रायपुर - शिक्षक एलबी संवर्ग को वेटेज एवं समयमान वेतनमान के आधार पर वेतन भुगतान किये जाने का आदेश जारी हुआ है | वेटेज तथा समयमान वेतनमान दिए जाने का मांग कर रहे शिक्षक एलबी संवर्ग को शीघ्र ही आर्थिक लाभ हो सकता है | हालाँकि यह आदेश जून 2021 में जारी हुआ है | जोकि एक माह बाद वायरल हो रहा है , इस लिए shikshaklbnews इस आदेश की सत्यता की पुष्टि नही करता |
दरअसल कर्मचारी संगठनों द्वारा शिक्षक एलबी संवर्ग को वेटेज एवं समयमान वेतनमान दिए जाने के सम्बन्ध में ज्ञापन सौपा गया था , जिसके आधार पर लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ द्वारा दिनांक 23.06.2021को समस्त संयुक्त संचालक शिक्षा सम्भाग तथा समस्त जिला शिक्षा अधिकारी छत्तीसगढ़ को पत्र कर शिक्षक एलबी संवर्ग को वेटेज एवं समयमान वेतनमान के आधार पर वेतन भुगतान किये जाने को कहा गया है |
कई जिलों में अब तक समयमान वेतमान का लाभ नही -
शिक्षक एलबी संवर्ग जोकि स्कूल शिक्षा विभाग में संविलिय से पहले पंचायत विभाग के अंतर्गत आते थे ,उन्हें शिक्षक पंचायत संवर्ग के पद पर 7 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने पर समयमान वेतनमान का लाभ दिए जाने का प्रावधान है ,परन्तु कई जिलों में आज पर्यन्त समयमान वेतनमान जारी नही किया गया है | शिक्षक संगठनों द्वारा लगातार समयमान वेतनमान दिए जाने के सम्बन्ध में ज्ञापन सौपा जा रहा था |
वेटेज को लेकर भी यही स्थिति -
इसे भी पढ़ें - इस साल भी तबादलों पर से बैन हटने के आसार कम
शासन के आदेशानुसार शिक्षक पंचायत संवर्ग का आठ वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने के पश्चात् स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन आदेश जारी किया गया था ,जिसमें अंतिम lpc में वेटेज जोकर वेतन निर्धारण किया जाना था , , ताकि आठ वर्ष से अधिक की सेवा अवधि और आठ वर्ष की सेवा वाले शिक्षकों के वेतन में सेवा अवधि के आधार पर अंतर बना रहे ,इसके लिए प्रत्येक 2 वर्ष की सेवा के आधार पर एक वेटेज देने की बात कही गई थी |
कुछ जिलों में वेटेज के आधार पर वेतन तो जारी किया ,परन्तु बाद वेटेज का प्रावधान नही होने का हवाला देते हुए वेतन में कटौती कर दिया गया |
नियमों के प्रावधान के अंतर्गत वेटेज एवं समयमान वेतनमान का आदेश -
इस आदेश में शिक्षक एलबी संवर्ग को नियमों के प्रावधान अंतर्गत वेटेज एवं समयमान वेतनमान का लाभ प्रदान करने को कहा गया है , कहीं ऐसा न हो कि इस बार भी शिक्षकों को सिर्फ निराशा ही हाथ लगे ,क्योंकि माननीय न्यायालय द्वारा पारित आदेश में भी नियम का हवाला देकर लाभ देने से इंकार कर दिया जाता है |
0 Comments