रायपुर - दिनांक 03.09.2021 को लम्बित महंगाई भत्ते की मांग को लेकर कर्मचारी संगठनों का धरना प्रदर्शन प्रस्तावित है ,वहीं दिनांक 09.09.2021 जीत पर्व का अवकाश है , जिसे ध्यान में रखते हुए कार्यालय, जिला परियोजना समग्र शिक्षा द्वारा बेसलाइन आकलन की तिथि में आंशिक संशोधन का आदेश जारी किया गया है।
कार्यालय जिला परियोजना समग्र शिक्षा कलेक्टोरेट परिसर रायपुर द्वारा दिनांक 31.09.2021 को बेसलाइन आकलन के समय-सारणी में किए गए संशोधन के संबंध में सर्व विकास खंड शिक्षा अधिकारी जिला रायपुर और सर्व विकासखंड स्त्रोत समन्वयक समग्र शिक्षा जिला रायपुर को पत्र जारी कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें - छात्रवृत्ति 2021-22 लिए जारी हुआ विस्तृत दिशा निर्देश
दरअसल रायपुर जिले में बेसलाइन आंकलन हेतु पूर्व में जारी समय-सारणी के अनुसार दिनांक 03.09. 2021 को गणित विषय तथा दिनांक 09.09.2021 को विज्ञान विषय का आकलन हेतु तिथि निर्धारित किया गया था, परन्तु महंगाई भत्ते की मांग को लेकर कर्मचारी संगठनों द्वारा दिनांक 03.09.2021 को एक दिवसीय धरना आंदोलन प्रस्तावित है,जिसके कारण सभी शिक्षक सामूहिक अवकाश में रहेंगे , वहीं दिनांक 09.09. 2021 को हड़तालिक( तीज पर्व) के कारण अवकाश है।
इसे भी पढ़ें- प्राथमिक शिक्षकों के लिए निष्ठा 3.0 के लिए पंजीयन 1 सितम्बर से
दिनांक 03.09.2021को निर्धारित आकलन के लिये संशोधित तिथि-
रायपुर जिले में बेसलाइन आकलन हेतु निर्धारित समय-सारणी के अनुसार दिनांक 03.09 2021 को प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक शालाओं में गणित विषय का आकलन 50 -50% बच्चों के साथ दो पालियों में संपन्न कराने का आदेश जारी किया गया था , जिसमें संशोधन करते हुए दिनांक 03.09. 2021 के स्थान पर गणित विषय का आकलन दिनांक 04.09.2021 को दो पालियों में कराने का आदेश जारी किया गया है।
दिनांक 09.09.2021 को निर्धारित आकलन के लिए संशोधित तिथि-
कार्यालय जिला परियोजना समग्र शिक्षा कलेक्टोरेट परिसर रायपुर द्वारा बेसलाइन आकलन हेतु दिनांक 09.09.2021 को उच्च प्राथमिक शालाओं में विज्ञान विषय का आकलन किए जाने का आदेश जारी किया गया था, चूंकि दिनांक 09.09.2021 को तीज पर्व का अवकाश है ,इस लिए विज्ञान विषय के आकलन तिथि में संशोधन करते हुए दिनांक 08.09. 2021 को दो पालियों में 50-50% बच्चों के साथ संपन्न कराने का आदेश जारी किया गया है।
👉आदेश का पीडीऍफ़ डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें 👇
अन्य विषयों के लिए ये है निर्देश -
कार्यालय जिला परियोजना समग्र शिक्षा रायपुर द्वारा जारी संशोधित आदेश में इस बात का स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि उक्त दोनों विषयों को छोड़कर अन्य सभी विषयों का बेसलाइन आकलन पूर्व निर्धारित समय-सारणी के अनुसार ही संपन्न कराना होगा।
0 Comments