मोहल्ला क्लास के दौरान जहरीले जीव के काटने से छात्र की मौत

 बरसात के मौसम में मोहल्ला क्लास के आदेश से शिक्षकों को जिस अनहोनी का डर सता रहा था ,आखिरकार वो वो घटना घट ही गया | मोहल्ला क्लास के दौरान किसी जहरीले जीव के काटने से छात्र की मौत हो गई है , इस घटना से पुरे शिक्षक समुदाय में हडकंप मच गया है |

मामला राजनंदगाँव के अम्बागढ़ चौकी थाना क्षेत्र के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला खुर्सीटिकुल का है , प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षक प्रतिदिन की भांति छात्र -छात्रों का मोहल्ला क्लास ले रहे थे ,इस दौरान एनी बच्चों के साथ चन्द्रेश भी मोहल्ला क्लास में पढ़ रहा था ,तभी अचानक किसी जहरीले जीव ने उसे काट लिया और उसकी मौत हो गई |

मोहल्ला क्लास कब और किस स्थान पर चल रहा था ,इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नही मिली है , परन्तु इतना तो तय है कि उच्च कार्यालय से मोहल्ला क्लास के लिए आदेश जारी होने के बाद भी इस घटना के लिए शिक्षक को बली का बकरा बनाया जाएगा |

शिक्षक संगठनों द्वारा बरसात के मौसम में मोहल्ला क्लास का आदेश जारी नही करने कर चुके हैं अनुरोध -

इसे भी पढ़ें -वैक्सीनेशन सेंटर में चोरी ड्यूटी में लगे शिक्षकों से वसूली का आदेश 

बरसात के मौसम में मोहल्ला क्लास लगाने के आदेश बाद से ही इसका विरोध शिक्षक संगठनों द्वारा लगातार किया जा रहा है ,परन्तु उच्च कार्यालय का आदेश होने से मजबूरन ही मोहल्ला क्लास लगाया जा रहा है | ग्रामीण इलाकों में बरसात के कारण कई तरह के जीव -जन्तु अपने बिल से बाहर आ जाते हैं ,शाला से बाहर शिक्षक किसी पेंड के नीचे , किसी के घर के चबूतरे , खुले मौदान में मोहल्ला क्लास का संचालन कर रहे हैं ,जिससे कई तरह के अनहोनी का सम्भावना बनी रहती है |

जब मोहल्ला क्लास संचालन का आदेश जारी हुआ ,उस समय शाला परिसर में भी मोहल्ला क्लास संचालन का आदेश नही था ,जो शिक्षक शाला परिसर में मोहल्ला क्लास लगा रहे थे ,उन्हें बाकायदा नोटिस जारी किया गया था | शाला परिसर में जो शिक्षक मोहल्ला क्लास लगा रहे थे ,इस खबर से वो भी डर गये और  किसी दुसरे स्थान पर मोहल्ला क्लास लगाने लगे |

मोहल्ला क्लास नही लगाने पर वेतन रोकने से लेकर अनुशासनात्मक कार्यवाही तक का आदेश -

इसे भी पढ़ें -इस जिले के शिक्षकों ने किया एम्बुलेंस दान 

उच्च कार्यालय से जारी आदेश में शिक्षकों को रोटेशन में मोहल्ला क्लास लगाने की बात कही गई थी ,परन्तु स्थानीय कार्यालयों द्वारा इस आदेश के विपरीत सभी शिक्षकों को मोहल्ला क्लास लेने का आदेश जारी किया गया | जो शिक्षक अनहोनी के डर से मोहल्ला क्लास लेने में कतरा रहे थे ,उन्हें वेतन रोकने तथा अनुशासनात्मक कार्यवाही का नोटिस जारी किया गया |

वेतन रोके जाने तथा अनुशासनात्मक कार्यवाही के भय से शिक्षक बच्चों के लिए पर्याप्त स्थान नही होने के बाद भी शाला से दूर मोहल्ला क्लास लगा रहे हैं |

शाला खुलने का स्वागत -

इसे भी पढ़ें -MDM कुकिंग कास्ट की राशि अब सीधे बच्चों के अकाउंट में जमा होगा 

शिक्षक पिछले डेढ़ सालों से बच्चों को सहीं तरीके से पढ़ा नही पा रहे हैं , वतर्मान में बच्चों का शैक्षणिक स्तर काफी गिरावट आई है , शैक्षणिक स्तर में सुधार करना शिक्षकों के लिए बहुत बड़ी चुनौती है | चूँकि मोहल्ला क्लास के संचालन में कई तरह की परेशानी हो रही है ,इस लिए छत्तीसगढ़ शासन के शाला खोलने के निर्णय का पालकों तथा शिक्षक संगठनों ने स्वागत किया है | 


join our whatsapp groups:-




Post a Comment

0 Comments