पिछले डेढ़ साल से बंद स्कूलों के पट आज खुलेंगे........स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना होगा चैलेंजिंग

प्रदेश में शाला खोलने को लेकर चल रहे ऊहापोह के बीच राज्य शासन ने बच्चों के लिए शाला खोलने की अनुमति दे दी है , इस प्रकार कोरोना महामारी के कारण पिछले डेढ़ साल से बंद स्कूल 2 अगस्त यानी आज से खुलने जा रहे हैं । शाला खुलने से बच्चों तथा पालकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है, वहीँ शाला में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना चैलेंजिंग साबित होने वाला है |

हालाँकि राज्य सरकार द्वारा बीच की कुछ कक्षाओं को अब भी बंद रखने का निर्णय लिया गया है ,इन कक्षाओं के लिए पूर्व में जारी आदेश के अनुसार ऑनलाइन तथा ऑफलाइन क्लास यथावत जारी रहेंगे | वहीं जिन कक्षाओं को खोलने की अनुमति दी गई उसमें भी 50-50 प्रतिशत बच्चों को अल्टरनेट डे में बुलाया जाना है |


प्राथमिक कक्षाओं में प्रतिदिन 50-50 प्रतिशत बच्चों के लिए मध्यान्ह भोजन भी बनाया जायेगा ,तथा शेष दिवसों का सूखा राशन खाद्य सुरक्षा भत्ता के रूप में दिया जायेगा , इसके लिए आवश्यक तैयारी हेतु राज्य कार्यालय द्वारा पृथक से आदेश जारी किया गया है | खाना बनाते समय , बच्चों को मध्यान्ह भोजन के लिए बैठाते समय ,मध्यान्ह भोजन वितरित करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा |


कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं की कक्षाएं आज से शुरू होंगे -

20 जुलाई 2021 को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित केबिनेट की बैठक में राज्य शासन द्वारा कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं की कक्षाएं 2 अगस्त से शुरू करने का निर्णय लिया गया था |केबिनेट में लिए गये निर्णय के आधार पर आज से स्कूल खुलने जा रहा है | कक्षाओं का संचालन 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ किया जाना है | बच्चों की उपस्थिति हेतु पालकों का सहमती अनिवार्य किया गया है अर्थात विद्यार्थियों को उपस्थिति हेतु बाध्य नही किया जा सकता ,पालकों के सहमती के आधार पर विद्यार्थी शाला आ सकते हैं |

शाला में सेनेटाईजर ,मास्क ,हैण्डवाश जैसे कोरोना के रोकथाम हेतु आवश्यक सामग्री की उपलब्धता अनिवार्य किया गया है | वहीं सर्दी ,खासी ,बुखार से पीड़ित बच्चों ,शिक्षकों तथा रसोइयों को शाला आने पर प्रतिबन्ध रहेगा |


कक्षा 1 से 5 तथा 8 के विद्यार्थियों के लिए इस आधार पर आज से खुलेंगे स्कूल -

कक्षा 1 से 5 तथा 8 के विद्यार्थियों के लिए भी आज से स्कूल खुलने जा रहा है ,परन्तु आज उस ग्रामपंचायत /शहरी क्षेत्रों में उस वार्ड का स्कूल खुलेगा ,जहाँ कोविड के एक भी प्रकरण नहीं है या पिछले 7 दिनों में कोरोना का केस 1 प्रतिशत है तथा ग्राम पंचायतें पालकों के परामर्श से स्कूलों के संचालन का निर्णय लिए हैं । इसी प्रकार शहरी क्षेत्रों में स्कूलों के संचालन के संबंध में स्थानीय पार्षद एवं पालकों की सहमति से शाला खोलने का निर्णय लिया गया है |

इन कक्षाओं के बच्चों के लिए बंद रहेंगे स्कूल -

30 जुलाई 2021 को छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार कक्षा 6,7,9 और 11 वीं के विद्यार्थियों के लिए शाला खोलने की अनुमति नही दी गई है | प्रदेश में लगातार कोरोना का केस कम होते जा रहा है ,जिसे देखते हुए बाद में इस सम्बन्ध निर्णय लिया जा सकता है | फ़िलहाल इन कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन तथा मोहल्ला क्लास के माध्यम से पढ़ाई जारी रखना होगा |


स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना होगा टेढ़ी खीर साबित -

स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना शिक्षकों के लिए टेढ़ी खीर साबित होने वाला है ,क्योंकि बच्चे बहुत लम्बे समय के बाद स्कूल आ रहे हैं ,इस लिए उनके बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखना किसी चैलेन्ज से कम नही होगा | शाला भवन के अंदर बच्चों को बैठाते समय सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन तो किया जा सकता है ,परन्तु शाला भवन के बाहर बच्चों को एक दुसरे से दुरी बनाकर रखने के लिए कितना हद तक सफल हो पाते हैं ,यह तो आने वाले समय में पता चलेगा |

Post a Comment

0 Comments