स्थानाभाव होने पर शाला परिसर में लगाया जा सकता है मोहल्ला क्लास

रायपुर- DPI द्वारा दिनांक 26.06.2021 को जारी आदेश के अनुसार ऑनलाइन क्लास के साथ-साथ ऑफलाइन क्लास जैसे मोहल्ला क्लास ,लाउड स्पीकर क्लास ,बुलटू के बोल तथा अन्य नवाचारी विधियों के माध्यम से बच्चों को अध्यापन कार्य कराना है। चूंकि राज्य में कोरोना की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है ,इस लिए ऑफलाइन क्लास के संचालन पर विशेष जोर दिया जा रहा है।

वहीं मोहल्ला क्लास के संचालन के सम्बंध में दिनांक 13.07.2021 को आयोजित वेबिनार में स्पष्ट कर दिया गया है कि मोहल्ला क्लास का संचालन कक्षा संचालन की तरह ही किया जाना है । cgschool. in पोर्टल के साथ-साथ रजिस्टर में भी प्रतिदिन की उपस्थिति दर्ज करना है। मोहल्ला क्लास के संचालन में एक ही बात का विशेष ध्यान रखना है ,कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु जारी गाइड लाइन कड़ाई से पालन हो |


मोहल्ला क्लास के लिए पारा/मोहल्ला में स्थान को लेकर परेशान हो रहे शिक्षकों के लिए बड़ी खबर है ,यदि मोहल्ला क्लास के लिए कोई सुरक्षित स्थान नही मिलता है तो ऐसी स्थिति में शाला परिसर में मोहल्ला क्लास लगाया जा सकता है। इस सम्बंध में दो जिलों में स्पष्ट आदेश जारी हो चुका है।

स्थानाभाव के कारण शाला में मोहल्ला क्लास का संचालन करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखना है , शाला भवन या किसी बन्द कमरे में क्लास नही लगाना है , शाला परिसर में बने चबूतरे या सायकल स्टैंड जैसे खुले स्थानों पर मोहल्ला क्लास लगाया जा सकता है |


मोहल्ला क्लास के लिए शाला परिसर सबसे सुरक्षित स्थान -

शासन के आदेशानुसार शिक्षकों द्वारा अलग -अलग मोहल्लों में पारा क्लास का सञ्चालन किया जा रहा है | बरसात का सीजन होने के कारण कई तरह के परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है | मोहल्ला क्लास में बच्चों के लिए सबसे बड़ी समस्या वाशरूम को लेकर हो रही है , शाला परिसर में मोहल्ला क्लास लगाने से इस तरह की समस्या नही होगी |

इन जिलों में जारी हुआ है स्थानाभाव की स्थिति में परिसर में मोहल्ला क्लास लगाने का आदेश-

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जिला मुंगेली और बालोद द्वारा मोहल्ला क्लास के संचालन के सम्बंध में जो आदेश जारी किया गया है ,उसके अनुसार यदि पारा /मोहल्ला में क्लास संचालन हेतु सुरक्षित स्थान नही मिला पाता है ,उस स्थिति में शाला परिसर में बने सायकल स्टैंड ,बरामदा में मोहल्ला क्लास लगाया जा सकता है।


शाला में मोहल्ला क्लास लगाने पर जारी हो चुका है कारण बताओ नोटिस-
 
स्थानाभाव के कारण शाला परिसर में मोहल्ला क्लास लगाने के आदेश के पहले धमतरी जिले में विकास खंड शिक्षा अधिकारी धमतरी द्वारा दिनांक 07.07.2021 को संकुल केंद्र अकलाडोंगरी के विभिन्न स्कूलों में मोहल्ला क्लास का निरिक्षण किया गया ,जहाँ पूर्व माध्यमिक शाला अकलाडोंगरी और चिखली में शिक्षकों द्वारा शाला में छात्र -छात्रों को बैठाकर पढ़ाते पाया गया था  |

विकास खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा उक्त शाला के प्रधान पाठकों को लोक शिक्षण संचालनालय का आदेश क्रमांक 235 दिनांक 26.06.2021 एवं कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी धमतरी का पृष्ठांकन क्रमांक 3764/ विद्या / पढ़ई तुंहर दुवार  दिनांक 28/06/2021  को जारी पत्र का सन्दर्भ देते हुए कारण बताओं नोटिस जारी किया गया था | 

इस स्पष्टीकरण आदेश में इस बात का स्पष्ट उल्लेख नही किया गया था कि क्या शिक्षक क्लास रूम में बच्चों को बैठाकर पढ़ा रहे थे या शाला परिसर में मोहल्ला क्लास लगाये थे |



शिक्षक तथा बच्चों के मिलेगा राहत -

स्थानाभाव के कारण शाला परिसर में मोहल्ला क्लास लगाने से शिक्षकों तथा छात्र -छात्राओं को वाशरूम जाने ,लोगों के आवाजाही के कारण ध्यान भटकने जैसे समस्याओं से राहत मिलेगी | शाला परिसर में बच्चों को पढ़ाने से अन्य शिक्षण सामग्रियों की उपलब्धता आसानी से हो पायेगा |

Post a Comment

0 Comments