Nishtha 3.0 प्राथमिक शाला के समस्त शिक्षकों ,प्रधान पाठकों को पंजीयन तथा कोर्स पूर्ण करना अनिवार्य

 हेलो फ्रेंड्स ,एक बार फिर से आपका अपना जाना  पहचाना वेबसाइट शिक्षक एलबी news.com पर स्वागत है , आज हम आपको प्राथमिक शिक्षकों के लिए आयोजित होने वाले दीक्षा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन निष्ठा प्रशिक्षण से जुड़ी जानकारी साझा करने  जा रहे हैं।

राज्य शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद छत्तीसगढ़, शंकर नगर रायपुर द्वारा दिनांक 23.08.2021 को जारी आदेश के अनुसार समस्त प्राथमिक शिक्षकों एवं प्रधान पाठकों का क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण आयोजित किया जाना है। उक्त प्रशिक्षण में पंजीयन सुनिश्चित करने हेतु समस्त जिला शिक्षा अधिकारी, समस्त प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान एवं समस्त मिशन सामान्य को पत्र जारी कर दिया गया है। 

इस प्रशिक्षण को निष्ठा 3.0 का नाम दिया गया है। जैसा कि आप सभी को विदित है ,इससे पूर्व प्राथमिक शिक्षकों प्रधान पाठकों ,संकुल समन्वयकों, बीआरसीसी तथा जिला प्रशिक्षण संस्थान के समस्त स्टाफ के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण आयोजित किया गया था। जिसे निष्ठा 1.0 का नाम दिया गया था ,इसके पश्चात हायर सेकेंडरी स्कूलों के समस्त शिक्षकों के लिए  निष्ठा 2.0 आयोजित किया गया है। जिसके लिए प्रथम तीन मॉड्यूल का ऑनलाइन प्रशिक्षण शुरू हो चुका है।

 अब पुनः प्राथमिक शिक्षकों के लिए निष्ठा 3.0 का क्रियान्वयन किया जाना है। जिसके लिए पंजीयन की प्रक्रिया सितम्बर 2021 से किया जाना है |निष्ठा 3.0 सितम्बर 2021 से फरवरी 2022 तक आयोजित होना होना ,जिसमे कुल 12 माड्यूल होंगे | 

 निष्ठा 1.0 का प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले शिक्षकों को भी कोर्स करना अनिवार्य-

 राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद रायपुर द्वारा जारी आदेश के अनुसार जो शिक्षक पिछले सत्र अर्थात 2020-2021 में निष्ठा 1.0 से संबंधित ऑनलाइन कोर्स किए हैं उन्हें भी वर्तमान सत्र में उक्त कोर्स को करना अनिवार्य है।

 निष्ठा 3.0 कोर्स में पंजीयन हेतु पुराने ऐप को करना होगा,uninstall-

 निष्ठा 3.0 कोर्स ऑनलाइन किया जाना है, जिसके लिए पंजीयन भी ऑनलाइन होना है इसलिए दीक्षा पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन करने हेतु पुराने एप अनइनस्टॉल कर पुनः नया वर्जन 4.0 या उससे अधिक को इंस्टॉल करना होगा।

 जिला मिशन समन्वयक और जिला शिक्षा अधिकारी को पंजीयन की जवाबदारी-

 निष्ठा 3.0 कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने वाले समस्त शिक्षकों एवं प्रधान पाठकों का होना है ,इसलिए समस्त जिला शिक्षा अधिकारी एवं मिशन समन्वयक को 3.0 के लिए पंजीयन तथा कोर्स पूर्ण कराने की जवाबदारी दी गई है। इस इस कार्यक्रम के लिए समस्त जिला मिशन समन्वयक को कार्यरत जिला का नोडल अधिकारी बनाया गया है।

 कोर्स से संबंधित जानकारी

 दीक्षा पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन होने पर  प्रत्येक मॉड्यूल का link प्राप्त होगा।

 इस कोर्स के लिए एनसीईआरटी द्वारा 12 मॉडल बनाया गया है प्रत्येक माड्यूल 3 से 4 घंटे में पूर्ण होगी।

 प्रत्येक शिक्षकों को माह में 2 माड्यूल पूर्ण करना होगा प्रत्येक मॉड्यूल को पूर्ण करने के लिए तीन अवसर मिलेंगे ।

प्रत्येक मॉड्यूल में 70% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने पर ही ऑनलाइन ई सर्टिफिकेट प्राप्त होगा।

सभी 12 मॉड्यूल को सितंबर 2021 से फरवरी 2022 तक पूर्ण करना होगा। अर्थात प्रत्येक माह दो माड्यूल पूर्ण करना होगा। माह सितंबर 2021 में माड्यूल 1 और 2, अक्टूबर 2021 में माड्यूल 3 और 4 , नवंबर 2021 में माड्यूल 5 और 6 ,दिसंबर 2021 में मॉडल 7 और 8 जनवरी 2022 में माड्यूल 9 और 10 फरवरी 2022 में मॉडल 11 और 12 .

👉आदेश का पीडीऍफ़ यहाँ से डाउनलोड करें 👈

लॉगइन हेतु अलग से आईडी पासवर्ड बनाने की आवश्यकता नहीं-

अभी तक जो जानकारी मिल रही है ,उसके अनुसार जिन शिक्षकों ने निष्ठा 1.0 का प्रशिक्षण पूर्ण किए हैं, उन्हें निष्ठा 3.0 का प्रशिक्षण लेने के लिए अलग से आईडी पासवर्ड बनाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी| पूर्व में जो आईडी पासवर्ड बनाया गया है ,उसी के आधार पर आप लॉग इन हो सकते हैं | बस आपको दीक्षा ऐप को uninstall करना है  न्यू वर्जन 4.0 या उससे से अधिक का दीक्षा ऐप डाउनलोड करना होगा।

Post a Comment

0 Comments