निष्ठा प्रशिक्षण डाटा व्यय प्रतिपूर्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन से जुड़ी समस्या और समाधान

हेलो फ्रेंड्स , राज्य शैक्षिक अनुसन्धान छत्तीसगढ़ ,शंकर नगर रायपुर द्वारा दिनांक 06/07/2021 को जारी आदेश के अनुसार दीक्षा पोर्टल के माध्यम से आयोजित निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण के डाटा व्यय प्रतिपूर्ति की भुगतान हेतु  डाईट सदस्यों ,BRCC,संकुल समन्वयकों तथा कक्षा 1 से 8 तक पढ़ाने वाले शिक्षकों को cgschool.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा |

cgschool.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन हेतु दिनांक 19/07/2021 तक का समय दिया गया है ,परन्तु डाटा व्यय प्रतिपूर्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन में कई तरह की तकनीकी परेशानी हो रही है , बहुत से शिक्षकों का हमें कमेन्ट प्राप्त हुआ है , ज्यादातर लोगों को आवेदन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है |


आवेदन हेतु ये है अंतिम तिथि -

राज्य शैक्षिक अनुसन्धान छत्तीसगढ़ ,शंकर नगर रायपुर द्वारा जारी आदेश के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 19/07/2021 निर्धारित किया गया है ,आपको उक्त तिथि से पहले आवेदन करना होगा ,उसके बाद आवेदन सबमिट नही होगा |

ये भी कर सकते हैं आवेदन -

ऐसे शिक्षक या शाला प्रमुख जिन्होंने पुरे 18 माड्यूल का प्रशिक्षण पूर्ण किये हैं वे cgschool.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर ही सकते हैं , साथ ही वे शिक्षक या संस्था प्रमुख भी डाटा व्यय प्रतिपूर्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं ,जिन्होंने न्यूनतम 9 माड्यूल या उससे अधिक माड्यूल का प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके हैं |

ऐसे शिक्षक या संस्था प्रमुख ,जिन्होंने 18 माड्यूल में से कम से कम 9 माड्यूल पूर्ण किये बिना डाटा व्यय प्रतिपूर्ति के भुगतान हेतु ऑनलाइन आवेदन करता है तो कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने की बात कही गई है | ,जिसके लिए वे स्वं उत्तरदायी होगा |

ऑनलाइन आवेदन में हो रही समस्या तथा समाधान -

1. आवेदन में माड्यूल का निरंक शो होना -

जैसे ही शिक्षक या संस्था प्रमुख cgschool.in में लॉग इन होकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्मेट में कर्मचारी आईडी दर्ज कर जानकारी देखें पर क्लिक करता है प्रशिक्षण की जानकारी वाले भाग में आईडी , नाम , स्कूल , कुल सर्टिफिकेट सभी निरंक शो होता है |

इसके लिए आपको कुछ नही करना पड़ेगा ,यदि आपने पुरे 18 माड्यूल या न्यूनतम 9 माड्यूल का कोर्स पूर्ण कर चुके हैं और सभी का सर्टिफिकेट प्राप्त कर चुके हैं तो आवेदन सबमिट कर सकते हैं ,यह जानकारी पोर्टल में अपडेट होने पर ऑटोमेटिक फिल हो जायेगा |

2. कर्मचारी कोड से जुड़ी समस्या -

ऑनलाइन आवेदन में कुछ शिक्षकों को कर्मचारी कोड दर्ज कर जानकारी देखें पर क्लिक करने से जानकारी ही शो नही होता है आईडी गलत  बताता है | वहीं कुछ शिक्षकों का नये और पुराने दोनों ही कर्मचारी कोड गलत होने का नोटिफिकेशन शो होता है |

जिन शिक्षकों का कर्मचारी कोड पहले से शो हो रहा है ,उसे सीधे जानकारी देखें पर क्लिक करना है ,जिससे शिक्षक का सभी जानकारी शो होने लगेगा ,परन्तु कर्मचारी कोड वाला आप्शन निरंक दिखता है तो अपना संविलियन के बाद का (न्यू ) कर्मचारी कोड दर्ज कर जानकारी देखें पर क्लिक करना है ,जिससे जानकारी शो होने लगेगा | परन्तु नये और पुराने दोनों ही कर्मचारी कोड से जानकारी सर्च नही होता है तो उक्त समस्या को  cgnishtha002@gmail.com पर मेल करना है |

3.बैंक खाता क्रमांक तथा शाखा का नाम -

बहुत से शिक्षक या संस्था प्रमुख ऐसे हैं जिनका खाता क्रमांक गलत है या बैंक सम्बन्धी जानकारी जैसे खाता क्रमांक ,IFSC CODE सहीं हैं परन्तु शाखा का नाम गलत है |

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन शिक्षकों के बैंक सम्बन्धी जानकारी में त्रुटी है वे अपने DDO में आवेदन कर सकते हैं ,परन्तु यह कोई अथेंटिक तरीका नही है ,यदि बैंक सम्बन्धी जानकारी में त्रुटी है तो आपको cgnishtha002@gmail.com पर मेल करना है ,इसके लिए आपको अपने इमेल में जाकर समस्या को टाइप कर दिए गये इमेल आईडी में सेंड करना है , जिससे निष्ठा team द्वारा आपके जानकारी को अपडेट कर दिया जायेगा , फिर आप आवेदन सबमिट कर पाएंगे | 


ऑनलाइन आवेदन के लिए अभी समय शेष तो है ,परन्तु जिन शिक्षकों को आवेदन में समस्या हो रही है ,उनको इस आर्टिकल में बताये गये अनुसार शीघ्र ही अपनी समस्या मेल करना होगा | इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर जरुर करें क्योंकि ज्यादातर शिक्षक या संस्था प्रमुख ऑनलाइन आवेदन में हो रही तकनीकी समस्या के कारण परेशान हैं |

Post a Comment

7 Comments

  1. सर मुझे 18 मॉड्यूल का प्रमाण पत्र प्राप्त हो चुका प्रमाण पत्र में मेरे सरनेम yadaw लिखा है और डाटा प्रतिपूर्ति आवेदन में कर्मचारी कोड डाल कर जानकारी देखे पर क्लिक कर रहा हु तो उसमें मेरे सरनेम में yadav सो हो रहा है तो क्या में आवेंदन कर सकता हु नही बताने का कष्ट करगें

    ReplyDelete
    Replies
    1. यदि आपका कर्मचारी कोड सहीं है तो आप आवेदन कर सकती हैं

      Delete
  2. Sir , mai naya aur purana teacher code dal ne pr id galat bta rha h maine cgnishtha002@gmail.com m mail kr diya h kb tk reply aaega abhi tak nahi aaya hai btane ki kripa kren

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपको ईमेल करना पड़ेगा ,किसी आईडी पर मेल करना है आप 9 जुलाई के हमारे पोस्ट में देख सकते हैं

      Delete
  3. सर मुझे 18 माड्यूल का प्रमाण पत्र मिल चुका है प्रमाण पत्र में मेरे सरनेम में yadaw लिखा है और डाटा प्रतिपूर्ति आवेंदन में सरनेम मेंyadav लिखा सो हो रहा है तो क्या में आवेंदन कर सकता हु की नही

    ReplyDelete
  4. मैंने कई बार nishtha002@gmail.com में मेल किया है सर जी पर अभी तक कोई अपडेट या response नहीं मिला है

    ReplyDelete
  5. Cgchool.in me mera bank ac no.right hai lekin branch code aur ifsc no. Wrong hai jise online sudharen ka option nahi milne pr Mai 22.7.2021 ko BEO office me nishtha data pratipurti hetu apna bank branch name n IFSC code sudhrwane gya tha, lekin BEO office pathariya me mujhase kha gya ki website freeze hai aur usme kisi bhi prakar ka online sudhar nahi ho payega . Ye sunkar mai dukhi man se laut aaya.samajh me nahi aata ki online sudhar ka option nahi dekr ya website ka sudhar option freeze krke ye nishtha wale sabhi teacher's ko pareshan krne ka NAATAK kyon kr rehe hain?

    ReplyDelete