विद्यार्थियों का बेसलाइन ,मिडलाइन ,एंडलाइन आकलन तथा इकाई मूल्यांकन हेतु जारी हुआ विस्तृत दिशा- निर्देश

 कोरोना महामारी के दुष्प्रभाव के कारण पिछले 2 सालों से बच्चों के लिए शाला संचालन संभव नहीं हो पाया है । चूंकि वर्तमान में प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति में लगातार सुधार हो रही है इसलिए शासन द्वारा 2 अगस्त से कक्षा 10वीं और 12वीं को खोलने का निर्णय लिया गया है साथ ही कक्षा एक से पांच कक्षा आठवीं के बच्चों के लिए  शाला खोलने हेतु निर्णय लेने का अधिकार  ग्राम पंचायतों तथा वार्ड पार्षद ऊपर छोड़ दिया गया है ।



 इस प्रकार  कक्षा छठवीं , सातवीं , नवमी और ग्यारहवीं के बच्चों को छोड़कर शेष कक्षाओं के लिए स्कूल 2 अगस्त से खुल चुकी है।चूंकि पिछले 2 सालों से स्कूलों में पढ़ाई संभव नहीं हो पाया है इसके बावजूद भी राज्य शासन द्वारा  सीखने-सिखाने के वैकल्पिक और परिवेश अनुरूप तरीके अपनाए गए।  पढ़ई तुंहर द्वार ,पढ़ई तुहर पारा , बुलटू के बोल, लाउडस्पीकर ,ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से शिक्षकों और समुदायों को बच्चों की शिक्षा से जुड़े रखा और अध्यापन कार्य की निरंतरता बनी रही।

इन तमाम प्रयासों से बच्चों के सीखने पर क्या प्रभाव पड़ा ,उन्होंने कितना सीखा और सीखने में कहां कठिनाई हैं यह जानने के लिए आकलन किया जाना जरूरी है | ताकि यह सुनिश्चित हो पायेगा कि बच्चे ने अब तक कितना सीखा और वर्तमान में उसका शैक्षिक स्तर किस कक्षा के अनुरूप है ?

3 आकलन और 5 इकाई मूल्यांकन लेने का आदेश-

छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन ,नया रायपुर ,अटल नगर द्वारा समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में पत्र प्रेषित कर दिया गया है । सत्र 2021-22 में  बच्चों के सीखने सिखाने की प्रक्रिया का समुचित रूप से आकलन किया जाना है इस हेतु कक्षावार, विषयवार 3 आकलन ( बेसलाइन मिडलाइन एन्डलाइन) एवं 5 इकाई मूल्यांकन किया जाना है। आकलन के उपरांत बच्चों की उत्तर पुस्तिकाओं का संधारण विद्यालय स्तर पर किया जाएगा जिसका राज्य स्तरीय अधिकारियों के द्वारा समय-समय पर अवलोकन/ परीक्षण किया जाएगा।

आकलन प्रकिया -

➤ सत्र 2020 21 22 में कक्षा 1 से 8 तक के समस्त विद्यार्थियों का विषय वार कक्षा वार आकलन किया जाना है |

 आकलन के अतिरिक्त विद्यार्थियों का इनकार मूल्यांकन भी किया जाना है |

 ➤ इस तरह पूरे सत्र में 3 आकलन एवं पांचवी का मूल्यांकन किया जाना है|

 ➤ बेसलाइन आकलन कक्षा 12 विषय वार निर्मित सेतु पाठ्यक्रम पर आधारित होगा |

 मिडलाइन आकलन कक्षा 12 विषय वार पाठ्यक्रम के साथ प्रतिशत भाग से होगा |

 ➤ एंड लाइन आकलन पाठ्यक्रम कैसे 40% भाग से होगा |

अंकों का विभाजन -



इकाई मूल्यांकन -

➤ पूरे सत्र में 5 इकाई मूल्यांकन किया जाना है |

➤  इकाई मूल्यांकन विषयवार ,कक्षावार 10-10 अंकों का होगा |

 ➤ जिस माह में बेसलाइन मिडलाइन और एंडलाइन आकलन होगा उस माह में इकाई मूल्यांकन नहीं होगा |

 ➤ इकाई मूल्यांकन शिक्षक स्वयं अपने स्तर पर गतिविधि /प्रोजेक्टर वर्क/ समूह कार्य /प्रदत्त कार्य/ गृह कार्य/ सर्वे कार्य आदि के आधार पर ले सकते हैं |

 ➤इकाई मूल्यांकन के अंकों तथा दिए गए कार्यों का संधारण विद्यालय स्तर पर किया जाएगा |

आकलन हेतु प्रश्न पत्र निर्माण  -

 ➤ कक्षा पहली के प्रश्न पत्र में कोई खड़ नहीं होगा |

 ➤ कक्षा 2 के प्रश्न पत्र में अ और ब केवल दो ही खंड होंगे |

  ➤ कक्षा 3 से 8 तक के प्रत्येक विषय में तीन खंड अ, ब एवं स होंगे |

 ➤ प्रत्येक विषय के प्रश्नपत्र में कुल प्रश्नों की संख्या 17 होगी |

 ➤ प्रत्येक कक्षा के प्रत्येक विषय में एक प्रश्न पत्र बनाया जाएगा जिसमें 3 खण्ड होंगे ।खण्ड अ में 30 अंक ,खण्ड ब में  12 अंक तथा खंड स में 8 अंक निर्धारित है। |

 ➤बेसलाइन आकलन खंड अ ऐसे ही किया जाएगा यदि विद्यार्थी खांड अ में 33% से कम अंक प्राप्त करता है तो खंड ब एवं खंड स से विद्यार्थियों का कक्षा स्तर निर्धारित किया जाएगा।

👉अधिक जानकारी हेतु आदेश का पीडीऍफ़ डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें 👈

ग्रेड -

 ग्रेट निर्धारण को लेकर भी इस बार बड़ा बदलाव किया गया है इस बार विधायक जी को ग्रेड E से लेकर A प्लस तक का ग्रेड दिया जाना है। प्राप्तांकों का प्रतिशत यदि 33 से नीचे जाता है तो विद्यार्थी E ग्रेड तथा वही 91 से 100 के बीच में A+ का ग्रेड दिया जाएगा

join our whatsapp groups:-




Post a Comment

0 Comments