12 वीं पास विद्यार्थियों के केन्द्रीय छात्रवृत्ति प्राप्त करने का सुनहरा अवसर.........तीन साल तक प्रतिवर्ष 10 -10 हजार करके कुल 30000 रूपये मिलेंगे

 रायपुर - छत्तीसगढ़ के 12वीं पास विद्यार्थियों के लिए केंद्रीय छात्रवृत्ति प्राप्त करने का सुनहरा अवसर है ,इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है ,यदि आप भी 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं और किसी महाविद्यालय या विश्वविद्यालय में अध्यापन कर रहे हैं तो आपको इस पूरी जानकारी को ध्यान से जरूर पढ़ना चाहिए।


 

आज हम आपको जिस योजना के बारे में बताने जा रहे हैं ,उस योजना से आप भी 3 सालों तक प्रति वर्ष ₹10000- रूपये की छात्रवृत्ति प्राप्त  कर सकते हैं इस प्रकार कुल 3 वर्षों में ₹30000 की राशि आप छात्रवृत्ति के रूप में प्राप्त कर सकते हैं।  उस योजना का नाम है केंद्रीय क्षेत्रीय छात्रवृत्ति योजना

 केंद्रीय क्षेत्रीय छात्रवृत्ति योजना क्या है-

 केंद्रीय क्षेत्रीय छात्रवृत्ति योजना मानव संसाधन विकास मंत्रालय उच्च शिक्षा विभाग द्वारा वर्ष 2008 -09 से कालेज एवं विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए संचालित एक ऐसी छात्रवृत्ति योजना है जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष ₹10000 रुपये तीन वर्षों तक ,इस प्रकार कुल ₹30000 रुपये  छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान की जाती है।  यह योजना वर्ष 2015 से ऑनलाइन राष्ट्रीय e- छात्रवृत्ति पोर्टल के द्वारा किया जा रहा है ।

वर्ष 2022 के लिए छत्तीसगढ़ का कोटा -

प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2022 में केंद्रीय क्षेत्रीय छात्रवृत्ति (NSP) के लिए छत्तीसगढ़ से 1387 विद्यार्थियों का चयन होना है , जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है |

 केंद्रीय क्षेत्रीय छात्रवृत्ति योजना के लिए पात्रता-

 इस योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के ऐसे विद्यार्थी जो मानविकी/विज्ञान/वाणिज्य विषय में 12 वीं उत्तीर्ण है तथा 12वीं में विद्यार्थी का प्राप्तांक 80 प्रतिशत या उससे अधिक है , इसके साथ-साथ पालक की समस्त स्रोतों से वार्षिक आय ₹800000 (आठ लाख ) या उससे कम है तथा वे महाविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रम में अध्ययन कर रहे हैं , ऐसे विद्यार्थी केंद्रीय क्षेत्रीय छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यहाँ ध्यान देने योग्य बात यह है कि नवीन आवेदन वर्ष 2022 में 12 वीं पास विद्यार्थी ही कर सकते हैं | बाकि वर्ष 2016 से 2021 के विद्यार्थी नवीनीकरण आवेदन ही कर सकते हैं |

 आवेदन कब और कैसे करें-

 छत्तीसगढ़ के जो भी विद्यार्थी उक्त पात्रता को पूर्ण करते हैं ,वे दिनांक -16 अगस्त 2021 से राष्ट्रीय e-छात्रवृत्ति पोर्टल www.scholarships.gov.in  में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

नवीन तथा नवीनीकरण आवेदन-

वर्ष 2022 के लिए नवीन एवं 2016, 2017, 2018 ,2019 ,2020 ,2021 नवीनीकरण दोनों ही तरह के विद्यार्थियों के लिए आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि 16 अगस्त 2022 ही है।

 अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर करें संपर्क-

 यदि आपको केंद्रीय क्षेत्रीय छात्रवृत्ति (NSP)से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी की आवश्यकता है , तो आप छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं ,क्योंकि माध्यमिक शिक्षा मंडल के वेबसाइट पर राष्ट्रिय क्षेत्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल का लिंक दिया गया है ? या सीधे  NSP के हेल्पलाइन नंबर 0120-6 619540 पर संपर्क कर सकते हैं।

👉प्रेस विज्ञप्ति का पीडीऍफ़ यहाँ से डाउनलोड करें 👈

 ऑनलाइन आवेदन का वेरिफिकेशन-

 छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सबसे पहले प्राप्त आवेदनों का प्रतिदिन महाविद्यालय स्तर पर ऑनलाइन वेरिफिकेशन किया जाना है , उसके उपरांत संबंधित महाविद्यालय द्वारा माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर को आवेदन को अग्रेषित किया जाएगा उसके पश्चात मंडल द्वारा प्राप्त आवेदनों का ऑनलाइन वेरिफिकेशन किया जाएगा |

Post a Comment

1 Comments