदित है ,ऑनलाइन क्लास के साथ -साथ ऑफलाइन क्लास जैसे -पारा क्लास ,लाऊडस्पीकर क्लास ,बुलटू के बोल तथा अन्य नवाचारी विधियों के माध्यम से पढ़ाई कराने का आदेश जारी हो चूका है | पहले मुहल्ला क्लास को ऐच्छिक रखा गया था ,परन्तु DPI द्वारा जारी मुहल्ला क्लास का संचालन रोटेशन में करने का आदेश जारी किया गया |


ऑफलाइन क्लास के संचालन के साथ ही cgschool.in पोर्टल में कई महत्वपूर्ण अपडेट किये गये हैं , जिसके अंतर्गत सबसे पहले आपको पोर्टल पर पारा क्लास बनाना होगा अर्थात आपके पारा क्लास में कितने विद्यार्थी किस -किस कक्षा के शामिल होते हैं उन्हें चिन्हांकित करना होगा | ताकि यह स्पष्ट हो सके कि कौन -कौन से विद्यार्थी किस शिक्षक के पारा क्लास में शामिल होते हैं |

पारा क्लास कैसे बनाना है हम अपने पिछली पोस्ट में इसकी जानकारी आपसे साझा कर चुके हैं , यदि आपने अभी तक पारा क्लास नही बनाएं हैं तो अभी भी बना सकते हैं ,जिसका लिंक नीचे दिया जा रहा है | परन्तु यदि आपने पारा क्लास में विद्यार्थियों को शामिल कर चुके हैं तो अब आपको पारा क्लास में उपस्थिति की जानकारी पोर्टल पर प्रतिदिन एंट्री करना है |


विद्यार्थियों की उपस्थिति कब -कब दर्ज करना है -

आप जिस पारा क्लास का संचालन करते हैं ,उसमे शामिल होने वाले विद्यार्थियों की उपस्थिति प्रतिदिन पोर्टल पर दर्ज करना होगा | प्रतिदिन उपस्थिति दर्ज करने का मतलब आप जब भी पारा क्लास लेंगे ,आपको सम्बन्धित पारा क्लास में शामिल विद्यार्थियों की उपस्थिति पोर्टल पर अपलोड करना है | प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य स्तर पर पारा क्लास में उपस्थिति से जुड़ी डाटा का विश्लेष्ण किया जाएगा तथा आवश्यकता अनुसार पारा क्लास को और बेहतर बनाने की दिशा में कार्य किया जायेगा |

पारा क्लास में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की उपस्थिति कैसे दर्ज करें -

➤ जैसाकि हम पहले ही बता चुके हैं, पारा क्लास में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की उपस्थिति प्रतिदिन पारा क्लास लेने के बाद पोर्टल पर दर्ज करना है , इसके लिए आपको सबसे पहले cgschool.in पोर्टल पर जाना है  तथा लॉग इन के इंटरफेस पर क्लिक कर आईडी और पासवर्ड दर्ज करना है ,इस प्रकार आप पोर्टल पर लॉग इन हो जायेंगे |

अब आपको मेनू के आइकॉन थ्री लाइन पर क्लिक करना है ,उसके बाद शिक्षक के कार्य तथा शिक्षक के कार्य के अंतर्गत पारा क्लास में विद्यार्थी उपस्थिति दर्ज करें पर क्लिक करना है |


➤ इसके बाद एक न्यू पेज ओपन हो जायेगा ,इस पेज में आपको पारा क्लास का नाम ,पारा क्लास का दिनांक  चयन करने के बाद देखें पर क्लिक करना है ,जिससे आपके पारा क्लास में शामिल सभी विद्यार्थियों की सूची शो होने लगेगा ,इसके बाद कुल विद्यार्थी संख्या जो पारा क्लास में उपस्थित हुए  के इंटरफेस पर आज के मुहल्कीला क्लास में शामिल वच्चों की संख्यात्मक जानकारी दर्ज कर सुरक्षित करें पर क्लिक करना है |



सुरक्षित करें पर क्लिक करते ही सुरक्षित कर लिया गया का नोटिफिकेशन स्क्रीन पर दिखाई देगा ,आपको उसे ok कर देना है | इस प्रकार आप जब भी पारा क्लास लेंगे आपको विद्यार्थियों की संख्यात्मक जानकारी पोर्टल पर अपलोड करना होगा |


यह जानकारी cgschool.in पर किये गये लेटेस्ट अपडेट से जुड़ा हुआ है ,इस लिए इस जानकारी को सभी शिक्षकों को साझा जरुर करें |  विद्यार्थी उपस्थिति दर्ज करने में किसी तरह की परेशानी हो रही हो या किसी तरह के सुझाव के लिए नीचे दिए गये कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट जरुर करें |

Post a Comment

0 Comments