mdm कुकिंग कास्ट की राशि अब सीधे बच्चों के अकाउंट में होगा जमा

स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ,उन्हें पोषक आहार प्रदान करने के उद्देश्य से लागू किये गये भारत सरकार के महत्वपूर्ण योजना मध्यान्ह भोजन योजना में अपडेट किया गया है ,जिसके अंतर्गत अब मध्यान्ह भोजन के कुकिंग कास्ट की राशि सीधे पात्र विद्यार्थियों के बैंक अकाउंट में जमा किया जायेगा |


कोरोना के कारण पिछले डेढ़ साल से स्कूलों के पट नही खुलें हैं , कोरोना की स्थिति में हो रहे सुधार को देखते हुए कुछ राज्यों में हाल ही में राज्य सरकार द्वारा स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया है ,परन्तु कोरोना की तीसरी लहर के सम्बन्ध में जो खबरें आ रही है ,उसकों देखते हुए लगता है कि शीघ्र ही स्कूल ,कालेज पुनः बंद करना पड़ेगा |

ज्यादातर राज्यों में अभी बच्चों के लिए स्कूल बंद रखा गया है तथा शाला खोलने को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है | चूँकि भारत सरकार के इस योजना का मुख्य उद्देश्य स्कूली बच्चों को पोषक आहार प्रदान करना है ,जोकि कोरोना के कारण सम्भव नही हो पा रहा है ,इस लिए राज्यों द्वारा बच्चों को मध्यान्ह भोजन योजना का सुखा राशन वितरण की व्यवस्था किया गया है | अब भारत सरकार इसमें बदलाव करने जा रहा है |


कोरोना काल में सूखा राशन का किया गया है वितरण -

यदि छत्तीसगढ़ की बात करें तो राज्य सरकार द्वारा कोरोना काल के कारण शाला बंद होने की अवधि का सूखा राशन वितरण हेतु समय -समय पर आदेश जारी किया जाता है ,जिसके आधार बच्चों को खाद्य सामग्री का वितरण किया जा है | अब तक 5 से 6 बार सुखा राशन का वितरण किया जा चूका है |

कुकिंग कास्ट की राशि अब सीधे बच्चों के बैंक अकाउंट में -

कुकिंग कास्ट की राशि अब सीधे बच्चों के बैंक अकाउंट में जमा होगा , इसके लिए भारत सरकार ,शिक्षा मंत्रालय ,स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता मिशन शास्त्री भवन नई दिल्ली द्वारा समस्त राज्य सरकारों को पत्र जारी कर दिया गया है ,तथा कुकिंग कास्ट की राशि सीधे विद्यार्थियों के बैंक अकाउंट में जमा हो ,इसके लिए आवश्यक निर्देश दिए गये हैं |


MDM से सम्बन्धित लोक शिक्षण संचालनालय का आदेश -

लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा समस्त कलेक्टर , समस्त जिला शिक्षा अधिकारी ,छत्तीसगढ़ को पत्र जारी कर दिया गया है | दिनांक 24.07.2021 को जारी पत्र के अनुसार भारत सरकार द्वारा वैश्विक महामारी के दौर में बच्चों के पोषक मूल्य के स्तर को बनाये रखने के लिए ग्रीष्मकाल 2021 में भी MDM कुकिंग कास्ट की राशि बच्चों के खाते में डायरेक्ट बेनिफिसरी ट्रांसफर के माध्यम से प्रदाय करने की स्वीकृत दी गई है |

अतः वित्तीय वर्ष 2021-22 में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8 तक के छात्र /छात्राओं की जानकारी मध्यान्ह भोजन योजना के पोर्टल में एंट्री कराई जानी है |


क्या -क्या करना होगा -

सभी छात्र/ छात्रों के पालकों के बैंक खातों की जानकारी स्कूलों को आदेश में संलग्न प्रपत्र में भरकर 31.07.2021 तक विकास खंड कार्यालय में जमा करना होगा |

विकास खंड शिक्षा अधिकारी के MDM लॉग इन से सभी पात्र छात्र -छात्राओं की जानकारी दिनांक 10 अगस्त 2021 तक MDM पोर्टल पर एंट्री किया जाना है |

आधार नम्बर ,बैंक अकाउंट एवं IFSC CODE की एंट्री करते समय पूर्ण सावधानी रखी जानी है |


जिन विद्यार्थियों का बैंक अकाउंट नम्बर नही है ,उनका क्या -

लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा विद्यार्थियों की जानकारी एंट्री सम्बन्धी जारी आदेश के अनुसार छात्र /छात्रों के बैंक अकाउंट की एंट्री MDM पोर्टल पर किया जाना है ,जिन विद्यार्थियों का बैंक अकाउंट नही है ,उनके पालकों के बैंक अकाउंट लिया जा सकता है |

Post a Comment

0 Comments