इस जिले में समयमान वेतनमान का प्रस्ताव भेजने आदेश जारी हुआ

समयमान वेतनमान को लेकर एक बार फिर से आदेश जारी हुआ है। इस बार मामला थोड़ा आगे बढ़ा है | जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा समयमान वेतनमान का प्रस्ताव भेजने का आदेश जारी किया गया है ,इस आदेश में समय सीमा का विशेष ध्यान रखने को कहा है ,उम्मीद है इस बार कर्मचारियों को समयमान वेतनमान का लाभ मिल पायेगा |


 लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ द्वारा दिनांक 23.06.2021को समस्त संयुक्त संचालक शिक्षा सम्भाग  तथा समस्त जिला शिक्षा अधिकारी छत्तीसगढ़ को पत्र कर शिक्षक एलबी संवर्ग को वेटेज एवं समयमान वेतनमान के आधार पर वेतन भुगतान किये जाने को कहा गया है , तब से समयमान वेतनमान को लेकर अलग -अलग जिलों में लगातार आदेश प्रसारित हो रहा है ,परन्तु अभी तक किसी भी जिले में समयमान वेतनमान का आदेश जारी नही हो सका है | 

लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ द्वारा समयमान वेतनमान के सम्बन्ध में जारी संशोधित आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि यदि नियम में प्रावधान हो तो ही समयमान वेतनमान का लाभ दिया जाय ,शायद इसी कारण से किसी भी जिले में अब तक समयमान वेतनमान का आदेश जारी नही किया जा सका है |

लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ द्वारा समयमान वेतनमान के सम्बन्ध में आदेश जारी होने के बाद नारायणपुर ,दुर्ग ,राजनंदगांव ,महासमुद ,कोरबा जिले में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा नियमानुसार समयमान वेतनमान जारी करने का आदेश जारी किया गया था ,परन्तु किसी भी जिले में अब तक प्रस्ताव तैयार नही हो सका है |

इस जिले में जारी हुआ समयमान वेतनमान का प्रस्ताव भेजने का आदेश -

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय कोंडागाँव ,जिला -कोंडागांव द्वारा दिनांक 07.08.2021 को जिले समस्त विकास खंड शिक्षा अधिकारी ,समस्त प्राचार्यों को आदेश जारी कर समयमान वेतनमान का प्रस्ताव भेजने को कहा गया है | जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय कोंडागांव से जारी आदेश में अनुसार जिले के शिक्षक संवर्ग /लिपिक वर्गी /चतुर्थ श्रेणी के  कर्मचारियों को देय समयमान वेतनमान प्रकरणों का शतप्रतिशत निराकरण किया जाना है |


इस तिथि तक प्रस्ताव करना होगा प्रस्तुत -

इस आदेश में कहा गया है कि जिले के सभी विकास खंड कार्यालय /संस्था में प्रथम ,द्वितीय ,तृतीय समयमान हेतु पात्रता रखने वाले शिक्षक संवर्ग /लिपिक वर्गी /चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों का प्रस्ताव 12.08.2021 तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें |



समयमान वेतनमान को लेकर एक बार फिर से हलचल तेज -

जिला शिक्षा अधिकारी कोंडागांव द्वारा समयमान वेतनमान प्रस्ताव हेतु जारी आदेश से एक बार फिर से पुरे प्रदेश में पात्र -अपात्र को लेकर हलचल तेज हो गया है | वहीं ज्यादातर कर्मचारियों को लगता है कि हर बार की तरह इस बार भी समयमान वेतनमान का मामला उलझ कर रह जायेगा | 

Post a Comment

0 Comments