हेलो फ्रेंड्स , निष्ठा प्रशिक्षण डेटा व्यय प्रतिपूर्ति की राशि हेतु ऑनलाइन आवेदन में आ रही एक महत्वपूर्ण समस्या के समाधान से जुड़ी जानकारी के साथ एक बार फिर से आपका हमारे वेबसाइट में स्वागत है , दोस्तों जैसा कि आपको विदित निष्ठा प्रशिक्षण के अंतर्गत डाटा व्यय प्रतिपूर्ति की राशि हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 19.07.2021 निर्धारित किया गया था।
पूरे प्रदेश में उक्त निर्धारित तिथि तक निष्ठा प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले लगभग आधे शिक्षक ,प्रधान पाठकों का ही आवेदन सबमिट हो पाया था ,जिसे ध्यान में रखते हुए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि में दिनांक 24.07.2021 तक वृद्धि किया गया है।
निष्ठा प्रशिक्षण के अंतर्गत डाटा व्यय प्रतिपूर्ति राशि हेतु ऑनलाइन आवेदन के लिए अंतिम एक दिन शेष है , यदि आप दिनांक 24.07.2021 तक ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाते हैं तो राज्य कार्यलय से जारी आदेश के अनुसार आपको डाटा व्यय प्रतिपूर्ति की राशि का भुगतान करना सम्भव नही हो पायेगा। वहीं ऑनलाइन आवेदन में जो समस्या आ रही है ,अभी तक उसका कोई ऑथेंटिक तरीका ही पता नही चल पाया है।
एक तरफ आवेदन के लिए समय सीमा का समाप्त हो जाना और दूसरी तरफ कर्मचारी कोड से आवेदन फॉर्म का ओपन न होना ,परेशानी का कारण बना हुआ है ,इस समस्या का समाधान भी किसी के पास नही है।
ऑनलाइन आवेदन में सबसे बड़ी समस्या-
निष्ठा प्रशिक्षण के अंतर्गत डाटा व्यय प्रतिपूर्ति राशि हेतु ऑनलाइन आवेदन में सबसे बड़ी समस्या कर्मचारी कोड में हो रही है , बहुत से शिक्षक ऐसे हैं ,जोकि ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नए या पुराने कर्मचारी कोड को दर्ज कर जानकारी देखें पर क्लिक करते हैं तो भी उनका व्यक्तिगत या बैंक सम्बन्धी जानकारी शो नही होता है।
हालांकि scert द्वारा ऑनलाइन आवेदन में किसी भी तरह की समस्या होने पर cgnishtha002@gmail.com पर मेल करने को कहा गया है ,परन्तु मेल करने के बाद भी समस्या यथावत बना हुआ है।
नए या पुराने कर्मचारी कोड दर्ज करने पर आवेदन क्यों शो नही हो रहा है-
दोस्तों , पुराने कर्मचारी कोड दर्ज करने पर आपका आवेदन इस लिए शो नही हो रहा है ,क्योंकि cgschool.in पोर्टल में आपका पुराना कर्मचारी कोड दर्ज है,परन्तु संविलियन के पश्चात आपका सारा डाटा नए कर्मचारी कोड में शिफ्ट कर दिया गया है।
अब आपका सवाल यह भी हो सकता है कि तो नए कर्मचारी कोड दर्ज करने पर आवेदन शो करना चाहिए , आप सहीं है ,पर आपका कर्मचारी कोड पोर्टल पर अपडेट नही हुआ है ,इस लिए नए कर्मचारी कोड को दर्ज करने पर भी आपका आवेदन शो नही होगा ।
cgschool.In पोर्टल पर सबसे पहले आपको अपना नया कर्मचारी कोड को अपडेट करना पड़ेगा ।
ऐसा करने से आवेदन शो होने लगता है-
इसे भी पढ़ें - निष्ठा ऑनलाइन आवेदन से जुडी अन्य समस्या व समाधान
दोस्तों ,यह जानकारी पूर्णतः अनुभव पर आधारित है ,हमने दो से तीन शिक्षकों का ऑनलाइन आवेदन इसी तरह से सबमिट किये हैं। आप चाहें तो ऐसा करके देख भी सकते हैं ,इससे cgschool. in पोर्टल पर आपके लॉगिन में किसी तरह की कोई परेशानी नही होगी।
ऑनलाइन आवेदन से पहले cgschool.in पोर्टल पर अपना न्यू कर्मचारी कोड कैसे अपडेट करें-
स्टेप 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के मदद से cgschool. in पोर्टल पर अपने आईडी और पासवर्ड के द्वारा लॉगिन हो जाना है । लॉगिन हो जाने के बाद मेनू के आइकॉन थ्री लाइन पर क्लिक करना है ,इसके बाद शिक्षक के कार्य तथा शिक्षक के कार्य के अंतर्गत शिक्षक प्रोफाइल संशोधन पर क्लिक करना ।
स्टेप 2. अब आपका शिक्षक प्रोफाइल ओपन हो जाएगा , आप अपना सभी जानकारी चेक कर सकते हैं और एडिट भी कर सकते हैं , आपको नीचे की ओर कर्मचारी कोड में आ जाना है तथा पुराने कर्मचारी कोड को एडिट कर न्यू कर्मचारी कोड दर्ज कर पंजीयन करें पर क्लिक करना है।
इस प्रकार आपके प्रोफाइल में न्यू कर्मचारी कोड अपडेट हो जाएगा।
स्टेप 3 अब आपको वापस होम पेज आ जाना है तथा होम पेज पर दिए गए ऑप्शन शिक्षक विवरण पर क्लिक करना । शिक्षक विवरण पर क्लिक करते ही आपके द्वारा प्रोफाइल में अपडेट किये गए कर्मचारी कोड यहां ऑटोअपडेट हो जाएगा।
अब आपको शिक्षक विवरण को पुनः अपडेट करना होगा जैसे -नाम ,अंगेजी में नाम,,ईमेल,पिता,माता,लिंग,जन्मतिथि,जाति, संवर्ग का प्रकार ,नियुक्त पद, पदोन्नति तिथि,योग्यता ,पति/पत्नि सम्बन्धी जानकारी दर्ज कर अंत मे फाइनल सब्मिट पर क्लिक करना है। यदि सबमिट नही होता है तो कोई बात नही उसे ऐसे ही छोड़ दें।
अब करें ऑनलाइन आवेदन-
स्टेप 4 चूंकि आपने न्यू कर्मचारी कोड को अपडेट कर लिया ,इस लिए अब आपको शिक्षक के कार्य के अंतर्गत निष्ठा प्रशिक्षण के डाटा की प्रतिपूर्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करना है जिससे ऑनलाइन आवेदन फॉर्म open हो जाएगा ,कर्मचारी कोड दर्ज करें वाले इंटरफेस पर अपना न्यू कर्मचारी कोड दर्ज कर जानकारी देखें पर क्लिक करें।
इस प्रकार आपका नाम ,प्रशिक्षण से जुड़ी जानकारी तथा बैंक सम्बन्धी जानकारी शो होने लगेगा ,अब आपको कक्षा तथा विषय का चयन करना है तथा बैंक सम्बन्धी जानकारी सहीं होने पर सुरक्षित करें पर क्लिक कर देना है।
अब आपका आवेदन सुरक्षित कर लिया गया का नोटिफिकेशन स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा ।
दोस्तों ,निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण डेटा व्यय प्रतिपूर्ति राशि हेतु ऑनलाइन आवेदन के लिए एक ही दिन शेष है ,इस लिए आज ही अपने प्रोफाइल में जाकर न्यू कर्मचारी कोड को अपडेट कर लें ,फिर ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं। इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर जरूर करें ।ऐसा करने पर आपका आवेदन सबमिट हुआ कि नही कमेंट के माध्यम से हमें जरूर बताएं।
1 Comments
Aavedan submit nahi ho paya hai ...
ReplyDeleteAb kaise aavedan karen??