प्रदेश में स्कूल खुले कुछ ही दिन हुए हैं ,बच्चे नियमित शाला आना शुरू ही किये हैं कि प्रदेश के अगल -अलग जिलों से स्कूली बच्चों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर ने एक बार फिर से पालकों में डर पैदा कर दिया है | बच्चों के कोरोना संक्रमित होने के भय के कारण ज्यादातर अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं |
आलम यह है कि प्राथमिक ,पूर्व माध्यमिक ,हाई तथा हायर सेकेंडरी स्कूलों में अभी 35- से 40 प्रतिशत बच्चे ही उपस्थित हो रहे हैं वहीं निजी स्कूलों की बात करें तो स्थिति और भी खराब है ,प्राइवेट स्कूलों में 20-25 फीसदी बच्चे ही उपस्थित हो रहे हैं | प्रदेश में कई स्कूल ऐसे हैं जहाँ एक भी विद्यार्थी उपस्थित नही हो रहे हैं | कोरोना पॉजिटिव के केस होने तथा बच्चों के स्कूल नही आने के कारण प्रदेश के लगभग ढाई हजार स्कूलों में ताला लग चूका है |
ज्ञात हों कि राज्य सरकार द्वारा 20 जुलाई को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित कैबिनेट की बैठक में 2 अगस्त से कक्षा 10 वीं और 12 वीं के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया था ,जिसके आधार पर 2 अगस्त से स्कूल खुल चुके हैं और बच्चों को रोटेशन में स्कूल बुलाया जा रहा है , वहीं कक्षा 1 से 5 तथा 8 के विद्यार्थियों के लिए शाला खोलने का निर्णय पंचायत /वार्ड पार्षदों पर छोड़ दिया गया है |
पंचायत /वार्ड पार्षदों तथा पालकों के सहमती के आधार पर प्रदेश के सभी जिलों में ज्यादातर कक्षा 1 से 5 तथा 8 के स्कूल 2 अगस्त से ही खुल चुके हैं |
जशपुर ,रायपुर ,दुर्ग जिले में कोरोना के कारण कई स्कूल बंद -
स्कूली बच्चों तथा शिक्षकों का कोरोना पॉजिटिव होने कोरोना के भय के कारण राजधानी रायपुर ,जशपुर तथा दुर्ग सहित कई जिले में स्कूलों को बंद करना पड़ा है या पहले से बंद है | एकेले रायपुर में ही 886 प्रिवेट स्कूल तथा 14 00 से अधिक सरकारी है जहाँ 100 सरकारी स्कूल अभी तक खुल नही पाए हैं ,वहीं दुर्ग जिले में 36 स्कूल बंद है | इसके अवाला सरगुजा तथा कोरबा जिले में भी कई स्कूल बंद है |
बंद स्कूलों में ऑनलाइन क्लास का संचालन -
कोरोना के कारण बंद स्कूलों में शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन क्लास का सञ्चालन किया जा रहा है ,परन्तु समस्याएं पूर्ववत ही बना हुआ है ,क्योंकि कहीं बच्चों के पास एंड्राइड मोबाइल नही है तो कहीं नेट की समस्या है |
राज्य में बंद स्कूलों के आंकड़े -
यदि पुरे प्रदेश की बंद स्कूलों की बात करें तो लगभग ढाई हजार स्कूल बंद है | प्राइमरी स्कूल - कुल स्कूलों की संख्या -16393, बंद स्कूलों की संख्या -1500, शिक्षकों की संख्या - 94565 , कुल विद्यार्थियों की संख्या -2651484 , मिडिल स्कूल -कुल स्कूलों की संख्या -16393, बंद स्कूलों की संख्या -796, शिक्षकों की संख्या - 78702 , कुल विद्यार्थियों की संख्या -1481381,
हाई स्कूल -कुल स्कूलों की संख्या -2726, बंद स्कूलों की संख्या -205, शिक्षकों की संख्या - 21358 , कुल विद्यार्थियों की संख्या -43808 , हायर सेकेंडरी -कुल स्कूलों की संख्या -4469, बंद स्कूलों की संख्या -87, शिक्षकों की संख्या - 74170 , कुल विद्यार्थियों की संख्या -600530 |
0 Comments