नियमित किये जायेंगे राज्य के संविदा ,अनियमित ,दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी

 संविदा ,नियमित ,दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर ,नियमित होंगे राज्य के संविदा ,अनियमित ,दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी | मुख्यमंत्री ने विधानसभा में पूछे गये सवाल के जवाब में लिखित जवाब में कहा है कि राज्य के संविदा ,अनियमित ,दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों का नियमितीकरण किया जायेगा ,इसके लिए प्रक्रिया चल रही है |




दरअसल विधानसभा में विधायक विद्यारतन भसीन ने मुख्यमंत्री से तारांकन प्रश्न किया था ,जिसमे पूछा गया था कि जनघोषणा पत्र 2018 के अनुसार क्या राज्य सरकार संविदा ,अनियमित ,दैनिक वेतनभोगी व मानदेय कर्मचारियों को नियमित करेगी ? यदि हाँ तो इसके लिए अभी तक क्या कार्यवाही की गई है ?

उक्त प्रश्न के लिखित जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा है कि अनियमित ,संविदा एवं दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को रिक्त पद पर नियमितीकरण की कार्यवाही की जाएगी | मुख्यमंत्री द्वारा दिए गये जवाब में इस बात का स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि संविदा ,अनियमित ,दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों में किसी की भी छटनी नही की जाएगी |

जनघोषणा पत्र में नियमितीकरण का है उल्लेख -

संविदा ,अनियमित ,दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को 2018 के जनघोषणा पत्र में नियमित किये जाने की बात कही गई है | सरकार द्वारा भी विधानसभा में पूछे गये सवाल के पहले ही कई बार संविदा ,अनियमित ,दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को जनघोषणा पत्र में किये गए वादे के अनुसार नियमित किये जाने की बात को स्वीकार किया जा चूका है |

नियमित किये जायेंगे संविदा ,नियमित ,दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी -

विधानसभा में विधायक विद्यारतन भसीन के द्वारा संविदा ,अनियमित ,दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों नियमित किये जाने के सम्बन्ध में पूछे गये सवाल के जवाब में मुख्यंत्री ने कहा है कि राज्य के संविदा ,अनियमित ,दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को नियमित करने की कार्यवाही की जायेगी ,परन्तु यह स्पष्ट नही है कि नियमित करने की कार्यवाही कब तक पूर्ण होगी |

नियमितीकरण हेतु की गई है समिति का गठन -

मुख्यमंत्री द्वारा संविदा ,अनियमित ,दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को नियमित करने के सम्बन्ध में पूछे गये सवाब के जवाब में कहा है कि संविदा ,अनियमित ,दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को रिक्त पद पर नियमितीकरण के लिए प्रमुख सचिव ,वाणिज्य एवं उद्योग तथा सार्वजानिक उपक्रम विभाग की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है ,कार्यवाही प्रक्रियाधीन है |


रिक्त पदों पर नियमितीकरण के लिए नही होगी छटनी -

मुख्यमंत्री जी द्वारा विधायक विद्यारतन भसीन द्वारा किये गये तारांकन प्रश्न के जवाब में स्पष्ट कहा गया है कि संविदा ,अनियमित ,दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के रिक्त पदों पर नियमितीकरण में किसी की भी छटनी नही की जाएगी |

Post a Comment

1 Comments